12 जून को PAK vs WI के बीच तीन मैचों की ओडीआई सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच खेला गया और इसी के साथ सीरीज का समापन भी हुआ। पाकिस्तान टीम ने आखिरी मैच में भी वेस्टइंडीज टीम को 53 रनों से मात दी। इसके साथ ही मेजबान टीम ने टी20 के बाद वनडे में भी विंडीज को क्लीन स्वीप किया। ओडीआई सीरीज के शुरुआती मुकाबलों में शानदार प्रदर्शन करते आ रहे बाबर आजम इस मैच में फ्लॉप हुए, तो वहीं पाकिस्तान की जीत के हीरो शादाब खान रहे।
PAK vs WI 3rd ODI मैच में बाबर फ्लॉप, तो शादाब साबित हुए हीरो
12 जून को मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम में पाकिस्तान क्रिकेट टीम और वेस्टइंडीज के बीच खेला गया तीसरा और आखिरी ओडीआई मैच बेहद रोमांचक रहा। इस मुकाबले में पाकिस्तान टीम की 53 रनों (DLS method) से विजय हुई। इसी के साथ मेहमान टीम ने टी-20 के बाद ओडीआई में भी मेजबान टीम को क्लीन बोल्ड किया। पाकिस्तान टीम ने कैरेबियन टीम को सिंगल मैच भी जीतने नहीं दिया।
बारिश से प्रभावित तीसरे वनडे में पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान टीम ने शादाब खान की 86 रन की तूफानी पारी के दम पर 48 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 269 रन बनाए। इस स्कोर के आगे विंडीज की पूरी टीम 216 रन पर ढेर हो गई। शादाब खान को उनकी पारी के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला, जबकि तीनों मैचों में अर्धशतक लगाने वाले इमाम-उल-हक को मैन ऑफ द सीरीज से नवाजा गया।
ऐसा रहा PAK vs WI 3rd ODI मैच
टॉस जीतकर पाकिस्तान टीम ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। पहले बैटिंग करने आई पाक की टीम के सलामी बल्लेबाजों फखर जमान (35) और इमाम-उल-हक (62) ने अच्छी शुरुआत दी और पहले विकेट के लिए 85 रन जोड़े। फखर के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने आए कप्तान बाबर आजम महज 1 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। बाबर के आउट होते भी पाक टीम संकट में आ गई। 85/1 से टीम का स्कोर कुछ ही ओवरों में 117/5 हो गया।
सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए शादाब खान ने 78 गेंदों पर चार चौकों और तीन छक्कों की मदद से 86 रन की पारी खेलते हुए टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। टारगेट को चेज़ करने आई टीम ने एक बार फिर फैंस को निराश किया। टॉप 6 बल्लेबाजों में केसी कार्टी (33) एकमात्र खिलाड़ी थे जो 30 रन का आंकड़ा पार करने में सफल रहे।
खराब शुरुआत के बावजूद 7वें नंबर पर आए अकील हुसैन ने 37 गेंदों में दो चौकों और 6 छक्कों की मदद से 60 रन की तूफानी पारी खेली, लेकिन वह टीम को जीत नहीं दिला सके। पाकिस्तान के लिए तूफ़ानी पारी खेलने वाले शादाब ने गेंद से भी विंडीज़ पर अपना कहर बरपाया और 4 विकेट लिए।