VIDEO: "अनु बाबा अनु बाबा..." पाक को पीटने के बाद जश्न में डूबे जिम्बाब्वे के खिलाड़ी, नाच-गाने के साथ किया सेलिब्रेशन

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
VIDEO: "अनु बाबा अनु बाबा..." पाक को पीटने के बाद जश्न में डूबे जिम्बाब्वे के खिलाड़ी, नाच-गाने के साथ किया सेलिब्रेशन

ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे टी20 वर्ल्ड कप 2022 के हर मुकाबले में फैंस को नया रोमांच देखने को मिल रहा है। हर मुकाबले में ऐसा कुछ हो रहा है जो फैंस को हैरान कर दे रहा है। इसी बीच पाकिस्तान और ज़िम्बाब्वे (PAK vs ZIM) के बीच हुए मुकाबले ने भी फैंस को चौंका दिया है। वीरवार को पर्थ में ज़िम्बाब्वे ने पाक को एक रन से हराया। वहीं इस जीत के बाद ज़िम्बाब्वे के खेमे में उत्सव जैसा माहौल बन गया और खिलाड़ियों ने खूब नाच-गाकर जीत का जश्न मनाया।

PAK vs ZIM: नाच-गाकर ज़िम्बाब्वे ने मनाया जीत का जश्न

PAK vs ZIM

वीरवार यानी 27 अक्टूबर को पाकिस्तान और ज़िम्बाब्वे (PAK vs ZIM) के बीच टी20 वर्ल्ड कप 2022 का 24वां मुकाबला खेला गया। यह मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के पर्थ में खेला गया। पर्थ के ऑपटस स्टेडियम में खेले गए इस मैच में ज़िम्बाब्वे टीम ने 8 विकेट के नुकसान पर महज 131 रन का ही टारगेट रखा, जिसको बाबर आजम की टीम हासिल करने में नाकाम रही। पहली बार टी20 विश्व कप के दूसरे राउंड में पहुंचने वाली ज़िम्बाब्वे टीम के हाथों पाकिस्तान ने एक रन से हार का सामना करना पड़ा।

वहीं पाकिस्तान (PAK vs ZIM) जैसी टीम को मात देने के बाद ज़िम्बाब्वे टीम के खेमे में उत्सव जैसा माहौल बन गया। इस जीत के बाद विजेता टीम के खिलाड़ी बहुत ही ज्यादा खुश नजर आए। जिसके चलते उन्होंने अपनी जीत का जश्न खूब नाच-गाकर मनाया। टीम के जीत के जश्न का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

PAK vs ZIM: मैच में मिली हार से पाकिस्तान को लगा तगड़ा झटका

publive-image

पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान टीम ने शानदार प्रदर्शन दिखाकर सेमीफाइनल में जगह बनाई थी। जिसके बाद ये कयास लगाए जा रहे थे कि टीम इस साल भी सेमीफाइनल तक का सफर तो तय कर ही लेगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। दरअसल, यह पाक टीम की टूर्नामेंट में दूसरी हार है। टीम ने पहले भारत के हाथों शिकस्त का सामना किया था। बैक टू बैक दो हार के बाद पाक टीम सेमीफाइनल की रेस से लगभग बाहर हो चुकी है।

दरअसल, ग्रुप बी में पाक टीम पांचवें नंबर पर है और उसके पास एक भी अंक नहीं है। ऐसे में अब अगर पाकिस्तान को सेमीफाइनल में जाना है तो उसको आखिरी तीन मुकाबले किसी भी हाल में जीतने होंगे और साथ ही उम्मीद करनी होगी कि साउथ अफ्रीका की टीम तीन में से दो मैच हार जाए। अगर ऐसा हो जाता है तो पाकिस्तान सेमीफाइनल में पहुंच जाएगा।

ICC T20 World Cup 2022 PAK vs ZIM PAK vs ZIM 2022