Rohit Sharma: अफगानिस्तान के खिलाफ 8 विकेट से जीत के बाद वर्ल्ड कप में भारत की अगली चुनौती अपने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ है. आपको बता दें कि 14 अक्टूबर को भारत और पाकिस्तान के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में बहुप्रतीक्षित मैच खेला जाएगा. इस मैच में रोहित शर्मा (Rohit Sharma)की कप्तानी वाली टीम को बाबर आजम के एक खिलाड़ी के लिए खास प्लान बनाना होगा. वरना ये खिलाड़ी टीम इंडिया के लिए मुसीबत बन सकता है. आइए आपको बताते हैं कौन है ये खिलाड़ी?
Rohit Sharma कि टीम को इस खिलाड़ी से संभलने की जरूरत
भारतीय टीम का 14 अक्टूबर को अहमदाबाद में पाकिस्तान के खिलाफ बड़ा मुकाबला होगा. इससे पहले भी पाकिस्तान के एक बल्लेबाज ने वर्ल्ड कप में ऐतिहासिक पारी खेलकर सभी को हैरान कर दिया है. दरअसल, 23 साल के ओपनर अब्दुल्ला शफीक ने श्रीलंका में अपनी शानदार पारी से सभी को हैरान कर दिया है. वे
उन्होंने महज 97 गेंदों का सामना करते हुए शानदार अंदाज में शतक जड़ा. पाकिस्तान के इस युवा खिलाड़ी ने श्रीलंका के खिलाफ ऐसी पारी खेलकर सभी को अपना फैन बना लिया है. आपको बता दें कि अब्दुल्ला शफीक ने यह पारी भारत के खिलाफ मैच से पहले खेली है. ऐसे में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की टीम को इस खिलाड़ी को कम नहीं आंकना चाहिए.
अब्दुल्ला शफीक ने 103 गेंद खेलकर 112 रन बनाए
आपको बता दें कि ऐसा इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि श्रीलंका के खिलाफ मैच में पाकिस्तान की टीम मुश्किल में थी. बाबर आजम समेत दो बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके थे. ऐसे में अब्दुल्ला ने शफीक रिजवान के साथ पारी को आगे बढ़ाया और पूरी दुनिया ने देखा कि उन्होंने कितना बेहतरीन शतक लगाया.
ऐसे में भारत के खिलाफ मैच से पहले अब्दुल्ला की ये पारी रोहित शर्मा (Rohit Sharma)एंड कंपनी के लिए चेतावनी है. अहमदाबाद में होने वाले हाईवोल्टेज मैच में ये पाकिस्तानी बल्लेबाज तबाही मचा सकता है. श्रीलंका के खिलाफ शफीक ने 103 गेंद खेलकर 112 रन बनाए और पाकिस्तान टीम के लिए जीत की नींव रखी. इस पारी में उन्होंने 10 चौके और 3 छक्के लगाए.
शफीक भी बन सकते हैं मुसीबत
ऐसे में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) एंड कंपनी सिर्फ बाबर-रिजवान के बारे में नहीं सोच सकती. उन्हें भी इस खतरनाक बल्लेबाज से सावधान रहने की जरूरत है. शफीक के अंतरराष्ट्रीय करियर पर नजर डालें तो उन्होंने 21 अगस्त 2022 को नीदरलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ वनडे डेब्यू किया था. उन्होंने 5 वनडे मैचों में 80 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट से 150 से ज्यादा रन बनाए हैं. यह उनका पहला शतक भी है. उनका लिस्ट-ए करियर। इस टूर्नामेंट से पहले वह एशिया कप में खेलते नजर आए थे, जिसमें उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ 52 रन की पारी खेली थी.
ये भी पढ़ें : फैंस को मिली बड़ी खुशखबरी, पूरी तरह से फिट हुए शुभमन गिल, वर्ल्ड कप में इस मुकाबले के लिए हुए रवाना