PAK-W vs SA-W 2nd ODI Prediction in Hindi: संभावित स्कोर, विजेता टीम और पिच से लेकर प्लेइंग XI तक की पूरी जानकारी

Published - 19 Sep 2025, 11:58 AM | Updated - 19 Sep 2025, 11:59 AM

PAK-W vs SA-W 2nd ODI Prediction
PAK-W vs SA-W 2nd ODI 2025

PAK-W vs SA-W 2nd ODI Prediction: पाकिस्तान वूमेन बनाम साउथ अफ्रीका वूमेन के बीच एकदिवसीय श्रृंखला का आज दूसरा मैच गद्दाफी स्टेडियम लाहौर में खेला जाएगा। साउथ अफ्रीका टीम ने पहले मैच में पाकिस्तान वूमेन के खिलाफ 8 विकेट से जीत दर्ज की है। इस मैच में पाकिस्तान वूमेन श्रृंखला में बराबरी करने के लिए इरादे से उतरेगी। वहीं साउथ अफ्रीका वूमेन श्रृंखला अपने नाम करना चाहेगी। तो आइए इस लेख के जरिए जानते हैं इस महामुकबाले से जुड़ी कुछ जानकारियों के बारे में....

पाकिस्तान वूमेन बनाम साउथ अफ्रीका वूमेन हेड-टू-हेड रिकॉर्ड:

पाकिस्तान वूमेन और साउथ अफ्रीका वूमेन के बीच पिछले 10 मैचों में साउथ अफ्रीका वूमेन ने 8 मैच जीते हैं और पाकिस्तान वूमेन 2 मैच जीत पाई है।

यह भी पढ़ें: PAK-W vs SA-W 1st ODI Preview in Hindi: पहले मैच में किसका पलडा भारी? जानें पिच, मौसम और संभावित XI

पाकिस्तान वूमेन बनाम साउथ अफ्रीका वूमेन हालिया फॉर्म:

पाकिस्तान वूमेनने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पिछले कुछ सालों में कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया है। जिसके चलते उसे महिला विश्व कप के लिए क्वालीफायर मैच खेलने पड़े हैं। साउथ अफ्रीका वूमेन टीम ने इस श्रृंखला में जीत के साथ आगाज किया है तथा इससे पहले वेस्टइंडीज के खिलाफ भी एकदिवसीय श्रृंखला जीती है।

पाकिस्तान वूमेन LWWWW
साउथ अफ्रीका वूमेन WWWLW

PAK-W vs SA-W 2nd ODI Prediction: मैच में कुल कितने रन बनेंगे? जानें एक्सपर्ट अनुमान

पाकिस्तान वूमेन बनाम साउथ अफ्रीका वूमेन गद्दाफी स्टेडियम लाहौर में खेला जाएगा। यह मैदान बल्लेबाजी के अनुकूल माना जाता है इस मैच में एक बड़ा स्कोर देखने को मिल सकता है।

पिछले 10 मैचों में पहले गेंदबाजी करने वाली टीम ने 73% मुकाबले जीते हैं। इन दोनों के बीच पहला मैच भी इसी मैदान पर खेला गया था जिसमें अच्छा टोटल देखने को मिला है। आईए जानते हैं कैसा रहा है गद्दाफी स्टेडियम लाहौर पर स्कोरिंग पैटर्न…

Overs1st Inn2nd Inn
10 Overs34 Runs53 Runs
20 Overs81 Runs85 Runs
30 Overs122 Runs131 Runs
35 Overs142 Runs149 Runs
40 Overs167 Runs178 Runs
50 Overs236 Runs255 Runs

साउथ अफ्रीका वूमेन टीम की बल्लेबाजी यूनिट मजबूत हैअगर इस मैच में साउथ अफ्रीका वूमेन पहले बल्लेबाजी करती है तो 300 रन बना सकती है वहीं पाकिस्तान वूमेन पहले बल्लेबाजी करती है तो स्कोर बोर्ड 250-260 के बीच देखने को मिल सकता है

PAK-W vs SA-W दूसरे एकदिवसीय मैच में कौन बनाएगा सबसे ज्यादा रन?

