PAK-W vs SA-W 1st ODI Preview in Hindi: पहले मैच में किसका पलडा भारी? जानें पिच, मौसम और संभावित XI

Published - 15 Sep 2025, 04:53 PM | Updated - 15 Sep 2025, 04:54 PM

PAK-W vs SA-W
PAK-W vs SA-W 1st ODI 2025

PAK-W vs SA-W 1st ODI, 2025 मैच डिटेल:

पाकिस्तान वूमेन बनाम साउथ अफ्रीका वूमेन के बीच एकदिवसीय श्रृंखला का पहला मैच 16 सितंबर को Gaddafi Stadium Lahore में खेला जाएगा। यह मैच भारतीय समय अनुसार 04:00 PM बजे शुरू होगा। इस मैच का सीधा प्रसारण Sony Liv, Fancode App पर और लाइव स्कोर cricketaddictor.com पर उपलब्ध रहेगा। तो आईए जानते हैं पहले मैच से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां…

PAK-W vs SA-W 1st ODI, 2025 मैच प्रीव्यू:

पाकिस्तान वूमेन टीम ने वूमेन वर्ल्ड कप क्वालीफायर टूर्नामेंट में लगातार पांच मैच जीते हैं। पाकिस्तान वूमेन ने अपना आखिरी मुकाबला बांग्लादेश वूमेन के खिलाफ खेला जिसमें वह 7 विकेट से विजेता रही है। इस मैच में मुनीबा अली ने 69 रन बनाए और सदिया इकबाल ने 3 विकेट लिए थे।

साउथ अफ्रीका वूमेन टीम ने अपनी पिछली एकदिवसीय श्रृंखला वेस्टइंडीज वूमेन के खिलाफ खेली जिसमें वह 2-1 से विजेता रही है। साउथ अफ्रीका वूमेन का रिकॉर्ड पाकिस्तान के खिलाफ अच्छा रहा है। आगामी महिला विश्व कप को देखते हुए दोनों टीमों के लिए यह श्रृंखला काफी महत्वपूर्ण होने वाली है। दोनों टीम इस श्रृंखला के जरिए एक बेहतर रणनीति के साथ विश्व कप में उतरना चाहेंगी।

PAK-W vs SA-W हेड-टू-हेड आंकड़े:

पाकिस्तान वूमेन बनाम साउथ अफ्रीका वूमेन के बीच एकदिवसीय फॉर्मेट में पिछले 10 मैचों के आंकड़ों में साउथ अफ्रीका वूमेन आगे हैं। साउथ अफ्रीका वूमेन ने 8 मैच जीते हैं और पाकिस्तान वूमेन ने 2 मैच जीते हैं।

टीम मैच (पिछले 10 मैचों के आंकड़े)
पाकिस्तान वूमेन ने जीते 2
साउथ अफ्रीका वूमेन ने जीते 8
Tie 0
NR 0

PAK-W vs SA-W मौसम और पिच रिपोर्ट:

यह मैच लाहौर में खेला जाएगा इस मैच में मौसम थोड़ा गर्म रह सकता है। तापमान 39 डिग्री सेल्सियस तक जाने की उम्मीद है तथा ह्यूमिडिटी 45% तक रहेगी। इस मैच में बारिश होने की संभावना काफी कम है।

गद्दाफी स्टेडियम लाहौर की पिच बल्लेबाजी के अनुकूल मानी जाती है पिछले 11 माचो के आंकड़ों के अनुसार टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 73% मुकाबले जीते हैं। पहली पारी का औसत स्कोर 226 रन रहा है तथा दूसरी पारी का औसत स्कोर 195 रन है। इस मैदान पर आखिरी मुकाबला थाईलैंड और वेस्टइंडीज वूमेन के बीच खेला गया जिसमें स्कोर 168 रन रहा।

पहले बल्लेबाजी पर जीत का प्रतिशत 73%
पहले गेंदबाजी पर जीत का प्रतिशत 27%
पहली पारी का औसत स्कोर 226
दूसरी पारी का औसत स्कोर 195
कुल विकेट (पिछले 10 मैचों के आंकड़े) 142
तेज गेंदबाजों ने लिए 72
स्पिनर्स ने लिए 70

PAK-W vs SA-W मैच के लिए दोनों टीमों का स्क्वाड:

