PAK W vs IND W के बीच कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 का पांचवां लीग मैच खेला गया। जिसमें भारतीय टीम ने पाक टीम को 8 विकेट के साथ मात दी। इस हार के साथ पाक टीम का टूर्नामेंट से पत्ता कट गया। वहीं, जीत के साथ भारतीय टीम के सेमीफाइनल में जाने की अब भी उम्मीद है। भारत के हाथों मिली हार के बाद कप्तान बिस्माह मारूफ ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने बताया कि पाकिस्तान को क्यों इस मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा और क्योंकि इंडियन टीम इस वक्त उनसे काफी आगे है।
भारत के हाथों मिली हार के बाद पाक कप्तान का बयान
पाकिस्तान की कप्तान बिस्माह मारूफ का मानना है कि विदेशी लीगों में नियमित रूप से खेलने से भारत के बल्लेबाजों को काफी फायदा हुआ है, जो उनके खिलाड़ी नहीं कर पाए हैं। PAK W vs IND W मैच के बाद पाक टीम की कप्तान ने कहा,
"भारतीय बल्लेबाज और खिलाड़ी टी20 लीग्स में खेलती हैं और इसी वजह से उनका कॉन्फिडेंस काफी ऊंचा हो गया है और वो एक बेहतरीन प्लेयर के रूप में डेवलप हो गए हैं। हमारी खिलाड़ियों को इस तरह का एक्सपोजर नहीं मिलता है।
हम मिक्स और मैच स्टाइल की क्रिकेट खेल रहे हैं, क्योंकि टीम की जरूरत यही है। इस मैच में किसी एक प्लेयर को एंकर की भूमिका निभानी थी और पावर हिटर्स को शॉट्स खेलने थे लेकिन वो अपना काम अच्छी तरह से नहीं कर सके। हमें इस एरिया पर काम करने की जरूरत है।"
PAK W vs IND W: ऐसी रही पाक टीम की पारी
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान टीम (PAK W vs IND W) की शुरुआत के साथ-साथ किस्मत भी बेहद खराब रही। पहले तो बारिश के चलते मैच के ओवरों को 20 से घटाकर 18 करना पड़ा, इसके बाद फिर टीम 99 रनों पर ही सिमट गई। जवाब देने के लिए मैदान पर उतरी भारतीय टीम की शुरुआत ठीक-ठाक रही। शेफाली वर्मा 16 रन बनाकर आउट हुई।
जबकि दूसरी सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने 63 रन की नाबाद पारी खेली। बता दें कि पाकिस्तान टीम के लिए सबसे ज्यादा 32 रन मुनिबा अली ने बनाए। उनके अलावा को भी बल्लेबाज कुछ कमाल नहीं कर पाया। कप्तान बिस्माह मारूफ भी 17 रन बनाने में ही सफल रही।