एशिया कप 2023 में पाकिस्तान का बजा डंका, अकरम ने 5 विकेट लेकर तोड़ी UAE की कमर, 184 रन से दर्ज की ऐतिहासिक जीत

Published - 17 Jul 2023, 12:32 PM

pakistan a beat uae a by 184 run in emerging asia cup 2023

PAK vs UAE : इमर्जिंग एशिया कप की मेजबानी फिलहाल श्रीलंका कर रहा है. टूर्नामेंट की शुरुआत 13 जुलाई को हो चुकी है, जबकि खिताबी जंग 23 जुलाई को होगी. इस टूर्नामेंट का 7वां मैच पाकिस्तान ए बनाम यूएई ए (PAK vs UAE ) के बीच कोलंबो में खेला गया. पाकिस्तान की टीम ने यह मैच 184 रनों से जीत लिया है. इस जीत के साथ ही पाकिस्तान की यह टूर्नामेंट लगातार दूसरी जीत है. ऐसे में आइए आपको पाकिस्तान ए और यूएई ए (PAK vs UAE )के बीच खेले गए मैच की पूरी जानकारी देते हैं.

PAK vs UAE मैच में पाकिस्तान ने बनाए 309 रन

पाकिस्तान ए और यूएई ए (PAK vs UAE )के बीच खेले गए मैच में यूएई की टीम ने टॉस जीतकर पाकिस्तान को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान की टीम ने 50 ओवर में 309 रन बनाए. इस दौरान पाकिस्तान के लिए साहिबजादा फरहान और कामरान गुलाम ने दोनों टीमों के लिए सबसे ज्यादा 63 रन बनाए। वही सैम अयूब और मोहम्मद हारिस ने भी टीम के लिए अहम योगदान दिया. सैम अयूब ने 56 रन और मोहम्मद हारिस ने 55 रन बनाए. इसके अलावा बाकी सभी बल्लेबाजों ने टीम के लिए छिटपुट योगदान दिया, जिसके चलते पाकिस्तान ए टीम 50 ओवर में 309 रन ही बना सकी.

इस मैच में यूएई ए टीम की गेंदबाजी की बात करें तो जश जियानानी इस मैच में सबसे शानदार रहे. इस मैच में उन्होंने 10 ओवर में 50 रन देकर 4 विकेट लिए. इसके अलावा मतीउल्लाह खान ने 2 विकेट लिए, जबकि आदित्य शेट्टी, मोहम्मद फ़राज़ुद्दीन, नीलांश केसवानी और अली नसीर सब ने 1-1 विकेट अपने खाते में जोड़ा.

पाकिस्तान के सामने यूएई की टीम टिक नहीं पाई

 Pakistan A beat UAE Emerging Asia Cup 2023

पाकिस्तान से मिले 309 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए उत्तरी यूएई की टीम 125 रन ही बना सकी. यूएई की टीम पूरे 50 ओवर तक भी पाकिस्तान के सामने मैदान पर नहीं टिक सकी. पाकिस्तान ए और यूएई ए (PAK vs UAE ) के बीच हुए इस मैच में यूएई महज 29 ओवर में ऑल आउट हो गई. यूएई की ओर से कप्तान अर्यांश शर्मा ने सर्वाधिक 37 रनों की पारी खेली. इसके अलावा यूएई का कोई भी बल्लेबाज मैदान पर टिक नहीं सका. आलम ये रहा कि यूएई के 7 बल्लेबाज ढाई अंक का आंकड़ा भी नहीं छू सके.

कासिम अकरम ने सबसे ज्यादा विकेट लिए

पाकिस्तान ए और यूएई ए (PAK vs UAE )के बीच खेले गए मैच में पाकिस्तान की गेंदबाजी की बात करें तो कासिम अकरम ने सबसे ज्यादा विकेट लिए। उन्होंने 10 ओवर में 26 रन देकर 6 विकेट लिए. इसके अलावा सुफियान मुकीम ने 3 और मोहम्मद वसीम ने 1 विकेट लिया. परिणामस्वरूप पाकिस्तान ए ने यूएई ए के खिलाफ 184 रनों से मैच जीत लिया.

ये भी पढ़ें: W,W,W,W… बांग्लादेश को मिला जसप्रीत बुमराह को फेल करने वाला गेंदबाज, 1 ही मैच में झटके इतने विकेट कि सजदे में झुकी दुनिया

Tagged:

Qasim Akram Saim Ayub Emerging Asia Cup 2023 Mohammad Wasim Jr.
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.