खिलाड़ी हालिया प्रदर्शन अनुमानित
मैरिज़ेन कप्प120(128)80-100 रन
ताज़मिन ब्रिट्स101(121)50-70 रन

मैरिज़ेन कप्प: साउथ अफ्रीका वूमेन टीम की सबसे अनुभवी ऑलराउंडर है पिछले मैच में इन्होंने 120 रन की बेहतरीन पारी खेली है इस मैच में भी अच्छी पारी खेल सकती हैं

ताज़मिन ब्रिट्स: साउथ अफ्रीका वूमेन टीम की सलामी बल्लेबाज है इन्होंने पिछले मैच में शतक लगाया है इस मैच में भी 50 से 70 रन कर सकती हैं

PAK-W vs SA-W दूसरे एकदिवसीय मैच में कौन लेगा सबसे ज्यादा विकेट?

खिलाड़ी हालिया प्रदर्शन अनुमानित
सादिया इकबाल1-412-3 विकेट
अयाबोंगा खाका2-361-2 विकेट

सादिया इकबाल: पाकिस्तान टीम की प्रमुख गेंदबाज है पिछले मैच में किफायती गेंदबाजी करते हुए 1 विकेट लिया है। इस मैच में भी विकेट निकाल सकती हैं।

अयाबोंगा खाका: साउथ अफ्रीका वूमेन टीम के तरफ से पिछले मैच में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली गेंदबाज है। इस मैच में भी 1 से 2 विकेट ले सकती हैं।

PAK-W vs SA-W 2nd ODI Prediction: किस टीम की होगी जीत?

पाकिस्तान वूमेन टीम पिछले मैच में 30 ओवर में 150 रन बनाने के बाद अच्छी शुरुआत को बड़े स्कोर में तब्दील नहीं कर पाई और 255 रन ही बना पाई। दूसरी पारी में टीम की प्रमुख गेंदबाजों ने कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया और साउथ अफ्रीका वूमेन टीम ने 48.2 ओवर में 259 रन बना डाले।

इस मैच में भी साउथ अफ्रीका वूमेन टीम विजेता रह सकती है। साउथ अफ्रीका टीम में मजबूत टॉप ऑर्डर के साथ बल्लेबाजी में गहराई है और गेंदबाजी अटैक भी अच्छा है।

PAK-W vs SA-W दूसरे एकदिवसीय मैच में क्या रहेगी दोनों टीमों की प्लेइंग-XI:

पाकिस्तान वूमेन: मुनीबा अली (विकेटकीपर), शावाल जुल्फिकार, सिदरा अमीन, आलिया रियाज, सना फातिमा, नतालिया परवेज, सिदरा नवाज, रमीन शमीम, डायना बेग, नाशरा संधू, सादिया इकबाल।

साउथ अफ्रीका वूमेन: ताज़मिन ब्रिट्स, लॉरा वोल्वार्ड्ट, सुने लुस, मैरिज़ेन कप्प, एनेरी डर्कसन, मियां स्मिट, सिनालो जाफ्ता (विकेटकीपर), नोंदुमिसो शंगासे, अयाबोंगा खाका, नॉनकुलुलेको म्लाबा, तुमी सेखुखुने।

PAK-W vs SA-W एकदिवसीय श्रृंखला के लिए स्क्वाड:

पाकिस्तान वूमेन: मुनीबा अली, सिदरा नवाज, आलिया रियाज, एयमान फातिमा, सदफ शमास, शवाल जुल्फिकार, सिदरा अमीन, नतालिया परवेज, ओमैमा सोहेल, डायना बेग, सना फातिमा, सैयदा अरूब शाह, रमीन शमीम, नशरा संधू, सादिया इकबाल

साउथ अफ्रीका वूमेन: सिनालो जाफ्ता, ताज़मिन ब्रिट्स, एनेके बॉश, सुने लुस, लॉरा वोल्वार्ड्ट, मियां स्मिट, नादिन डी क्लार्क, एनेरी डर्कसेन, मैरिज़ेन कप्प, एलिज़ मारी मार्क्स, क्लो ट्रायॉन, नोंडुमिसो शंगासे, अयांदा ह्लुबी, अयाबोंगा खाका, मसाबाता क्लास, नॉनकुलुलेको म्लाबा, तुमी सेखुखुने

Tagged:

cricket news PAK-W vs SA-W PAK-W vs SA-W 2nd ODI Prediction

पिच बल्लेबाजों के लिए मददगार है, लेकिन स्पिन गेंदबाज भी अहम भूमिका निभा सकते हैं।

पहले वनडे में साउथ अफ्रीका वूमेन ने जीत दर्ज कर सीरीज में बढ़त बनाई थी।

मौजूदा फॉर्म को देखते हुए साउथ अफ्रीका वूमेन फेवरेट है, लेकिन पाकिस्तान वूमेन वापसी कर सकता है।