PAK vs UAE 10th Match Prediction in Hindi: पाकिस्तान के लिए करो-मरो का खेल, जानें पिच, स्टार प्लेयर्स और विजेता टीम

Published - 17 Sep 2025, 10:34 AM | Updated - 17 Sep 2025, 10:36 AM

PAK vs UAE 10th Match Prediction
PAK vs UAE 10th Match Asia Cup 2025

PAK vs UAE 10th Match Prediction: पाकिस्तान बनाम यूएई के बीच आज एशिया कप का दसवां मैच खेला जाएगा। यह दोनों टीम है ग्रुप-ए का हिस्सा है। पाकिस्तान को पिछले मैच में भारत के खिलाफ 7 विकेट से करारी हार झेलनी पड़ी है तो यूएई ने ओमान को हराकर टूर्नामेंट में अपनी उम्मीदों को जिंदा रखा है। अगर यूएई यह मैच जीतने में कामयाब रहती है तो वह शीर्ष-4 में अपनी दावेदारी पेश कर सकती है। तो आइए इस लेख के जरिए जानते हैं इस महामुकबाले से जुड़ी कुछ जानकारियों के बारे में....

PAK vs UAE हेड-टू-हेड रिकॉर्ड्स:

पाकिस्तान और यूएई के बीच एशिया कप टूर्नामेंट से पहले तीन T20 मैच खेले गए हैं जिसमें पाकिस्तान तीनों मैचों में विजेता रही है। तीन में से दो मैच हाल ही में त्रिकोणीय श्रृंखला में खेले गए थे।

यह भी पढ़ें: Pakistan vs UAE 10th Match Preview in Hindi: क्या पिछली हार को भुला पाएगा पाकिस्तान? UAE से होगी खतरनाक टक्कर! यहां जानें पिच, मौसम और संभावित XI

PAK vs UAE हालिया फॉर्म:

पाकिस्तान को एशिया कप के अपने दूसरे मैच में भारत के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा है। पाकिस्तान ने अपने पिछले 5 में से 3 मैच जीते हैं वही यूएई अपने पिछले 5 में से 1 मैच जीत पाई है

पाकिस्तान LWWWL
यूएई WLLLL

PAK vs UAE 10th Match Prediction: मैच में कुल कितने रन बनेंगे? जानें एक्सपर्ट अनुमान

पाकिस्तान बनाम यूएई के बीच यह मैच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम पर खेला जाएगा। इस मैदान की पिच यूएई के बाकी मैदाने की तुलना में बल्लेबाजी के ज्यादा अनुकूल मानी जाती है अभी तक एशिया कप टूर्नामेंट में इस पिच पर स्पिनर्स को काफी मदद देखने को मिली है।

इस मैच में भी स्पिनर्स अच्छे विकेट चटका सकते हैं। इस मैदान पर पिछला मैच हांगकांग बनाम श्रीलंका के बीच खेला गया जिसमें हांगकांग में 149 रन बनाए थे। आईए जानते हैं कैसा रहा है इस दुबई क्रिकेट स्टेडियम पर स्कोरिंग पैटर्न…

Overs1st Inn2nd Inn
6 Overs47 Runs49 Runs
10 Overs70 Runs78 Runs
15 Overs108 Runs113 Runs
20 Overs162 Runs187 Runs

यूएई टीम ने पाकिस्तान के खिलाफ अच्छी बल्लेबाजी की है। इस मैच में भी यूएई टीम 150-160 रन कर सकती है। यूएई टीम की गेंदबाजी यूनिट में अनुभव की कमी है। जिसके चलते पाकिस्तान अगर पहले बल्लेबाजी करती है तो 170-180 रन देखने को मिल सकते हैं।

PAK vs UAE मैच में कौन बनाएगा सबसे ज्यादा रन?

खिलाड़ी हालिया प्रदर्शन अनुमानित
साहिबजादा फरहान40(44), 29(29)40-50 रन
वसीम मुहम्मद69(54), 19(22)30-40 रन

साहिबजादा फरहान: पाकिस्तान के तरफ से एशिया कप टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। पिछले मैच में भी 40 रन बनाए हैं इस मैच में भी 30-40 रन बना सकते हैं।

वसीम मुहम्मद: यूएई टीम के सबसे अनुभवी और प्रमुख बल्लेबाज हैं। ओमान के खिलाफ 69 रन की बेहतरीन पारी खेली है इस मैच में भी अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं।


PAK vs UAE मैच में कौन लेगा सबसे ज्यादा विकेट?

