फाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ पाकिस्तान के हार के रहे यह 5 बड़े विलेन, हाथ में आते-आते रह गई टी20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी∼
Pakistan: पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच आईसीसी T20 वर्ल्डकप 2022 का फ़ाइनल मुकाबला 13 नवंबर को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला गया. जिसमें इंग्लैंड ने रोमांचक अंदाज़ में 5 विकेट से बाज़ी मार ली और विश्वकप की चमचमाती ट्रॉफी अपने नाम कर ली. पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में इंग्लैंड के सामने 138 रनों का लक्ष्य रखा. जिसको इंग्लिश टीम ने 19 ओवर में हासिल कर लिया. वहीं इस जीत के साथ इंग्लैंड ने दूसरी बार T20 वर्ल्डकप का खिताब अपने नाम किया है. तो आइये ऐसे में जानते हैं कि पाकिस्तान (Pakistan) टीम के 5 ऐसे खिलाड़ियों के बारे में जिन्होंने फ़ाइनल में टीम की हार में विलन की भूमिका निभाई है.
1) बाबर आज़म
टी20 विश्वकप 2022 में बाबर आजम (Babar Azam) लगातार संघर्ष करते हुए नजर आए, न्यूज़ीलैंड के खिलाफ उनकी फिफ्टी को दरकिनार कर दिया जाए तो बाबर एक बड़ी पारी के लिए तरस रहे थे. हालांकि पिछले मुकाबले में उनकी बल्लेबाजी देखने के बाद फैंस ने कयास लगाना शुरू कर दिया था कि उनकी फॉर्म वापिस आ चुकी है.
लेकिन फाइनल में दूध का दूध और पानी का पानी हो गया. पहले 6 ओवर में तेज गेंदबाजों के सामने वह तेज गति से रन बनाने में कामयाब नहीं हुए। वहीं फिर मिडल ओवर में इंग्लिश कप्तान जोस बटलर दांव खेलते हुए आदिल रशीद के रूप में अपना विकेट टेकिंग गेंदबाज को अटैक में लेकर आए.
पारी के 12वें ओवर की पहली गेंद पर ही रशीद ने बाबर (Babar Azam) को आपनी गूगली के जाल में फंसाते हुए आउट कर दिया. इस तरह पाकिस्तानी कप्तान की 28 गेंदों में 32 रनों की धीमी पारी का अंत हुआ. जिसके चलते उन्होंने टीम की हार में विलेन की भूमिका निभाई.
2) मोहम्मद रिज़वान
आपको बता दें कि पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) के सलामी बल्लेबाज़ मोहम्मद रिज़वान ने 14 गेंदों का सामना कर महज़ 107 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाज़ी करते हुए 15 रन बनाए. उनकी इस धीमी पारी ने सबको काफी ज़्यादा निराश किया.
रिज़वान से इस बड़े मुकाबले में ताबड़तोड़ शुरुआत की उम्मीद थी, कि वह कुछ बड़े शॉट्स लगा कर टीम को अच्छा स्टार्ट दिलाए. लेकिन वह इस काम में पूरी तरह से नाकाम रहे. पारी के पांचवे ओवर में सेम करन ने मोहम्मद रिज़वान को ड्राइव करने के लिए ललचाया, जिस पर वह गेंद को टाइम करने में चूक गए और गेंद उनके बल्ले का किनारा लेते हुए सीधा स्टंप्स में जाकर लगी और वह आउट हो गए.
3) इफ्तिखार अहमद
पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) के अनुभवी मध्य क्रम के बल्लेबाज़ इफ्तिखार अहमद भी उन खिलाड़ियों में से एक हैं जिन्होंने फ़ाइनल में टीम की हार में विलन की भूमिका निभाई है. इफ्तिखार से इस महा मुकाबले में बड़ी पारी की उम्मीद थी. ग़ौरतलब है कि वह अपना खाता भी नहीं खोल पाए और शून्य पर ही आउट हो गए.
बेन स्टोक्स ने उन्हें विकेटकीपर जोस बटलर के हाथों कैच आउट करा कर पवेलियन का रास्ता दिखाया. इफ्तिखार अगर पिच पर खड़े रहते और टीम के लिए कुछ रन बनाते तो पाकिस्तान (Pakistan Cricket Team) आराम से इंग्लैंड के सामने 150 से ऊपर रनों का लक्ष्य रख सकती थी. लेकिन ऐसा हो नहीं पाया.
4) मोहम्मद वसीम
पाकिस्तान (Pakistan Cricket Team) के युवा तेज़ तर्रार गेंदबाज़ मोहम्मद वसीम फ़ाइनल मुकाबले में काफी ज़्यादा महंगे साबित हुए. 138 रनों के छोटे लक्ष्य में वसीम ने अपने कोटे के डाले गए 4 ओवर में 9.50 के खराब इकॉनमी रेट से गेंदबाज़ी करते हुए 38 रन दिए. हालांकि उन्होंने अपने आखिरी ओवर में मोईन अली के रूप में एक विकेट ज़रूर झटका. लेकिन तब तक खेल पूरी तरह से इंग्लैंड के हाथों में था.
अगर वसीम इतने रन ना लुटाते तो शायद मैच का नतीजा कुछ और होता. वसीम से सबको काफी ज़्यादा उम्मीदें थी. लेकिन वह ना ही टीम की और ना ही फैंस की उम्मीदों पर खरे उतर पाए.
5) नसीम शाह
पाकिस्तान टीम (Pakistan Cricket Team) के तेज़ गेंदबाज़ नसीम शाह ने भी अपनी गेंदबाज़ी से निराश किया. वह इस बड़े मैच में टीम के लिए एक भी विकेट नहीं ले पाए. जोकि पाकिस्तान को काफी ज़्यादा भारी पड़ा. इतना ही नहीं बल्कि अपने शुरुआती ओवरों में नसीम महंगे भी साबित हुए. जहां से मैच का मोमेंटम धीरे-धीरे पाकिस्तान की ओर शिफ्ट होना शुरू हो गया.
बता दें कि नसीम शाह ने मैच में अपने कोटे के 4 ओवर में 7.50 के इकॉनमी रेट से गेंदबाज़ी करते हुए 30 रन दिए और एक भी विकेट नहीं लिया. नसीम टीम के विकेट टेकिंग गेंदबाज़ों में से एक हैं. जिस दिन यह फ्लॉप रहते हैं, उस दिन पाकिस्तान (Pakistan) की गेंदबाज़ी भी थोड़ी फींकी नज़र आती है.