"बस यारी दोस्ती में खेल रहा है", विंडीज बल्लेबाजों ने की Hasan Ali की कुटाई, सोशल मीडिया पर भी निकला जुलूस

author-image
Mohit Kumar
New Update
Hasan Ali trolled PAK vs WI 1st ODI

PAK vs WI: पाकिस्तान और वेस्टइंडीज (PAK vs WI) के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज की शुरुआत हो चुकी है। इस सीरीज का पहला मैच मुल्तान में खेला गया था, जिसमें मेहमान टीम पाकिस्तान ने 5 विकेट से जीत अपने नाम कर ली है।

लेकिन इस जीत को हासिल करने में बाबर आजम की टीम को नाको चने चबाने पड़े हैं, क्योंकि वेस्टइंडीज ने जीत के लिए 306 रनों का लक्ष्य दिया था। इस दौरान तेज गेंदबाज हसन अली की वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों ने जमकर खबर ली थी। जिसके बाद उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल भी किया गया।

हसन अली खराब बॉलिंग करने पर हुए ट्रोल

Hasan Ali becomes the third-fastest Pakistani to complete 50 T20I Wickets

दरअसल, पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हसन अली बीते कुछ महीनों से लय में नजर नहीं आ रहे हैं। लेकिन इसके बावजूद टीम मैनेजमेंट उन्हें लगातार मौके दिए जा रहा है। वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे मैच में वे टीम की हार का सबसे बड़े विलेन बन सकते थे।

क्योंकि हसन अली ने अपने कोटे के 10 ओवर में 68 रन लूटा दिए थे और एक भी विकेट हासिल करने में कामयाब नहीं हो पाए थे। हसन अली के हर ओवर में कैरिबियाई बल्लेबाजों ने उनको जमकर पिता यहां तक कि एक ओवर में 3 चौके तक बटोर लिए थे। जिसके बाद हसन अली को सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया जा रहा है।

https://twitter.com/Shaista__Imran/status/1534548261641535488?s=20&t=OAdiDG3__-Yzg3n7bJj4ig

https://twitter.com/Shaista__Imran/status/1534548644841627649?s=20&t=FNnZYlkXy83YhGrl3RlfLg

पाकिस्तान ने 5 विकेट से जीता PAK vs WI पहला वनडे

Khushdil Shah (left) played a big part in setting up a last-over win, Pakistan vs West Indies, 1st ODI, Multan, June 8, 2022

इसके साथ ही बात की जी पाकिस्तान बनाम वेस्टइंडीज (PAK vs WI) पहले वनडे मैच की तो विंडीज के कप्तान निकोलस पूरन ने इस मैच में टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था। उनकी टीम की ओर से सलामी बल्लेबाज शे होप ने अपने खाते में एक और शतकीय पारी जोड़ते हुए 127 रन बनाए और अपनी टीम को 305 के संयुक्त स्कोर पर पहुँचने में मदद की।

वहीं इस विशालकाय लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की तरफ से उनके कप्तान बाबर आजम (105) ने सैंकड़ा जड़ा और उनके इर्द गिर्द इमाम उल ह्क(65), मोहम्मद रिजवान(59) और खुशदिल शाह(41) ने महत्वपूर्ण योगदान देते हुए टीम को जीत दिलाई। इस जीत के साथ ही पाकिस्तान ने 3 मैचों की सीरीज में 1-0 के साथ बढ़त बना ली है।

pak vs wi PAK vs WI 2022 PAK vs WI ODI PAK vs WI ODI Series PAK vs WI ODI Series 2022 PAK vs WI News