PAK vs WI: कल यानी 8 जून से पाकिस्तान और वेस्टइंडीज (PAK vs WI) के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का आगाज होने जा रहा है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की ओर से आयोजित की जाने वाली इस सीरीज के सभी मैच मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाएंगे। पिछले साल दोनों देशों के बीच सिर्फ़ 3 मैचों की टी20 सीरीज खेली गई थी। कोरोना वायरस के प्रकोप के चलते वनडे सीरीज को टाल दिया गया था।
गौरतलब है कि टी20 सीरीज में पाकिस्तान ने मेहमान टीम वेस्टइंडीज (PAK vs WI) को 3-0 से मात दी थी। ऐसे में अब वेस्टइंडीज उस हार का बदला लेने के इरादे से मैदान में उतरने वाली है। वहीं पाकिस्तान अपने शानदार रिकॉर्ड को बरकरार रखना चाहेगी, आइए जानते हैं पहले वनडे मैच के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग एलेवन किस प्रकार हो सकती है।
बाबर आजम इस प्लेइंग-XI के साथ उतर सकते हैं मैदान में
सबसे पहले बात की जाए बाबर आजम की कप्तानी वाली मेजबान टीम पाकिस्तान की तो इस टीम ने अपनी आखिरी वनडे सीरीज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली थी। इस सीरीज में पाकिस्तान को अपने होम ग्राउन्ड पर ही कंगारुओं से हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज के लिए टीम में बदलाव किए गए हैं।
PAK vs W I पहले वनडे मैच में पाकिस्तान की ओर से सलामी बल्लेबाज के रूप में इमाम उल ह्क और फखर जमान नजर आ सकते हैं। इमाम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी थे। इसके बाद मिडल ऑर्डर में कप्तान बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान और इफ्तिखार अहमद को टीम का हिस्सा बनाया जा सकता है। ऑल राउंडर की भूमिका शादाब खान और खुशदिल शाह निभा सकते हैं, इसके बाद गेंदबाजी में शाहीन अफरीदी, हारिस राउफ, हसन अली और ज़ाहिद महमूद को जगह मिलने की संभावना है।
PAK vs WI: पाकिस्तान - इमाम उल ह्क, फखर जमान, बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, खुशदिल शाह, शाहीन अफरीदी, हारिस राउफ, हसन अली, ज़ाहिद महमूद।
निकोलस पूरन इन 11 खिलाड़ियों के साथ जारी रखना चाहेंगे जीत का सिलसिला
वहीं दूसरी ओर मेहमान टीम वेस्टइंडीज के हालिया प्रदर्शन की बात करें तो निकोलस पूरन की कप्तानी में इस टीम ने पहली सीरीज नीदरलैंड के खिलाफ खेली थी। जिसमें हर मोर्चे पर वेस्टइंडीज ने बाजी मारी और नीदरलैंड को 3-0 से शर्मनाक हार थमाई। अब कैरिबियाई टीम अपने इसी प्रदर्शन को जारी रखते हुए PAK vs WI पहले वनडे में पाकिस्तान के खिलाफ भी हमला बोलना चाहेगी।
इसके लिए पिछली सीरीज के प्रदर्शन के आधार पर वेस्टइंडीज की ओर से पारी का आगाज अनुभवी शे हॉप और काइल मेयर्स कर सकते हैं। मिडल ऑर्डर में इस टीम के पास शर्मार ब्रुक्स, रोवमन पॉवेल और कप्तान निकोलस पूरन के रूप में विस्फोटक अंदाज में बल्लेबाजी करने वाले खिलाड़ी शामिल किए जा सकते हैं। वहीं गेंदबाजी के विकल्प की निकोलस पूरन की टीम में भरमार है। रोमारियों शेफर्ड, अलजारी जोसेफ, अकील होसेन, शर्मोन लूइस, हेडन वाल्श जूनियर गेंदबाजी का मोर्चा संभाल सकते हैं।
PAK vs WI: वेस्टइंडीज - शे हॉप, काइल मेयर्स, ब्रेंडन किंग, शर्मार ब्रुक्स, रोवमन पॉवेल, निकोलस पूरन, रोमारियों शेफर्ड, अलजारी जोसेफ, अकील होसेन, शर्मोन लूइस, हेडन वाल्श जूनियर।