PAK vs WI: पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच चल रहे सीरीज पर मंडराया रद्द होने का खतरा, वजह जानकार चौंक जायेंगे आप

author-image
Amit Choudhary
New Update
PAK vs WI

PAK vs WI: पाकिस्तान और वेस्टइंडीज (PAK vs WI) के बीच खेले जा रहे टी20 सीरीज पर एक बड़ा खतरा मंडराने लगा हैं. दरअसल इन दोनों टीमों के बीच खेले जाने वाले तीसरे टी20 मुकाबलें से पहले वेस्टइंडीज के 3 खिलाड़ियों सहित 5 सदस्य कोरोना की चपेट में आ गए हैं.  इसकी वजह से लिमिटेड ओवर्स की सीरीज खटाई में पड़ सकती है.

पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच अभी भी एक टी20 और तीन वनडे मुकाबला खेला जाना बाकी है. इससे पहले हुए दोनों टी20 मुकाबलें जीतकर पाकिस्तान ने पहले ही सीरीज पर अपना कब्ज़ा कर लिया हैं.

वेस्टइंडीज टीम के 5 और सदस्य हुए कोरोना संक्रमित

PAK vs WI

पाकिस्तान और वेस्टइंडीज (PAK vs WI) के बीच चल रहे टी20 सीरीज के तीसरे मुकाबलें से पहले वेस्ट-इंडीज टीम के 5 सदस्य कोरोना संक्रमित हो गए हैं. जो पांच लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं उनमें दो सपोर्ट स्टाफ और तीन खिलाड़ी हैं. टीम फिजिशियन डॉक्टर अक्शाई मानसिंह (Aksai Mansingh), असिस्टेंट कोच रॉडी एस्टविक (Rody Aistwik) , शाई होप (Shai Hope), अकील हुसैन (Akeal Hossein) और जस्टिन ग्रीव्स (Justin Greaves) हैं.

इन पांच लोगों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद अब वेस्टइंडीज कैंप में पॉजिटिव लोगों की संख्या कुल 9 हो गई है. ऐसे में अब इस सीरीज पर रद्द होने का खतरा मंडराने लगा हैं. जो कि पाकिस्तान क्रिकेट के लिए काफी बुरी खबर हैं.

वेस्टइंडीज क्रिकेट ने प्रेस रिलीज जारी कर दी जानकारी

PAK vs WI

वेस्टइंडीज क्रिकेट ने एक प्रेस रिलीज जारी कर टीम के 5 सदस्यों के कोरोना पॉजिटिव होने की खबर दी. प्रेस रिलीज के जरिये उन्होंने कहा,

सभी तीन खिलाड़ी आने वाले मैचों में नहीं खेल पाएंगे और सभी पांचों सदस्यों को वेस्टइंडीज टीम से अलग कर दिया जाएगा. ये सभी इस वक्त मेडिकल अधिकारियों की निगरानी में हैं. ये सभी 10 दिन या फिर जब तक इनकी रिपोर्ट निगेटिव नहीं आ जाती है तब तक आइसोलेशन में रहेंगे. 

आपको बता दू की इन 3 खिलाड़ियों से पहले भी वेस्टइंडीज के 3 खिलाड़ी कोरोना संक्रमित होकर इस सीरीज ससे बाहर हो चुके थे. इसके अलावा डेवोन थॉमस (Devon Thomas) भी इंजरी की वजह से बाहर हो गए हैं. ऐसे में इस (PAK vs WI) सीरीज पर अब रद्द होने का खतरा भी मंडराने लगा हैं. लेकिन उससे पहले क्रिकेट वेस्टइंडीज और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अधिकारी गुरूवार सुबह मीटिंग करेंगे. एक बार फिर वेस्टइंडीज टीम के सभी सदस्यों का टेस्ट होगा और उसके बाद ही फैसला लिया जाएगा कि क्या टूर कैंसिल रहेगा या जारी रहेगा.

pak vs wi Shai Hope