Asia Cup 2023: नेपाल के आगे खुल गई पाकिस्तान की पोल, 50 ओवर में 180 रन बनाकर गिरते-पड़ते जीता पाक
Published - 14 Jul 2023, 12:22 PM

Asia Cup 2023 : श्रीलंका में आईसीसी मेन्स इमर्जिंग एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) खेला जा रहा है. जिसमें एक बाद एक रोमांचक मुकाबले देखने को मिल रहे हैं. वहीं शुक्रवार को ग्रुप B में चौथा मुकाबला पाकिस्तान ए और नेपाल ए (Pakistan A vs Nepal A) के बीच खेला गया.
इस मैच में नेपाल की टीम भले ही 179 पर ऑलआउट हो गई. लेकिन पाकिस्तान को इस मैच को जीतने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगाना पड़ा. हालांकि पाकिस्तान ने 6 विकेट गंवाकर इस मैच को अपने नाम कर लिया.
Asia Cup 2023: पाकिस्तान ने गिरते-पड़ते दर्ज की जीत
शुक्रवार को ग्रुप B में खेल गए मुकाबले में नेपाल टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया जो पाकिस्तान के गेंदबाजों ने गलत साबित कर दिया. नेपाल पहले बैटिंग करते हुए 179 रनों पर ढेर हो गई. वहीं इस लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान ए ने 32.5 ओवर में 6 विकेट गंवाकर हासिल कर लिया.
जिसमें तैय्यब ताहिर ने 67 गेंदों में सर्वाधिक 51 रनों की पारी खेली. उनके अलावा कामरान गुलाम 31, उमैर युसूफ 36 और सैम अय्यूब ने 24 रनों की पारी खेली. वहीं गेंदबाजी की बार करें तो शाहनवाज दहनी ने 5 और मोहम्मद वसीम ने 4 विकेट अपने नाम किए. जबकि मुबासिर खान को 1 विकेट के साथ ही संतुष्ट होना पड़ा.
सोमपाल कामी ने पाकिस्तान के खिलाफ दिखाया वन मैन आर्मी शॉ
Sompal Kami
नेपाल की नेशनल क्रिकेट टीम ने विश्व कप के क्वालीफायर मुकाबले में निराश किया था तो वही नेपात की जूनियर टीम भी उनके ही नक्से कदम पर चल रही है. पाकिस्तान की गेंदबाजी के सामने नेपाल ए के बल्लेबाजों ने सरेंडर कर दिया. क्योंकि 37 रनों के स्कोर पर आधी टीम पवेलियन लौट चुकी थी.
लेकिन अंत में सोमपाल कामी (Sompal Kami) ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 75 रनों की पारी. उनके अलावा 5 खिलाड़ी ऐसे थे जो 10 रनों का आकंड़ा भी पार नहीं कर सकें. एक समय पर ऐसा लग रहा था कि नेपाल की टीम 100 रनों का आकंड़ा भी नहीं छू पाएगी. सोमपाल की पारी के दम पर नेपाल 179 रनों के स्कोर तक पहुंच सकी.
यह भी पढ़े: वर्ल्ड कप के लिए चुनी गई 15 सदस्यीय टीम, अजीत अगरकर ने अपने 2 फेवरेट खिलाड़ियों को दी जगह
Tagged:
asia cup 2023