Asian Games 2023: एशियन गेम्स 2023 इस साल चीन के हांगझू में खेले जाएंगे. इस साल के एशियन गेम्स की खास बात ये है कि क्रिकेट भी इस मेगा इवेंट का हिस्सा होगा. क्रिकेट मैच 19 से 26 सितंबर तक खेले जाएंगे. भारत इस टूर्नामेंट के लिए अपनी महिला और पुरुष दोनों टीमों की घोषणा पहले ही कर चुका है. इसी कड़ी में अब पाकिस्तान ने भी एशियन गेम्स (Asian Games 2023) के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया है. आइए आपको बताते हैं कि किस खिलाड़ी को इस टीम में जगह मिली है...
पाकिस्तान ने Asian Games 2023 के लिए की टीम की घोषणा
पाकिस्तान ने चीन के हांगझू में होने वाले एशियाई खेल 2022 (Asian Games 2023)के लिए 15 सदस्यीय महिला टीम की घोषणा की है. अनुभवी बल्लेबाज बिस्माह मारूफ इसमें हिस्सा नहीं ले रही हैं. वहीं, 36 साल की निदा डार इस मल्टी-स्पोर्ट टूर्नामेंट में टीम का नेतृत्व करने जा रही हैं.
इसके अलावा आईसीसी अंडर-19 महिला टी20 विश्व कप और इमर्जिंग महिला टीम एशिया कप में अपने शानदार प्रदर्शन के कारण, बाएं हाथ की स्पिनर अनुषा नासिर और दाएं हाथ की बल्लेबाज शवाल जुल्फिकार को पहली बार पाकिस्तान की सीनियर महिला टीम में शामिल किया गया है. जनवरी 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे और अंतिम वनडे में लगी उंगली की चोट से उबरने के बाद डायना बेग ने भी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी की.
🚨 Here's our 15-player squad for the 19th #AsianGames Hangzhou 2022! 🚨
Read more: https://t.co/b7jrofscuJ#BackOurGirls pic.twitter.com/F7boao0ebK
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) July 25, 2023
दोनों टीमें सीधे क्वार्टर फाइनल में खेलेंगी
आपको बता दें कि भारत और पाकिस्तान दोनों एशियाई खेल 2023 (Asian Games 2023)की शुरुआत सीधे क्वार्टर फाइनल मुकाबले से करेंगे. ऐसा इसलिए क्योंकि आईसीसी टी20 रैंकिंग और टूर्नामेंट के नियमों के मुताबिक पाकिस्तान और भारत क्वार्टर फाइनल से टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगे, जो 22 से 24 सितंबर तक खेले जाएंगे. सेमीफाइनल मैच 25 सितंबर को होंगे और फाइनल 26 सितंबर को खेला जाएगा.
Asian Games 2023 के लिए पाकिस्तान महिला टीम
निदा डार (कप्तान), आलिया रियाज, अनुशा नासिर, डायना बेग, फातिमा सना, मुनीबा अली, नाजिहा अल्वी, नाशरा संधू, नतालिया परवेज, ओमैमा सोहेल, सदफ शम्स, शवाल जुल्फिकार, सिदरा अमीन, सईदा अरूब शाह और उम्म-ए-हानी
ये भी पढें: बारिश ने किया टीम इंडिया का बेड़ागर्क, तो पाकिस्तान की हुई चांदी, सीरीज जीतकर भी भारत को हुआ तगड़ा नुकसान