New Update
टी-20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024)में कुल 20 टीमों ने हिस्सा लिया, जिसमें छोटी और बड़ी टीमें शामिल थी. सभी बड़ी और छोटी टीमों को कुल 4 ग्रुप में बांटा गया था. ग्रुप A में आयरलैंड को शामिल किया गया था. आयरलैंड अब तक खेले गए 2 मैच में एक भी जीत हासिल नहीं कर सकी है.
बचे हुए 2 मुकाबले आयरलैंड को पाकिस्तान और यूएसए के खिलाफ खेलना है. हालांकि आयरलैंड का विश्व कप 2024 में पहुंचने का रास्ता दूर दूर तक नज़र नहीं आता है. लेकिन आयरलैंड ने इस टूर्नामेंट में कुल 2 टीमों का समीकरण बिगाड़ दिया हैय
T20 World Cup 2024 में आयरलैंड का अहम रोल
- ग्रुप A में भारत, पाकिस्तान, यूएसए, कनाडा और आयरलैंड टीमें थी. भारत अपने तीन मुकाबले जीतकर पहले ही सुपर 8 के लिए क्वालीफाइ कर चुका है.
- ऐसे में यूएसए और पाकिस्तान को पहुंचने के लिए काटें की टक्कर होनी है. लेकिन इन मुकाबले में आयरलैंड का रोल काफी अहम है. दरअसल यूएसए को प्लेऑफ में क्वालीफाई करने के लिए आयरलैंड को हर हाल में हराना ज़रूरी है.
- अगर यूएसए आयरलैंड को हराने में कामयाब हो जाती है तो उसको सुपर 8 का टिकट मिल जाएगा. वहीं पाकिस्तान कुदरत के निज़ाम पर निर्भर है.
- उसे आयरलैंड के खिलाफ जीत हासिल करनी है लेकिन इसके बाद भी पाकिस्तान को सुपर 8 का टिकट नहीं मिलेगा. आयरलैंड और यूएसए के बीच होने वाले मुकाबले में अगर आयरलैंड हार जाती है तो ऐसी स्थिति में पाकिस्तान को सुपर 8 में जगह मिल सकती है.
ऐसा है प्वॉइंट्स टेबल का हाल
- ग्रुप A में इस वक्त भारत ने 3 मुकाबले खेले हैं और सभी मैच जीतकर टेबल टॉप किया है. भारत के पास 6 अंक है. वहीं दूसरे नंबर पर यूएसए है, जिसने अब तक 3 मैच में 2 मुकाबले खेले हैं और 4 अंक के साथ नंबर 2 पर है.
- वहीं नंबर 3 पर पाकिस्तान 2 अंक के साथ विराजमान है. 4 नंबर पर कनाडा है, जिसने अब तक 1 मैच जीते हैं. वहीं आयरलैंड 0 अंक के साथ आखिरी पायदान पर है.
इस दिन होगा अहम मुकाबला
- यूएसए और आयरलैंड के बीच होने वाला मुकाबला 14 जून को खेला जाएगा. ये मुकाबला लॉडरहिल में खेला जाना है.
- वहीं पाकिस्तान के खिलाफ भी आयरलैंड 16 जून को इसी मैदान पर भिड़ने वाली हैं. आयरलैंड ही दोनों टीमों की किस्मत तय करेगी.
ये भी पढ़ें: क्रिकेट के लिए भारत को दिया धोखा, अब 10 साल बाद रोहित शर्मा के खिलाफ साजिश रच रहा है ये खिलाड़ी