PAK vs ZIM 1st T20 Prediction in Hindi: पहले T20 में कौन मारेगा बाजी? जानें रन, विकेट और विजेता की पूरी रिपोर्ट

Published - 18 Nov 2025, 11:24 AM | Updated - 18 Nov 2025, 11:25 AM

PAK vs ZIM 1st T20 Prediction
PAK vs ZIM 1st T20 2025

PAK vs ZIM 1st T20 Prediction: पाकिस्तान बनाम जिंबॉब्वे त्रिकोणीय T20 श्रृंखला का पहला मैच आज रावलपिंडी में खेला जाएगा। पाकिस्तान ने साउथ-अफ्रीका के खिलाफ पिछली T20 श्रृंखला जीती है तो जिंबॉब्वे को अफगानिस्तान के खिलाफ करारी हार झेलनी पड़ी है। इस मैच में दोनों टीम जीत के साथ शुरुआत करना चाहेंगी। आइए इस लेख के जरिए जानते हैं इस मैच से जुड़ी कुछ जानकारियों के बारे में....

हेड-टू-हेड आंकड़े (पिछले 5 साल):

मैचपाकिस्तान ने जीतेजिंबॉब्वे ने जीतेड्रॉ/टाई
1730

यह भी पढ़ें: PAK vs ZIM 1st T20I Preview in Hindi: पहले T20 में कौन मारेगा बाजी? जानें पिच रिपोर्ट, मौसम और संभावित प्लेइंग XI

दोनों टीमों की हालिया फॉर्म:

पाकिस्तान टीम ने अपने पिछले 5 में से 3 मैच जीते हैं वहीं जिंबॉब्वे टीम ने 2 मैच जीता है।

पाकिस्तान WWLLW
जिंबॉब्वे LLLWW

रावलपिंडी में कुल कितने रन बनेंगे? जानें एक्सपर्ट अनुमान

पाकिस्तान बनाम जिंबॉब्वे पहला T20 मैच रावलपिंडी में खेला जाएगा। इस मैदान पर अभी तक 9 T20 मैच खेले गए हैं जिसमें पहले गेंदबाजी करने वाली टीम ने 78% मैच जीते हैं। आईए जानते हैं कैसा रहा है इस स्टेडियम पर पिछले 5 मैचों में स्कोरिंग पैटर्न…

Overs1st Inn2nd Inn
6 Overs67 Runs54 Runs
10 Overs106 Runs86 Runs
15 Overs156 Runs125 Runs
20 Overs224 Runs186 Runs

पिछले 5 मैचों में पहले गेंदबाजी करने वाली टीम ने 4 मैच जीते हैं।

PAK vs ZIM 1st T20 Prediction: कौन बनाएगा सबसे ज्यादा रन?

  • सईम अयूब: साउथ अफ्रीका के खिलाफ T20 श्रृंखला में इन्होंने काफी अच्छा प्रदर्शन किया था। इस मैच में भी बल्ले और गेंद से अच्छा योगदान कर सकते हैं।

  • साहिबजादा फरहान: यह पाकिस्तान टीम के सलामी बल्लेबाज है। पावर प्ले में तेजी से रन बनाने की क्षमता रखते हैं इस मैच में भी 30-40 रन कर सकते हैं।

PAK vs ZIM 1st T20 T20 Prediction: कौन लेगा सबसे ज्यादा विकेट?

  • सिकंदर रज़ा: जिंबॉब्वे टीम के कप्तान और प्रमुख ऑलराउंडर है। इस मैच में यह 30-40 रन और 1 से 2 विकेट ले सकते हैं।

  • शाहीन अफरीदी: पाकिस्तान टीम के प्रमुख तेज गेंदबाज हैं यह पावरप्ले के साथ-साथ डेथ ओवरों में भी गेंदबाजी करते हैं। इस मैच में 2 से 3 विकेट ले सकते हैं।

PAK vs ZIM 1st T20 T20 Prediction: किस टीम की होगी जीत?

पाकिस्तान टीम ने हाल ही में साउथ अफ्रीका और श्रीलंका के खिलाफ व्हाइट बॉल क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन किया है। इस श्रृंखला में पाकिस्तान को घरेलू परिस्थितियों का भी फायदा मिलेगा जिसके चलते इस मैच में पाकिस्तान टीम आगे नजर आ रही है। दूसरी तरफ जिंबॉब्वे टीम अपने कप्तान सिकंदर रज़ा और सलामी बल्लेबाज ब्रायन बैनेट के ऊपर निर्भर करती है।

PAK vs ZIM 1st T20 T20 Prediction संभावित प्लेइंग-XI:

पाकिस्तान: अब्दुल समद, अबरार अहमद, बाबर आजम, फखर जमान, साहिबजादा फरहान, सलमान अली (कप्तान), सलमान मिर्जा, नसीम शाह, सईम अयूब, शाहीन अफरीदी, उस्मान खान

जिंबॉब्वे: सिकंदर रज़ा (कप्तान), ब्रायन बेनेट, रयान बर्ल, क्लाइव मदांडे, टिनोटेंडा मापोसा, तदिवानाशे मारुमनी, टोनी मुनयोंगा, डायोन मायर्स, रिचर्ड नगारावा, ब्रेंडन टेलर, ब्रैड इवांस

पाकिस्तान-ए बनाम यूएई T20 राइजिंग स्टार एशिया कप के लिए स्क्वाड:

पाकिस्तान: अब्दुल समद, अबरार अहमद, बाबर आजम, फहीम अशरफ, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद वसीम जूनियर, सलमान मिर्जा, नसीम शाह, सईम अयूब, शाहीन अफरीदी, उस्मान खान, फखर जमान, साहिबजादा फरहान, सलमान अली (कप्तान), उस्मान तारिक

जिंबॉब्वे: सिकंदर रजा (कप्तान), ब्रायन बेनेट, रयान बर्ल, क्लाइव मदांडे, टिनोटेन्डा मापोसा, वेलिंगटन मसाकाद्जा, तदिवानाशे मारुमनी, टोनी मुनयोंगा, डायोन मायर्स, रिचर्ड नगारावा, ब्रेंडन टेलर, ताशिंगा मुसेकिवा, ब्रैड इवांस, न्यूमैन न्यामाहुरी, ग्रीम क्रेमर

डिस्क्रिप्शन: यह लेख केवल जानकारी के उद्देश्य से लिखा गया है, हम किसी भी तरह की बेटिंग या जुए से जुड़ी गतिविधि को बढ़ावा नहीं देते।

Tagged:

PAK vs ZIM Pakistan vs Zimbabwe PAK vs ZIM 1st T20 Prediction PAK vs ZIM 1st T20
Ashish Khudania

यह लेखक Cricketaddictor का एक सदस्य है जो क्रिकेट से जुड़ी खबरों और विश्लेषण पर लिखता है।

पिच बल्लेबाजों के लिए मददगार मानी जा रही है, लेकिन नई गेंद से तेज़ गेंदबाजों को स्विंग मिल सकती है।

पहली पारी में 155–180 रन के बीच स्कोर बनने की संभावना है।

टीम बैलेंस, स्क्वाड डेप्थ और फॉर्म को देखते हुए पाकिस्तान को जीत का प्रबल दावेदार माना जा रहा है