PAK-W vs SA-W 3rd ODI Prediction in Hindi: संभावित स्कोर, विजेता टीम और पिच से लेकर प्लेइंग XI तक की पूरी जानकारी

Published - 22 Sep 2025, 09:21 AM

PAK-W vs SA-W 3rd ODI Prediction
PAK-W vs SA-W 3rd ODI 2025

PAK-W vs SA-W 3rd ODI Prediction: पाकिस्तान वूमेन बनाम साउथ अफ्रीका वूमेन के बीच एकदिवसीय श्रृंखला का आज तीसरा मैच गद्दाफी स्टेडियम लाहौर में खेला जाएगा। साउथ अफ्रीका टीम ने दूसरे मैच में भी अपने शानदार प्रदर्शन को जारी रखते हुए पाकिस्तान वूमेन को 25 रन से हराकर श्रृंखला में 2-0 की बढ़त बना ली है। आज अफ्रीका वूमेन क्लीन स्वीप के इरादे से मैदान में उतरेगी वहीं पाकिस्तान वूमेन वर्ल्ड कप से पहले जीत दर्ज करना चाहेगी। तो आइए इस लेख के जरिए जानते हैं इस मैच से जुड़ी कुछ जानकारियों के बारे में....

पाकिस्तान वूमेन बनाम साउथ-अफ्रीका वूमेन हेड-टू-हेड आंकड़े:

पाकिस्तान वूमेन और साउथ अफ्रीका वूमेन के बीच पिछले 10 मैचों में साउथ अफ्रीका वूमेन ने 9 मैच जीते हैं और पाकिस्तान वूमेन 1 मैच जीत पाई है।

यह भी पढ़ें: PAK-W vs SA-W 3rd ODI Preview in Hindi: पाकिस्तान वूमेन बचाएगी लाज या साउथ अफ्रीका करेगी क्लीन स्वीप? जानें पिच, मौसम और संभावित XI

पाकिस्तान वूमेन बनाम साउथ-अफ्रीका हालिया फॉर्म:

पाकिस्तान वूमेन टीम ने क्वालीफायर माचो में अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन इस श्रृंखला के शुरुआती दोनों मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। साउथ अफ्रीका टीम ने यह लगातार दूसरी श्रृंखला अपने नाम की है। साउथ अफ्रीका वूमेन ने अपने पिछले 5 में से 4 मैच जीते हैं।

पाकिस्तान वूमेन LLWWW
साउथ अफ्रीका वूमेन WWWWL

PAK-W vs SA-W 3rd ODI Prediction: मैच में कुल कितने रन बनेंगे? जानें एक्सपर्ट अनुमान

पाकिस्तान वूमेन बनाम साउथ अफ्रीका वूमेन गद्दाफी स्टेडियम लाहौर में खेला जाएगा। यह मैदान बल्लेबाजी के अनुकूल माना जाता है इस मैच में एक बड़ा स्कोर देखने को मिल सकता है। पिछले 10 मैचों में पहले गेंदबाजी करने वाली टीम ने 73% मुकाबले जीते हैं। इन दोनों के बीच पहला मैच भी इसी मैदान पर खेला गया था जिसमें अच्छा टोटल देखने को मिला है। आईए जानते हैं कैसा रहा है गद्दाफी स्टेडियम लाहौर पर स्कोरिंग पैटर्न…

Overs1st Inn2nd Inn
10 Overs36 Runs56 Runs
20 Overs83 Runs87 Runs
30 Overs126 Runs134 Runs
35 Overs146 Runs156 Runs
40 Overs172 Runs188 Runs
50 Overs238 Runs255 Runs

साउथ अफ्रीका वूमेन टीम की बल्लेबाज यूनिट काफी मजबूत है पिछले मैच में भी साउथ अफ्रीका वूमेन टीम के तरफ से सलामी बल्लेबाजों ने शतक लगाए हैं। अगर इस मैच में साउथ अफ्रीका वूमेन पहले बल्लेबाजी करती है तो 300+ रन का टोटल खड़ा कर सकती है। वहीं पाकिस्तान टीम पहले बल्लेबाजी करती है तो 270-280 रन बन सकते हैं।

तीसरे एकदिवसीय मैच में किस बल्लेबाज़ का चलेगा बल्ला?

