PAK vs UAE: यूएई पर जीत के बावजूद पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने कटवाई नाक, अपने नाम दर्ज किए ये शर्मनाक रिकॉर्ड्स
Published - 18 Sep 2025, 01:15 AM | Updated - 18 Sep 2025, 01:18 AM
Table of Contents
PAK vs UAE: एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के 10वें मैच में पाकिस्तान क्रिकेट टीम का सामना यूएई (PAK vs UAE) की टीम से सामना हुआ. कप्तान मुहम्मद वसीम ने टॉस जीतकर पाक टीम को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया. इस मैच मैच में पाकिस्तान की खराब शुरूआत हुई. पारी की शुरूआत करने आए सैम अयूब बिना खाता खोले गोल्डन डक का शिकार हो गए.
फखर जमान ने 50 रनों की पारी खेली. जबकि सलमान अली आगा ने 20 और शाहीन अफरीदी ने 29 रनों की पारी खेली. जिसकी वजह से पाकिस्तान की टीम 9 विकेट के नुकसान पर 20 ओवर्स में 146 रनों पहुंचने में सफल रही. वहीं इस लक्ष्य की पीछा करने उतरी यूएई की टीम 105 रन बना सकी. जिसकी वजह से पाकिस्तान ने इस मैच को 41 रनो से जीत लिया. वहीं इस मैच के बाद कई बड़े रिकॉर्ड्स बने और टूटे. चलिए उन पर एक नजर डालते हैं.
T20 एशिया कप में पाकिस्तान ने कब-कब लो स्कोर को किया डिफेंट
- 129/8 - SL बनाम UAE, मीरपुर, 2016
- 133/8 - BAN बनाम UAE, मीरपुर, 2016
- 146/9 - PAK बनाम UAE, दुबई, 2025*
- 147/7 - BAN बनाम SL, मीरपुर, 2016
पाकिस्तान ने UEA के खिलाफ लगाई जीत की हैट्रिक
टी20 प्रारूप में त्रिकोणीय सीरीज में भारत और पाकिस्तान 2 मैचों में आमना-सामना हुआ. जिसमें पाकिस्तान ने यूएई को दोनों मैचों में करारी शिकक्त दी. वहीं युएई के पास पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप 2025 जीत का खाता खोलने का सुनहरा मौका था. महर, युएई को खराब बल्लेबाजी के चलते तीसरे मैच में पाकिस्तान से हार मिली.
- 17 सितंबर, साल 2025, पाकिस्तान 41 रन से जीता मैच
- 4 सितंबर, साल 2025, पाकिस्तान 31 रन से जीता मैच
- 30 अगस्त, साल 2025, पाकिस्तान 31 रन से जीता मैच
इस AC 2025 में पाकिस्तान के स्पिनरों कराई 46.6 फीसद डॉट बॉल
- ओवर: 35.0
- विकेट: 13
- औसत: 16.3
- स्ट्राइक रेट: 16.8
- इकोनॉमी रेट: 5.80
- डॉट बॉल %: 46.6%
इस साल स्पिन से 74 विकेट लेना पाकिस्तान के लिए एक कैलेंडर वर्ष में सबसे अधिक है. जबकि इससे पहले साल पाकिस्तान के स्पिनप्स ने साल 2021 में 67 विकेट लिए थे.
PAK vs UAE : सैम अय़्यूब के नाम जुड़ा शर्मनाक रिकॉर्ड
टी20 इंटरनेशनल में लगातार सबसे ज़्यादा बार शून्य पर आउट होने वाले ओपनर बल्लेबाज की लिस्ट में पाकिस्तान के युवा खिलाड़ी नाम जु़ड़ चुका है. उन्होंने एशिया कप 2025 में 3 मैच खेले और तीनों मैचों में ही अपना खाता नहीं खोल सके.
- 3 - एंड्रे फ्लेचर (2009)
- 3 - मोहम्मद हफीज (2012)
- 3 - सैम अय्यूब (2025)
Asia Cup 2025 में शाहीन अफरीदी 200 प्लस स्ट्राइक रेट से की बैटिंग
पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी बॉलिंग में कुछ खास नहीं कर पाए हैं. लेकिन, उन्हंने अंतिम ओवर (16-20 ओवर)में 200 प्लस के स्ट्राइक रेट से बैटिंग की है. यूएई के खिलाफ शाहीन ने 14 गेंदों में नाबाद 29 रन बनाए.
- रन : 64
- गेंद : 31
- एसआर: 206.45
- चौके/छक्के: 3/6
मोहम्मद हारिस टी20 में चौथे या उससे नीचे नंबर पर की बल्लेबाजी
पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद हारिस यूएई के खिलाफ आज 7वें स्थान प बल्लेबाजी करने आए. अमूमन उन्हें टी20 प्रारूप में मध्य क्रम में बल्लेबाजी करते हुए देखा जाता है, लेकिन वह युएई के खिलाड़ी चौथे या उससे नीचे नंबर पर की बल्लेबाजी करने के लिए आए.
- पारी: 10
- रन: 94
- औसत: 10.44
- औसत: 117.5
- सर्वोच्च स्कोर: 31
जुनैद सिद्दीकी ने टी20 एशिया कप में किया सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन
यूएई के तेज गेंदबाज जुनैद सिद्दीकी ने पाकिस्तान के खिलाफ कमाल का प्रदर्शन किया. उन्होने 18 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किए. इसी के साथ जुनैद सिद्दीकी टी20 एशिया कप में तेज गेंदबाजों द्वारा सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आंकड़े करने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं.
- 5/4 - भुवनेश्वर कुमार बनाम एएफजी, दुबई, 2022
- 4/18 - जुनैद सिद्दीकी बनाम पीएके, दुबई, 2025*
- 4/23 - जुनैद सिद्दीकी बनाम ओमान, अबू धाबी, 2025*
- 4/26 - लसिथ मलिंगा बनाम यूएई, मीरपुर, 2016
- 4/26 - भुवनेश्वर कुमार बनाम PAK, दुबई, 2022
- 4/24 - प्रमोद मदुशन बनाम PAK, दुबई, 2022
PAK vs UAE : एशिया कप 2025 में जुनैद सिद्दीकी का बेस्ट प्रदर्शन
- 1/16 (1) बनाम IND
- 4/23 (4) बनाम OMAN
- 4/18 (4) बनाम PAK
पाकिस्तान के खिलाफ यूएई ने 6.75 की किए रन खर्च
यूएई की आज की गेंदबाजी
- गति: 8 ओवर में 4/54, ईआर: 6.75
- स्पिन: 12 ओवर में 4/87: ईआर: 7.25
- ओवर 1-6: 39/2 (RR: 6.5)
- ओवर 7-15: 54/3 (RR: 6.0)
- ओवर 16-20: 53/4 (RR: 10.6)
ऑथर के बारे में
स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर