इससे अच्छा तो बॉयकॉट ही कर लेते..." यूएई के गेंदबाजों के खिलाफ पाकिस्तानी बल्लेबाजों के छूटे पसीने, फैंस ने लिए जमकर मजे
Published - 17 Sep 2025, 10:48 PM | Updated - 17 Sep 2025, 10:50 PM

Table of Contents
PAK vs UAE: बड़ी मशहूर कवाहत है कि लौट कर बुद्धू घर को आए। यह कहावत आज पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने एक दम सच साबित कर दी है। एशिया कप 2025 के 10वें मुकाबले में पाकिस्तान का सामना यूएई से इस समय दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में हो रहा है, लेकिन सभी को उम्मीद थी कि मैच रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट के विरोध के बाद पाकिस्तान (PAK vs UAE) चाहे कुछ भी हो जाए यह मुकाबला खेलने के लिए मैदान पर नहीं आएगी।
हालांकि, पूरे विवाद के बाद रात 9 बजे मैच की शुरुआत हुई, लेकिन पाकिस्तान की बल्लेबाजी यूएई (PAK vs UAE) के खिलाफ एक दम फिसड्डी साबित हुई। पाक टीम यूएई की कमजोर गेंदबाजी के आगे 20 ओवर में केवल 146/9 ही बना सकी।
PAK vs UAE: नहीं चली ओपनिंग जोड़ी
संयुक्त अरब अमीरात (PAK vs UAE) के खिलाफ टॉस गंवाकर पहले बैटिंग करने उतरी पाकिस्तान से इस बार बेहतर बल्लेबाजी की उम्मीद थी, लेकिन हर बार की तरह फिर एक बार पाकिस्तान (PAK vs UAE) का बल्लेबाजी खेमा फ्लॉप साबित हुआ। पाकिस्तान के अगरे सुपर स्टार बल्लेबाज माने जा रहे सैम अयूब तो यूएई के खिलाफ खाता तक नहीं खोल सके।
यह लगातार तीसरी बार है, जब सैम शून्य के स्कोर पर पवेलियन लौटे हैं। जबकि भारत के खिलाफ 40 रन की स्लो पारी खेलने वाले साहिबजादा फरहान 12 गेंदों पर 5 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।
यह लगातार तीसरी बार है जब पाकिस्तान (PAK vs UAE) की बल्लेबाजी ने उन्हें निराश किया है, क्योंकि यह मैच पाकिस्तान के लिए करो या मरो वाला है। अगर उन्हें यहां हार मिलती है तो फिर उनको बोरिया बिस्तर समेटकर वापस अपने देश लौटना पड़ेगा।
फिर पाकिस्तान ने किया निराश
हालांकि, यह पहली बार नहीं है जब पाकिस्तान (PAK vs UAE) को अपनी फ्लॉप बल्लेबाजी के लिए यूं शर्मिंदा होना पड़ा है। इससे पहले भारत के खिलाफ 14 सिंतबर को यही टीम 20 ओवर में सिर्फ 127 रन ही बना सकी थी।
हालांकि, पाकिस्तानी फैंस को उम्मीद थी कि यूएई (PAK vs UAE) के खिलाफ उनके बल्लेबाज उन्हें निराश नहीं करेंगे, लेकिन पाकिस्तानी बल्लेबाजों ने यहां भी अपनी आवाम की फजीहत करवाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। हालांकि, फखर जमान और कप्तान सलमान अली आगा ने टीम की लाज बचाने के लिए भरपूर कोशिश की, लेकिन यूएई के खिलाफ वह इसमें कारगार साबित नहीं हो सकी।
इस मैच (PAK vs UAE) में फखर जमान ने जहां 36 गेंदों पर 50 रन की पारी खेली तो कप्तान सलमान ने 27 गेंदों पर सिर्फ 20 रन बनाए। वहीं, मोहम्मद हारिस भी यूएई के गेंदबाजों के सामने अधिक कमाल नहीं दिखा सके। उन्होंने भी सिर्फ 18 रन का योगदान टीम के टोटल में दिया। जबकि पांच बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर सके।