खिलाड़ी हालिया प्रदर्शन अनुमानित
सिदरा अमीन122(110), 121(150)80-100 रन
ताज़मिन ब्रिट्स171(141), 101(121)50-70 रन

सिदरा अमीन: पाकिस्तान वूमेन के तरफ से इस श्रृंखला में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली बल्लेबाज है। इन्होंने पिछले मैच में 122 रन बनाए हैं और पहले मैच में 121 रन की बेहतरीन पारी खेली थी।

ताज़मिन ब्रिट्स: साउथ अफ्रीका वूमेन टीम की सलामी बल्लेबाज है यह अभी तक इस श्रृंखला में 2 शतक लगा चुकी हैं पिछले मैच में इन्होंने अपने करियर की सबसे बेहतरीन पारी खेली है।

तीसरे एकदिवसीय मैच में किस गेंदबाज़ की घातक गेंदबाज़ी मचाएगी कहर?

खिलाड़ी हालिया प्रदर्शन अनुमानित
नादिन डी क्लार्क3-452-3 विकेट
डायना बेग2-361-2 विकेट

नादिन डी क्लार्क: पिछले मैच में यह सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। इन्होंने 45 रन देकर 3 विकेट लिए हैं इस मैच में भी यह विकेट निकाल सकती हैं।

डायना बेग: पाकिस्तान वूमेन के तरफ से पिछले मैच में इन्होंने अच्छी गेंदबाजी की है और 45 रन देकर 2 विकेट लिए हैं। यह अनुभवी गेंदबाज हैं इस मैच में भी विकेट निकाल सकती हैं।

PAK-W vs SA-W 3rd ODI Prediction: किस टीम की होगी जीत?

पाकिस्तान वूमेन टीम की बल्लेबाज यूनिट खासतौर पर मध्यक्रम में आलिया रियाज कप्तान फातिमा सना खराब फार्म से जूझ रही हैं। जिसके चलते पाकिस्तान वूमेन को श्रृंखला के दोनों मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। टीम की गेंदबाजी यूनिट भी अफ्रीका वूमेन के आगे फेंकी नजर आई है।

अफ्रीका वूमेन टीम की तीन प्रमुख बल्लेबाजों ने इस श्रृंखला में शतक लगाए हैं और गेंदबाज यूनिट भी अच्छा प्रदर्शन कर रही है। इस तीसरे एकदिवसीय मैच में भी साउथ अफ्रीका वूमेन टीम विजेता रह सकती है।

PAK-W vs SA-W तीसरे एकदिवसीय मैच में क्या रहेगी दोनों टीमों की प्लेइंग-XI:

पाकिस्तान वूमेन: मुनीबा अली, ओमैमा सोहेल, सिदरा अमीन, आलिया रियाज़, फातिमा सना (कप्तान), नतालिया परवेज़, सिदरा नवाज़ (विकेटकीपर), रमीन शमीम, डायना बेग, नाशरा संधू, सादिया इकबाल

साउथ अफ्रीका वूमेन: तज़मिन ब्रिट्स, लौरा वोल्वार्ड्ट (कप्तान), मारिज़ैन कप्प, मियां स्मिट, एनेरी डर्कसन, नोंडुमिसो शंगासे, काराबो मेसो (विकेटकीपर), नादिन डी क्लार्क, क्लो ट्रायॉन, मसाबाता क्लास, तुमी सेखुखुने

PAK-W vs SA-W एकदिवसीय श्रृंखला के लिए स्क्वाड:

पाकिस्तान वूमेन: मुनीबा अली, सिदरा नवाज, आलिया रियाज, एयमान फातिमा, सदफ शमास, शवाल जुल्फिकार, सिदरा अमीन, नतालिया परवेज, ओमैमा सोहेल, डायना बेग, सना फातिमा, सैयदा अरूब शाह, रमीन शमीम, नशरा संधू, सादिया इकबाल

साउथ अफ्रीका वूमेन: सिनालो जाफ्ता, ताज़मिन ब्रिट्स, एनेके बॉश, सुने लुस, लॉरा वोल्वार्ड्ट, मियां स्मिट, नादिन डी क्लार्क, एनेरी डर्कसेन, मैरिज़ेन कप्प, एलिज़ मारी मार्क्स, क्लो ट्रायॉन, नोंडुमिसो शंगासे, अयांदा ह्लुबी, अयाबोंगा खाका, मसाबाता क्लास, नॉनकुलुलेको म्लाबा, तुमी सेखुखुने

Tagged:

PAK-W vs SA-W PAK-W vs SA-W 3rd ODI PAK-W vs SA-W 3rd ODI Prediction

पहले दोनों मुकाबलों में साउथ अफ्रीका ने दमदार प्रदर्शन कर सीरीज में बढ़त बनाई है।

सिदरा अमीन और डायना बेग इस मैच में अहम किरदार निभा सकती हैं।

तज़मिन ब्रिट्स, लौरा वोल्वार्ड्ट और मारिज़ैन कप्प अच्छी फार्म में है।