PAK vs WI: पाकिस्तान ने दूसरे ODI में विंडीज को चटाई धूल, बाबर-इमाम के बाद नवाज-जूनियर बने जीत के हीरो

author-image
Shilpi Sharma
New Update
Pakistan thrash west indies by 120 runs in 2nd ODI

PAK vs WI: पाकिस्तान टीम ने बीते शुक्रवार मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए दूसरे वनडे मैच में वेस्टइंडीज को 120 रनों से करारी शिकस्त दी. वेस्टइंडीज टीम 3 मैचों की वनडे और इतने टी-20 सीरीज के लिए पाकिस्तान दौरे पर पहुंची हुई है. अब तक दोनों टीमों का आमना-सामना सिर्फ 2 एकदिवसीय मुकाबले में हुआ है और इन दोनों मैचों में कि मेजबान ने जीत दर्ज कर 2-0 से बढ़त बना ली है.

पाकिस्तान टीम (PAK vs WI) ने शुक्रवार को खेले गए सीरीज के निर्णायक मुकाबले में 275 रनों का लक्ष्य दिया था. जिसके जवाब में उतरी कैरेबियाई टीम महज 32.2 ओवर में ही 155 रन बनाकर सिमट गई.

पाक टीम ने दूसरे वनडे में दर्ज की शानदार जीत

 Pakistan won by 120 runs 2nd ODI

टॉस जीतकर कप्तान बाबर आजम ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. इस निर्णय के मुताबिक पहले टारगेट सेट करने उतरी पाक टीम ने अपना पहला विकेट 25 रन पर फखर जमान के तौर पर गंवा दिया था. इसके बाद इमाम-उल-हक औऱ कप्तान बाबर आजम ने दूसरे विकेट के लिए 120 रन की जबरदस्त साझेदारी की. कप्तान बाबर ने 93 गेंदों का सामना करते हुए 77 रन बनाए. वहीं इमाम ने 72 गेंदों में 77 रन की पारी खेली.

वहीं निचले क्रम में भी खिलाड़ियों ने अपने बल्ले से जौहर दिखाया. जिसके बलबूते पाकिस्तान टीम ने निर्धारित 50 ओवर में 8 विकेट खोकर 275 रन का स्कोर खड़ा कर दिया था. वेस्टइंडीज (PAK vs WI) की ओर से अकील होसेन ने सबसे ज्यादा 3 विकेट झटके. वहीं आईपीएल में अपना प्रभाव छोड़ने वाले अल्जारी जोसेफ को 2 कामयाबी हाथ लगी. जबकि एंडरसन फिलिप को भी 2 सफलताएं मिलीं.

मेजबान की गेंदबाजी के आगे धराशायी हुई विंडीज टीम

PAK vs WI 2nd ODI Report

पाकिस्तान टीम (PAK vs WI) की ओर से मिले 275 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की शुरूआत उम्मीद से कहीं ज्यादा खराब रही. महज 4 रन के स्कोर पर शाई होप ने अपना विकेट गंवा दिया. इसके बाद काइल मेयर्स (33) और शमरह ब्रूक्स (42) ने मिलकर दूसरे विकेट के लिए 67 की साझेदारी की. यहां से लगा कि विंडीज गेम में वापसी कर चुकी है. लेकिन, तभी काइल मेयर्स के विकेट ने गेम का पासा ही पलट दिया.

मेयर्स के आउट होने के बाद विंडीज टीम के विकेट गिरने का सिलसिला जारी रहा. कप्तान निकोलस पूरन ने 25 रन बनाए. पारी के 29वें ओवर में कप्तान बाबर आजम की ओर से हुई अवैध फील्डिंग के चलते वेस्टइंडीज को 5 रन पेनल्टी के भी मिले. लेकिन, इसका मेहमान टीम को कोई फायदा नहीं हुआ.

पाकिस्तान टीम (PAK vs WI) के लिए शानदार गेंदबाजी करते हुए मोहम्मद नवाज ने सिर्फ 19 रन देकर 4 विकेट अपने नाम दर्ज कराए. इसके अलावा मोहम्मद वसीम जूनियर ने 3 विकेट, शादाब खान ने 2 और शाहीन अफरीदी ने 1 सफलता हासिल की. इसी के साथ ही बाबर की टीम ने 120 रन से दूसरा वनडे भी जीत लिया.

PAK vs WI ODI Series 2022 PAK vs WI 2nd ODI 2022