PAK-W vs SA-W 3rd ODI Preview in Hindi: पाकिस्तान वूमेन बचाएगी लाज या साउथ अफ्रीका करेगी क्लीन स्वीप? जानें पिच, मौसम और संभावित XI

Published - 21 Sep 2025, 02:01 PM | Updated - 21 Sep 2025, 02:08 PM

PAK-W vs SA-W 3rd ODI
PAK-W vs SA-W 3rd ODI 2025

PAK-W vs SA-W, 3rd ODI, 2025 मैच डिटेल:

पाकिस्तान वूमेन बनाम साउथ अफ्रीका वूमेन के बीच एकदिवसीय श्रृंखला का तीसरा मैच 22 सितंबर को Gaddafi Stadium, Lahore, Pakistan में खेला जाएगा। यह मैच भारतीय समय अनुसार दोपहर 04:00 PM बजे शुरू होगा। इस मैच का सीधा प्रसारण YouTube पर और लाइव स्कोर cricketaddictor.com पर उपलब्ध रहेगा। तो आइए इस लेख के जरिए जानते हैं मुकबाले से जुड़ी कुछ जानकारियों के बारे में....

PAK-W vs SA-W, 3rd ODI, 2025 मैच प्रीव्यू:

पाकिस्तान वूमेन टीम को अभी तक श्रृंखला में दोनों मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। पिछले मैच में साउथ अफ्रीका वूमेन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 46 ओवर में 292 रन बनाए। अफ्रीका वूमेन की सलामी बल्लेबाज ताज़मिन ब्रिट्स, लॉरा वोल्वार्ड्ट ने पहले विकेट के लिए 260 रन की साझेदारी की जो एकदिवसीय क्रिकेट इतिहास में सबसे बड़ी साझेदारी है।

ताज़मिन ब्रिट्स 171 रन बनाकर नाबाद रही और लॉरा वोल्वार्ड्ट ने 100 रन का योगदान किया है। दूसरी पारी में पाकिस्तान वूमेन के तरफ से सिदरा अमीन, नतालिया परवेज ने भी अच्छी बल्लेबाजी की लेकिन पाकिस्तान वूमेन टीम 287 रन तक ही पहुंच पाई। इस तीसरे और अंतिम मैच में पाकिस्तान वूमेन श्रृंखला में क्लीन स्वीप से बचने का प्रयास करेगी, वहीं साउथ अफ्रीका वूमेन वर्ल्ड कप से पहले एक बड़ी जीत दर्ज करना चाहेगी।

पाकिस्तान वूमेन बनाम साउथ-अफ्रीका वूमेन हेड-टू-हेड आंकड़े:

साउथ अफ्रीका वूमेन और पाकिस्तान वूमेन के बीच पिछले 10 मैचों के आंकड़ों में भी साउथ अफ्रीका वूमेन 9 मैच जीत के काफी आगे है।

टीम मैच (पिछले 10 मैचों के आंकड़े)
पाकिस्तान वूमेन (PAK-W) ने जीते 1
साउथ अफ्रीका वूमेन (SA-W) ने जीते 9
Tie0
NR0

PAK-W vs SA-W मौसम और पिच रिपोर्ट:

श्रृंखला का तीसरा मैच लाहौर में खेला जाएगा। इस मैच में तापमान 35 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है और ह्यूमिडिटी 43% रहने की उम्मीद है। आसमान में बादल छाए रहेंगे लेकिन बारिश होने की संभावना काफी कम है।

यह मैच गद्दाफी स्टेडियम लाहौर में खेला जाएगा। अभी तक इस श्रृंखला के दोनों मैचों में अच्छे स्कोर देखने को मिले हैं। इस मैदान पर पहली पारी का औसत स्कोर 229 रन और दूसरी पारी का औसत स्कोर 200 रन है। तेज गेंदबाजों ने इस मैदान पर 51% विकेट लिए हैं और स्पिनर्स ने 49% विकेट लिए हैं।

पहले बल्लेबाजी पर जीत का प्रतिशत 67%
पहले गेंदबाजी पर जीत का प्रतिशत33%
पहली पारी का औसत स्कोर 229
दूसरी पारी का औसत स्कोर 200
कुल विकेट (पिछले 10 मैचों के आंकड़े) 131
तेज गेंदबाजों ने लिए 68
स्पिनर्स ने लिए 65

