PAK vs WI: पाकिस्तान और वेस्टइंडीज (PAK vs WI) के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जानी है, जिसका आगाज 8 जून से होने जा रहा है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के तयशुदा कार्यक्रम के अनुसार यह सभी मुकाबले मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाएंगे। यह वनडे सीरीज पिछले साल ही खेली जानी थी लेकिन कोरोना की वजह से इस सीरीज को रद्द करना पड़ गया था।
वहीं, पिछले साल पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज भी खेली गई थी जहाँ पाकिस्तान ने वेस्टइंडीज को 3-0 से करारी मात दी थी। ऐसे में अब विंडीज टीम के पास पिछली हार का बदला लेने का अच्छा मौका है जबकि पाकिस्तान की टीम अपने शानदार रिकॉर्ड को बरकरार रखना चाहेगी। आइए जानते हैं PAK vs WI पहले वनडे मैच के दौरान पिच और मौसम का क्या हाल रहने वाला है।
PAK vs WI पिच रिपोर्ट
पाकिस्तान और वेस्टइंडीज (PAK vs WI) के बीच खेले जाने वाले पहले वनडे के पिच की अगर बात करें तो मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम की पिच संतुलित ट्रैक है। शुरुआत में ये पिच आमतौर पर बल्लेबाजी के लिए अच्छी होती है और दोनों टीमों से बड़े स्कोर की उम्मीद की जा सकती है।
हालांकि शुरुआती ओवर में गेंदबाजों को अच्छी स्विंग मिलने की भी उम्मीद है। जिसके चलते बल्लेबाजों को थोड़ा समय लेना होगा और फिर स्कोरिंग रेट को बढ़ाने की कोशिश करनी होगी। बता दें कि यह पिच स्पिनरों को भी काफी मदद करती है। टॉस जीतने वाले कप्तान पहले फील्डिंग करना पसंद करेंगे।
PAK vs WI पहले वनडे मैच के दौरान मौसम का मिजाज
पाकिस्तान और वेस्टइंडीज (PAK vs WI) के बीच खेले जाने वाले पहले वनडे के मौसम की बात करें तो मुल्तान में बुधवार को अधिकतम तापमान 46 डिग्री सेल्शियस और न्यूनतम 31 डिग्री सेल्शियस तक जाने की उम्मीद है। इसी बीच ह्यूमिडिटी 19% तक हो सकती है जबकि हवा 16 किमी/घंटे की रफ़्तार से चलेगी। वहीं, 8 जून को बारिश के आसार बिल्कुल नहीं है। आसमान में बादल का नामो निशान नहीं रहने वाला है, मतलब कड़ी धूप होगी।जिससे जूझते हुए खिलाड़ियों को मैदान पर अपना 100 प्रतिशत देना होगा।
PAK vs WI पहले वनडे में दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-XI
पाकिस्तान - इमाम उल ह्क, फखर जमान, बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, खुशदिल शाह, शाहीन अफरीदी, हारिस राउफ, हसन अली, ज़ाहिद महमूद।
वेस्टइंडीज - शे हॉप, काइल मेयर्स, ब्रेंडन किंग, शर्मार ब्रुक्स, रोवमन पॉवेल, निकोलस पूरन, रोमारियों शेफर्ड, अलजारी जोसेफ, अकील होसेन, शर्मोन लूइस, हेडन वाल्श जूनियर।