PAK vs WI: पाकिस्तान पहुंची वेस्टइंडीज की टीम, वनडे सीरीज से पहले एयरपोर्ट पर कुछ इस तरह हुआ स्वागत

author-image
Rubin Ahmad
New Update
Pak vs WI

PAK vs WI: पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की ODI सीरीज खेली जाने वाली है. इस सीरीज के लिए वेस्टइंडीज की टीम सोमवार को पाकिस्तान पहुंच चुकी है. दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है. इस सीरीज में कप्तान के रूप में निकोलस पूरन और बाबर आजम आमने-सामने होंगे. सोमवार को जब विंडीज टीम, पाकिस्तान पहुंची तो उनका बहुत ही भव्य तरीके से स्वागत हुआ.

PAK vs WI: वेस्टइंडीज का एयरपोर्ट पर हुआ भव्य स्वागत

पाकिस्तान में बाहरी टीमों ने आना शुरू कर दिया है. PCB लगातार पाकिस्तान में क्रिकेट खिलाने में सफल हो रहा है. वहीं वेस्टइंडीज ने सोशल मीडिया पर ट्वीट करते हुए जानकारी दी है कि वेस्टइंडीज की टीम पाकिस्तान में पहुंच चुकी है. वीडियो में देखा जा सकता है कि मुल्तान एयरपोर्ट पर पहुंचने के बाद सभी कैरेबियाई खिलाड़ियों का शानदार स्वागत किया गया.

मुल्तान एयरपोर्ट पर पाकिस्तान की ओर से पहले ही वेस्टइंडीज के स्वागत लिए पुख्ता इंतजाम किए गए थे. खिलाड़ियों को फूलों के हार पहनाए गए और उनके साथ उनका वेलकम किया गया. इस दौरान पाक टीम की तरफ से कई आला अधिकारी भी एयरपोर्ट पर मौजूद रहे.

 PAK vs WI: पाकिस्तान की वनडे सीरीज पर भी होगी नजर

T20 World Cup 2021: वॉर्म-अप मैच में Pakistan ने West Indies को चटाई धूल, 7 विकेट से दर्ज की बड़ी जीत

वेस्टइंडीज और पाकिस्तान (PAK vs WI) के बीच होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच 8 जून को खेला जाएगा. जबकि इस सीरीज के दो मैच 10 और 12 जून को मुल्तान में खेले जाएंगे. बता दें कि, यह तीनों मुकाबले पिछले साल खेले जाने थे. जिसे किसी कारण पूरा नहीं किया जा सका. जबकि पाकिस्तान ने टी-20 सीरीज के तीनों मैच जीतकर क्लीन स्वीप किया था.

टी-20 सीरीज के बाद पाकिस्तान वनडे सीरीज पर कब्जा जमाने की पूरी कोशिश करेगी. वैसे पाकिस्तान को पाकिस्तान में हराना वेस्टइंडीज के लिए आसान नहीं होने वाला है. क्योंकि, हाल ही में बाबर आजम की अगुवाई में पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलियाई टीम को शिकस्त दी थी.

TEAM PAKISTAN pak vs wi odi series PAK vs WI 2022