2025-27 WTC के लिए पाकिस्तान ने अपने कप्तान-उपकप्तान का किया ऐलान, इन 2 खिलाड़ियों को सौंपी कमान

Published - 25 Sep 2025, 01:38 PM | Updated - 25 Sep 2025, 01:50 PM

Pakistan

Pakistan: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने आगामी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) 2025-27 चक्र के लिए टीम की नेतृत्व संरचना को लेकर बड़ा ऐलान कर दिया है। बोर्ड ने मौजूदा कप्तान शान मसूद पर भरोसा बरकरार रखते हुए उन्हें टेस्ट टीम की कमान सौंपी है। वहीं उपकप्तान के तौर पर एक अन्य वरिष्ठ खिलाड़ी को जिम्मेदारी दी गई है। इस फैसले के साथ ही यह स्पष्ट हो गया है कि पाकिस्तान (Pakistan) रेड-बॉल क्रिकेट में स्थिरता और अनुभव पर जोर देने के मूड में है।

मसूद पर PCB ने फिर जताया भरोसा

35 वर्षीय शान मसूद पिछले पूरे WTC चक्र (2023-25) में पाकिस्तान (Pakistan) की कप्तानी कर चुके हैं। उस दौरान पाकिस्तान (Pakistan) का प्रदर्शन निराशाजनक रहा और टीम अंकतालिका में सबसे निचले स्थान पर रही। लगातार हार के कारण मसूद के भविष्य को लेकर अटकलें लगाई जा रही थीं। हालांकि, PCB ने अब एक बार फिर उन पर विश्वास जताते हुए स्पष्ट कर दिया है कि मसूद ही अगले चक्र में टीम का नेतृत्व करेंगे।

इस ऐलान से पहले मसूद ने PCB अध्यक्ष मोहसिन नकवी और नए रेड-बॉल कोच अजहर महमूद से मुलाकात की थी। इसी बैठक के बाद बोर्ड ने यह निर्णय लिया। PCB ने बयान जारी कर कहा कि कप्तान और कोच को टेस्ट टीम पर “पूर्ण स्वतंत्रता” दी गई है, जिससे वे अपनी रणनीतियों और टीम मैनेजमेंट को स्वतंत्र रूप से आगे बढ़ा सकें।

चयन समिति से बाहर रहेंगे कप्तान-कोच

हालांकि कप्तान और कोच को रणनीतिक फैसलों की छूट दी गई है, लेकिन दोनों चयन समिति का हिस्सा नहीं होंगे। फिलहाल चयन समिति में अलीम डार, आकिब जावेद, असद शफीक और अजहर अली जैसे अनुभवी नाम शामिल हैं। इस पैनल का काम टीम संयोजन तय करना होगा, जबकि कप्तान-कोच का रोल केवल मैदान पर फैसले लेने और खिलाड़ियों को तैयार करने पर केंद्रित रहेगा।

अनुबंध विवाद और मसूद की स्थिति

पाकिस्तान (Pakistan) क्रिकेट में हाल ही में खिलाड़ियों के केंद्रीय अनुबंधों को लेकर हलचल मची थी। PCB ने 2025-26 सीज़न के लिए खिलाड़ियों की नई अनुबंध सूची जारी की थी, जिसमें मसूद को ‘बी’ श्रेणी से गिराकर ‘डी’ श्रेणी में डाल दिया गया था। यह अनुबंध की सबसे निचली श्रेणी मानी जाती है।

ऐसे में क्रिकेट हलकों में यह माना जा रहा था कि कप्तानी से भी उन्हें हटाया जा सकता है। लेकिन बोर्ड के ताज़ा फैसले ने इन अटकलों पर विराम लगा दिया है और मसूद को एक नई शुरुआत का मौका दिया है।

बल्लेबाजी और कप्तानी का सफर

शान मसूद ने कप्तानी का दायित्व नवंबर 2023 में संभाला था। हालांकि उनके नेतृत्व में पाकिस्तान (Pakistan) को टेस्ट क्रिकेट में ज्यादा सफलता नहीं मिली और टीम ने 12 में से 9 मैच गंवाए। बावजूद इसके मसूद ने व्यक्तिगत प्रदर्शन से चयनकर्ताओं का ध्यान खींचा।

लंबे समय तक उन्होंने नंबर-3 पर बल्लेबाजी की, लेकिन हाल के चार टेस्ट मैचों में ओपनिंग करने का फैसला किया और टीम को मजबूत शुरुआत दिलाने की कोशिश की।

इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू मैदान पर और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ विदेश में उन्होंने शतक लगाकर यह दिखाया कि वे टीम के लिए उपयोगी साबित हो सकते हैं। अब तक उन्होंने 42 टेस्ट मैचों में 30.12 की औसत से 2380 रन बनाए हैं, जिसमें 6 शतक और 11 अर्धशतक शामिल हैं।

नए चक्र में Pakistan की पहली चुनौती

WTC 2025-27 चक्र में पाकिस्तान (Pakistan) का पहला मुकाबला मौजूदा विश्व टेस्ट चैंपियन दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होगा। यह सीरीज़ अक्टूबर में पाकिस्तान की सरजमीं पर खेली जाएगी। दक्षिण अफ्रीका जैसी मज़बूत टीम के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज़ मसूद और उनकी टीम के लिए बड़ी परीक्षा साबित होगी।

लगातार बदलता कप्तानी का दौर

पाकिस्तान (Pakistan) क्रिकेट में पिछले कुछ वर्षों से सीमित ओवरों की कप्तानी को लेकर लगातार बदलाव होते रहे हैं। कई खिलाड़ियों को यह जिम्मेदारी दी गई और हटाया भी गया। लेकिन रेड-बॉल फॉर्मेट में मसूद ने अपनी पकड़ बनाए रखी है। वे मौजूदा समय में पाकिस्तान के सबसे लंबे कार्यकाल वाले कप्तान हैं। यही वजह है कि बोर्ड उन्हें अनुभव और निरंतरता का चेहरा मानकर आगामी WTC चक्र में नेतृत्व सौंपना चाहता है।

कोचिंग स्टाफ में भी बदलाव

बीते चक्र के दौरान पाकिस्तान (Pakistan) ने कई बार कोचिंग स्टाफ बदला। जेसन गिलेस्पी का छोटा कार्यकाल भी विवादों में खत्म हुआ। अब अजहर महमूद को रेड-बॉल हेड कोच बनाया गया है, जिन्हें मसूद के साथ मिलकर टीम को नई दिशा देने की जिम्मेदारी दी गई है। दोनों को “खुली कमान” सौंपे जाने से यह उम्मीद जताई जा रही है कि आने वाले समय में टीम को स्थिरता और बेहतर नतीजे मिल सकेंगे।

ये भी पढ़े : "उन्हें तो देख लेंगे...", शाहीन अफरीदी ने फाइनल से पहले दी सूर्या को धमकी, फाइनल जीतने को लेकर दे दिया ऐसा बयान


Tagged:

PCB Pakistan Cricket Team pakistan Shan Masood WTC 2025-27