पाकिस्तान वूमेन: मुनीबा अली, शवाल जुल्फिकार, सिदरा अमीन, आलिया रियाज, नतालिया परवेज, सिदरा नवाज (विकेटकीपर), फातिमा सना (कप्तान), डायना बेग, रमीन शमीम, सादिया इकबाल, नशरा संधू, ओमैमा सोहेल, सैयदा अरूब शाह, सदफ शमास, एमान फातिमा

साउथ अफ्रीका वूमेन: लौरा वोल्वार्ड्ट (कप्तान), तज़मिन ब्रिट्स, नोंडुमिसो शंगासे, सुने लुस, मारिज़ैन कप्प, सिनालो जाफ्ता (विकेटकीपर), एनेरी डर्कसेन, क्लो ट्रायॉन, तुमी सेखुखुने, नॉनकुलुलेको म्लाबा, मसाबाता क्लास, अयाबोंगा खाका, एनेके बॉश, नादिन डी क्लर्क, काराबो मेसो, मियां स्मिट

PAK-W vs SA-W मैच के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग 11:

पाकिस्तान वूमेन: सिदरा अमीन, मुनीबा अली (विकेटकीपर), ऐमन फातिमा, अलीया रियाज़, सादफ शमास, फातिमा सना (कप्तान), ओमैमा सोहेल, डायना बाईग, नशरा संदू, सादिया इकबाल, सैयदा अरूब शाह

साउथ अफ्रीका वूमेन: लौरा वोल्वार्ड्ट (कप्तान), ताज्मिन ब्रिट्स, मरिजाने कप्प, स्युने लूस, क्लो ट्रायन, नादिन डी क्लर्क, ट्रिशा चेट्टी (विकेटकीपर), मसाबाता क्लास, अयाबोंगा खाका, नोंकुलुलेको म्लाबा, तूमि सेखुखुने

PAK-W vs SA-W 1st ODI, 2025 मैच के लिए प्रमुख खिलाड़ी:

पाकिस्तान वूमेन (PAK-W) साउथ अफ्रीका वूमेन (SA-W)
सादिया इकबाल लौरा वोलवेरड
मुनीबा अली मरिजाने कप्प
अलीया रियाज़ मिग्नॉन डु प्रीज़
फातिमा सना अयाबोंगा खाका

PAK-W vs SA-W 1st ODI Match Prediction:

पाकिस्तान बनाम साउथ अफ्रीका पहला एकदिवसीय मैच में साउथ अफ्रीका टीम का पलड़ा भारी है। साउथ अफ्रीका वूमेन टीम काफी मजबूत टीम है। टॉप ऑर्डर में लौरा वोलवेरड, ताज्मिन ब्रिट्स जैसी विस्फोटक बल्लेबाज तथा मध्य कर्म में मरिजाने कप्प, स्युने लूस, क्लो ट्रायन,और मिग्नॉन डु प्रीज़ जैसे ऑलराउंडर की भरमार है। जो इस टीम को काफी ज्यादा मजबूत बनती हैं।

पाकिस्तान वूमेन टीम ने पिछले कुछ सालों में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया है। जिसके चलते उसे वर्ल्ड कप जैसे मेगा टूर्नामेंट में जगह बनाने के लिए क्वालीफायर मैच खेलने पड़े हैं। इस मुकाबले में पाकिस्तान वूमेन को अफ्रीका वूमेन को हराने के लिए पूरी टीम को एकजुट होकर बेहतरीन प्रदर्शन करना होगा, जबकि साउथ अफ्रीका अपनी जीत से अच्छा आगाज करना चाहेगी।

पाकिस्तान वूमेन के जीतने की संभावना: 30%

साउथ अफ्रीका वूमेन के जीतने की संभावना: 70%

Tagged:

Pakistan Women Cricket Team South Africa Womens Team PAK-W vs SA-W PAK-W vs SA-W 1st ODI

पिच बल्लेबाजों के अनुकूल है, लेकिन गेंदबाजों के लिए भी मददगार परिस्थितियां देखने को मिल सकती हैं।

मैच के दिन मौसम साफ रहने की संभावना है। तापमान करीब 38°C तक रहेगा और बारिश की कोई संभावना नहीं है।