खिलाड़ी हालिया प्रदर्शन अनुमानित
जुनैद सिद्दीकी4-23, 1-162-3 विकेट
सईम अयूब3-35, 2-81-2 विकेट

जुनैद सिद्दीकी: ओमान के खिलाफ इन्होंने 23 रन देकर 4 विकेट लिए हैं और भारत के खिलाफ भी एक विकेट लिया था आज भी 2-3 विकेट निकाल सकते हैं।

सईम अयूब: पाकिस्तान टीम के सलामी बल्लेबाज हैं और स्पिन गेंदबाजी भी करते हैं। अभी तक इन्होंने एशिया कप में 5 विकेट लिए हैं। भारत के खिलाफ 3 विकेट लेने में कामयाब रहे थे। स्पिन गेंदबाजों को दुबई में मदद मिल रही है। ऐसे में यह आज भी 1-2 विकेट निकाल सकते हैं।

PAK vs UAE 10th Match Prediction: किस टीम की होगी जीत?

पाकिस्तान के लिए यह मैच करो या मरो स्थिति जैसा है। भारत के खिलाफ मिली हार के बाद यूएई ने ओमान को हराकर ग्रुप-ए को रोमांचक मुकाम पर पहुंचा दिया है। अगर यूएई यह मैच जीतने में कामयाब रहती है तो पाकिस्तान ग्रुप स्टेज पर ही टूर्नामेंट से बाहर हो सकती है।

त्रिकोणीय T20 श्रृंखला में यूएई ने पाकिस्तान को अच्छी टक्कर दी थी। हालांकि यूएई मैच जीतने में ना कामयाब रही लेकिन टीम के बल्लेबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया था। इस मैच में भी अगर यूएई अच्छा स्कोर करने में कामयाब रहती है तो पाकिस्तान के लिए मुसीबत पैदा कर सकती है। अनुभवी खिलाड़ियों के चलते पाकिस्तान इस मैच में थोड़ा आगे है लेकिन कांटे की टक्करदेखने को मिल सकती है।

PAK vs UAE मैच में क्या रहेगी दोनों टीमों की प्लेइंग-XI:

पाकिस्तान: 1. साहिबजादा फरहान (wk), 2. सईम अयूब, 3. मोहम्मद हारिस (wk), 4. फखर जमान, 5. आगा सलमान (c), 6. हसन नवाज, 7. मोहम्मद नवाज, 8. फहीम अशरफ, 9. शाहीन अफरीदी, 10. सुफियान मुकीम, 11. अबरार अहमद

यूएई: 1. वसीम मुहम्मद (c), 2. अलीशान शराफू, 3. आसिफ-खान, 4. जोहैब-खान, 5. हाशित कौशिक, 6. राहुल चोपड़ा (wk), 7. ध्रुव पाराशर, 8. हैदर अली-प्रथम, 9. मुहम्मद रोहिद, 10. जुनैद सिद्दीकी, 11. मुहम्मद जवाद-उल्लाह

PAK vs UAE एशिया कप के लिए स्क्वाड:

पाकिस्तान: सलमान आगा (कप्तान), अबरार अहमद, फहीम अशरफ, फखर जमान, हारिस रऊफ, हसन अली, हसन नवाज, हुसैन तलत, खुशदिल शाह, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), मोहम्मद नवाज, साहिबजादा फरहान, सईम अयूब, शाहीन अफरीदी, सुफियान मुकीम, मोहम्मद वसीम जूनियर, सलमान मिर्जा

यूएई: मुहम्मद वसीम, अलीशान शराफू, अर्यांश शर्मा, आसिफ खान, ध्रुव पाराशर, एथन डिसूजा, हैदर अली, जुनैद सिद्दीकी, मतीउल्लाह खान, मुहम्मद फारूक, मुहम्मद जवादुल्लाह, राहुल चोपड़ा, सिमरनजीत सिंह, मुहम्मद रोहिद खान, हर्षित कौशिक, मुहम्मद जोहैब, सगीर खान

Tagged:

cricket news Asia Cup 2025 PAK vs UAE Pakistan vs UAE PAK vs UAE 10th Match Prediction

पिच बल्लेबाजों के अनुकूल है, लेकिन स्पिनर्स को भी मदद मिलने की संभावना है।

मैच के दिन मौसम साफ रहने की उम्मीद है, बारिश की संभावना नहीं।

यह दोनों टीम ग्रुप ए का हिस्सा है। इस समय पाकिस्तान दूसरे स्थान पर है और यूएई तीसरे स्थान पर है।