PAK vs WI: बाबर आजम ने विराट कोहली और हाशिम अमला को छोड़ा पीछे, ऐसा करने वाले बने पहले खिलाड़ी 

author-image
Rubin Ahmad
New Update
Babar Azam अपनी ही पाकिस्तान की ODI टीम से हैं नाराज, WI सीरीज के बाद गिनाने लगे कमियां

पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) इन दिनों अच्छी फॉर्म में चल रहे हैं. उनकी बल्लेबाजी की तुलना हमेशा भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली से की जाती है. क्योंकि, दोनों का बैटिंग करने का स्टाइल एक ही जैसा है. विराट बल्ले के साथ फ्लॉप चल रहे हैं. जबकि बाबर ने धाकड़ बल्लेबाजी करते हुए कई बड़े कीर्तिमान अपने नाम कर लिए हैं.

उन्होंने तीन मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में वेस्टइंडीज के खिलाफ शतक लगाकर कोहली और हाशिम अमला जैसे दिग्गज खिलाड़ियों को इस मामले में पीछे छोड़ दिया हैं.

Babar Azam ने यह खास रिकॉर्ड किया अपने नाम

Babar Azam

पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच 3 मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला मुल्तान में खेला गया. मेहमान टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान के सामने जीत के लिए 306 रनों का लक्ष्य रखा. जिसके जवाब में पाकिस्तान की टीम ने इस लक्ष्य को 49.2 ओवर में ही पांच विकेट पर हासिल कर लिया. इस मुकाबले में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) शानदार 103 रनों की पारी खेली. उन्होंने इस करिश्माई पारी के चलते कोहली और हाशिम अमला जैसे दिग्गज खिलाड़ियों पीछे छोड़ दिया.

बाबर आजम (Babar Azam) सबसे तेज 17 शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने यह कारनामा 85वीं पारी में किया है. इससे पहले रिकॉर्ड दक्षिण अफ्रीका के पूर्व सलामी बल्लेबाज हाशिम अमला को पीछे छोड़ दिया. अमला ने 98 पारियों में 17 वनडे इंटरनेशनल शतक ठोके थे. वहीं इस मामले विराट कोहली अब तीसरे पायदान पर खिसक गए हैं. विराट कोहली ने 17  शतकों के लिए 112 पारियां ली थीं, वहीं ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने 113 पारियों में यह कारनामा किया था.

बतौर कप्तान किया ये कारनामा

publive-image Babar Azam

जब से बाबर आजम (Babar Azam) को पाकिस्तान का कप्तान बनाया गया है. तब से पाकिस्तान क्रिकेट का स्तर बढ़ा है. वह लगातार क्रिकेट में अच्छा कर रहे हैं. वहीं दिलचस्प बात यह कि उनके बतौर कप्तान बाबर को प्रेशर नहीं ले रहे हैं. वह अपना नेचुरल गेम खेल रहे हैं. जिसके चलते उनके व्यक्तिगत प्रदर्शन में काफी इजाफा हुआ है.

बाबर आजम बतौर कप्तान सबसे तेज 1000 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं. इससे पहले यह वर्ल्ड रिकॉर्ड टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली के नाम दर्ज था. वहीं दूसरी ओर बाबर 2 बार वनडे इंटरनेशनल मैचों में शतकों की हैट्रिक लगाई है. बाबर के वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में कुल 87 मैचों की 85 पारियों में 59.78 के औसत और 90.43 के स्ट्राइक रेट से कुल 4364 रन बनाए हैं, जिसमें 17 शतक और 18 अर्धशतक शामिल हैं.

babar azam Babar Azam Latest News