पाकिस्तान वूमेन बनाम साउथ-अफ्रीका एकदिवसीय श्रृंखला के लिए दोनों टीमों का स्क्वाड:

पाकिस्तान वूमेन: मुनीबा अली, सिदरा नवाज, आलिया रियाज, एयमान फातिमा, सदफ शमास, शवाल जुल्फिकार, सिदरा अमीन, नतालिया परवेज, ओमैमा सोहेल, डायना बेग, सना फातिमा, सैयदा अरूब शाह, रमीन शमीम, नशरा संधू, सादिया इकबाल

साउथ अफ्रीका वूमेन: सिनालो जाफ्ता, ताज़मिन ब्रिट्स, एनेके बॉश, सुने लुस, लॉरा वोल्वार्ड्ट, मियां स्मिट, नादिन डी क्लार्क, एनेरी डर्कसेन, मैरिज़ेन कप्प, एलिज़ मारी मार्क्स, क्लो ट्रायॉन, नोंडुमिसो शंगासे, अयांदा ह्लुबी, अयाबोंगा खाका, मसाबाता क्लास, नॉनकुलुलेको म्लाबा, तुमी सेखुखुने

पाकिस्तान वूमेन बनाम साउथ-अफ्रीका तीसरे मैच के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग 11:

पाकिस्तान वूमेन: मुनीबा अली, ओमैमा सोहेल, सिदरा अमीन, आलिया रियाज़, फातिमा सना (कप्तान), नतालिया परवेज़, सिदरा नवाज़ (विकेटकीपर), रमीन शमीम, डायना बेग, नाशरा संधू, सादिया इकबाल

साउथ अफ्रीका वूमेन: तज़मिन ब्रिट्स, लौरा वोल्वार्ड्ट (कप्तान), मारिज़ैन कप्प, मियां स्मिट, एनेरी डर्कसन, नोंडुमिसो शंगासे, काराबो मेसो (विकेटकीपर), नादिन डी क्लार्क, क्लो ट्रायॉन, मसाबाता क्लास, तुमी सेखुखुने

पाकिस्तान वूमेन बनाम साउथ-अफ्रीका मैच के लिए प्रमुख खिलाड़ी:

पाकिस्तान वूमेन (PAK-W)साउथ अफ्रीका वूमेन (SA-W)
सिदरा अमीनताज़मिन ब्रिट्स
मुनीबा अलीलॉरा वोल्वार्ड्ट
सादिया इकबालमारिज़ैन कप्प
डायना बेगनादिन डी क्लार्क

तीसरे मैच में कौन मारेगा बाजी? जानिए एक्सपर्ट की राय:

साउथ अफ्रीका वूमेन टीम इस तीसरे मैच में भी विजेता रह सकती है। साउथ अफ्रीका वूमेन टीम के तरफ से 3 बल्लेबाजों ने श्रृंखला में शतक जड़े हैं। जो टीम की मजबूत बल्लेबाजी यूनिट को दर्शाता है। गेंदबाजी यूनिट से भी नादिन डी क्लार्क, मैरिज़ेन कप्प अच्छी गेंदबाजी कर रही हैं।

पाकिस्तान वूमेन के लिए बल्लेबाजों का खराब प्रदर्शन चिंता का विषय रहा है। पिछले मैच में सिदरा अमीन ने शतक लगाया है पर बाकी बल्लेबाज कुछ खास योगदान नहीं कर पाई। पाकिस्तान को विश्व कप से पहले अपने बल्लेबाजी यूनिट में बदलाव करने होंगे।

पाकिस्तान वूमेन के जीतने की संभावना: 40%

साउथ अफ्रीका वूमेन के जीतने की संभावना: 60%

Tagged:

PAK-W vs SA-W PAK-W vs SA-W 3rd ODI

पाकिस्तान अब तक सीरीज़ में संघर्ष कर रही है और पिछली दोनों मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है।

पाकिस्तान के लिए सिदरा अमीन और सादिया इकबाल अहम रह सकती हैं, जबकि साउथ अफ्रीका के लिए लौरा वोल्वार्ड्ट और मरिज़ान कैप मैच-विनर साबित हो सकती हैं।

मौसम सामान्य रहने की उम्मीद है और बारिश की संभावना कम है।

पिच बल्लेबाजों के लिए मददगार मानी जा रही है, लेकिन स्पिनर्स मैच का रुख पलट सकते हैं।