PAK vs WI: बाबर आजम की कप्तानी में पाकिस्तान क्रिकेट टीम कल यानी 8 जून से 3 मैचों की वनडे सीरीज के पहले मैच में वेस्टइंडीज से भिड़ने वाली है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की ओर से इस सीरीज के लिए सभी तीनों मैचों का आयोजन मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम में निर्धारित किया गया है।
पाकिस्तान को अपनी पिछली वनडे सीरीज में ऑस्ट्रेलिया से घरेलू मैदान में ही हार का सामना करना पड़ा था। वहीं वेस्टइंडीज इस सीरीज में नीदरलैंड को उनके घर में 3-0 से पछाड़ने के बाद उतरने वाली है। आइए जानते हैं PAK vs WI पहले वनडे मैच में किस टीम का पलड़ा भारी रहने वाला है।
PAK vs WI हेड टू हेड रिकॉर्ड्स
पाकिस्तान और वेस्टइंडीज (PAK vs WI) दोनों ही देशों में क्रिकेट को लेकर दीवानगी चरम पर रहती है। इतिहास में जब भी इन दोनों टीमों की भिड़ंत हुई है तो रोमांच उफान पर होता है ठीक ऐसा ही 8 जून से शुरू होने वाली सीरीज में भी देखने की उम्मीद है। क्योंकि अपने दिन पर पाकिस्तान और वेस्टइंडीज (PAK vs WI) विश्व की बेहतरीन टीमों को मात देने का दम रखती है।
बात की जाए पाकिस्तान और वेस्टइंडीज (PAK vs WI) के बीच खेले गए वनडे मैचों की तो इन दोनों टीमों के बीच अबतक 134 एकदिवसीय मैच खेले गए हैं। जिसमें से वेस्टइंडीज ने 71 मैचों में जीत अपने नाम की है, जबकि 60 मैचों में पाकिस्तान ने जीत दर्ज की है। इस दौरान 3 मुकाबले बेनातीजा रहे हैं।
Matches Played | 134 |
West Indies Won | 71 |
Pakistan Won | 60 |
Tied | 3 |
No Result | 0 |
West Indies Win % | 52.99% |
Pakistan Win % | 44.78% |
First Played On | June 1975 |
Last Played On | May 2019 |
पाकिस्तान पहले वनडे मैच में वेस्टइंडीज पर पड़ सकती है भारी
इसके साथ ही बात की जाए पाकिस्तान बनाम वेस्टइंडीज (PAK vs WI) पहले वनडे मैच के नतीजे की संभावनाओं के बारे में तो, भले ही वेस्टइंडीज हेड टू हेड के आंकड़ों के अनुसार पकिस्तान से आगे है। लेकिन इस सीरीज में दोनों टीमों के बीच हार और जीत का फासला कम होता हुआ नजर आ सकता है।
दरअसल, बाबर आजम की कप्तानी वाली पाकिस्तान ज्यादा अनुभव वाली टीम है साथ ही उनको अपने घरेलू मैदान का भी फायदा मिल सकता है। जिससे की निकोलस पूरन की टीम की परेशानी में इजाफा हो सकता है। लिहाजा पहले वनडे मैच में पाकिस्तान वेस्टइंडीज को मात दे सकता है।