थूककर बार-बार चाट रही पाकिस्तान, एशिया कप बॉयकाट से लिया यू टर्न, 1 घंटे लेट पहुंची स्टेडियम
सोशल मीडिया पर फैंस ने ली चुटकी
संयुक्त अरब अमीरात के खिलाफ शर्मनाक बल्लेबाजी के बाद पाकिस्तान सोशल मीडिया पर जमकर आलोचना की जा रही है। सोशल मीडिया मंच एक्स पर एक प्रशंसक ने लिखा कि सैम अयूब ने हैट्रिक लगा दी है जीरो की। वहीं, एक ने लिखा कि हा-हा-हा साल भर के राशन का सवाल है, ये लोग बॉयकॉट कर ही नहीं सकते।
जबकि एक फैन ने लिखा कि एक ने लिखा की गलती यहां पाकिस्तान की नहीं है बल्कि हमारी है, क्योंकि हम अभी भी इनका मैच देख रहे हैं। जबकि एक ने लिखा कि भाई जब इस तरह की बल्लेबाजी करनी थी, तो फिर इतना ड्रामा करने की क्या जरूरत थी। इनके अलावा कई प्रशंसक एक्स पर अलग-अलग तरह की प्रतिक्रिया देकर पाकिस्तान की बल्लेबाजी को आड़े हाथों ले रहे हैं।
यहां देखें फैंस के रिएक्शन
Dil krta hai Maa Behn tk chala jaey banda inki ,ab ikhlaqiyat wala kam hath se choot rha hai#PAKvsUAE pic.twitter.com/0uxKmy83Js
— 𝕚𝕓𝕟 𝕖 𝕀𝕊𝕃𝔸𝕄 (@its_UmairIslam) September 17, 2025
Han g UAE ke taraf sae bhe Shane Warne and Murali bowling karwa rahae hain jo kae hath sae nahe parh pa raha.
— Cricket's commentary (@Cricket_Coffee1) September 17, 2025
19 runs in 24 balls @ SR 79
Pak: 67/2 in 10 overs ve UAE 😂😂😂
"World's best middle order batsman vs spinner" as per Mr. Pundit 😂😂😂
FAKHAR FIFTY AND GONE
— Mycric (@MyCric101) September 17, 2025
Pakistan is in trouble against the UAE#Cricket #PAKvsUAE #Pakistan#AsiaCupT20 #AsiaCup20225 #AsiaCup#UAEvsPAK pic.twitter.com/IUz0hFcCsT
Wo puchna ye tha k intent kahan gaya? Kafi arse se nazar nai aya? #PAKvsUAE pic.twitter.com/lbZIspAbna
— Ayat 🕊 (@crictastic_56) September 17, 2025
Pakistan on the way to Surrender against UAE
— CAustic Troll (@CAausticT) September 17, 2025
86-4 now#PAKvsUAE #PAKvUAE
Saim Ayub😂😂😂😂
— CAustic Troll (@CAausticT) September 17, 2025
Ye Bumrah ko Marenga lol 😂 hai
1st terrorist down🤫🤫#PAKvsUAE #PakistanCricket #Pakistan
Simranjeet Singh gets the big wicket of Fakhar Zaman, who departs for 50(36).
— SBM Cricket (@Sbettingmarkets) September 17, 2025
📸: SonyLiv#SimranjeetSingh #FakharZaman #PAKvsUAE #PAKvUAE #AsiaCup #AsiaCup2025 #Cricket #SBM pic.twitter.com/d9HzU8kDDb
More Trouble Hasan Nawaz gone for 3. Pakistan 88-5. Dangerous situation. #PAKvsUAE #AsiaCup2025 #PakistanCricket pic.twitter.com/rgPVLIBm5i
— Ehsan Qureshi (@EhsanQureshi_1) September 17, 2025
Tagged:
Asia Cup 2025 PAK vs UAE Pakistan Batting UAE Bowlingऑथर के बारे में

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर