PAK vs SL: टॉस जीतकर श्रीलंका ने चुनी बल्लेबाजी, बाबर ने फखर जमान को प्लेइंग-XI से बाहर कर इस खिलाड़ी की कराई एंट्री

Published - 10 Oct 2023, 08:30 AM

pak vs sl Sri Lanka won the toss and elected bat first against Pakistan in world cup 2023

PAK vs SL: विश्व कप 2023 का आठवां मुकाबला पाकिस्तान और श्रीलंका (PAK vs SL) के बीच हैदराबाद में खेला जा रहा है. इस मैच में दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है. श्रीलंका विश्व कप के इतिहास में पाकिस्तान को कभी नहीं हरा पाई है. क्या इस बार श्रीलंका पाकिस्तान के इस किले में सेंध लगाने का काम करेंगी? बता दें कि यह मैच कुछ देर में शुरु होने जा रहा है. दोनों टीमों कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) और दासुन शनाका (Dasun Shanaka) टॉस के लिए हैदराबाद के राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में पहुंच चुके हैं. टॉस का सिक्का श्रीलंका के पक्ष में गिरा और कप्तान शनाका ने पहले बल्लेबाजी का फैसला करते हुए पाकिस्तान को गेंदबाजी का न्योता दिया है.

PAK vs SL: टॉस जीतकर दसुन शनाका ने चुनी बल्लेबाजी

श्रीलंका (PAK vs SL) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. दोनों टीमों ने अभी विश्व कप का 1-1 मुकाबला खेल चुकी है. पाकिस्तान को नीजरलैंड्स के खिलाफ जीत 81 रनों से मिली तो श्रीलंका को साउथ अफ्रीका के खिलाफ 102 रनों अंतर से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा था. विश्व कप जीतने के लिए दोनों ही टीमें संतुलित नजर आ रही हैं. पाकिस्तान में बाबर, रिजवान, सउद शकील शानदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं तो श्रीलंका की ओर से कुसल मेंडिस, असलंका और कप्तान दासुन शनाका अच्छी लय में दिखाई दिए. दोनों टीमों के बैटर्स में कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है.

फिलहाल बात करें प्लेइंग इलेवन की तो आज के मुकाबले में दोनों ही कप्तान 1-1 बदलाव को साथ उतरे हैं. बाबर ने फखर जमान को बाहर का रास्ता दिखा दिया. वहीं हालांकि पाकिस्तान इस पिच पर लगातार अपना दूसरा मुकाबला खेल रही है, जिसका वह एडवांटेज उठा सकती है. पाक टीम जब से भारत आई वह इस मैदान पर ही समय बिता रही है. जिसके चलते वह हैदराबाद की पिच के रवैये से पूरी तरह वाकिफ हो गई है.

विश्व कप के इतिहास में पाकिस्तान से नहीं जीता श्रीलंका

इस मुकाबले में पाकिस्तान की टीम श्रीलंका पर भारी पड़ सकती है. क्योंकि आकंड़े इस बात की ओर इशारा कर रहे हैं. दोनों टीमें 1-1 बार विश्व कप का खिताब अपने नाम कर चुकी है. श्रीलंका ने 1996 में टाइटल जीता तो पाकिस्तान ने 1992 में इमरान खान की कप्तानी में यह कारनाम अपने नाम किया था.

दोनों टीमों के बीच एक स्टेट्स काफी रोचक है. विश्व कप जैसे बड़े इवेंट में पाकिस्तान और श्रीलंका (PAK vs SL) का 8 बार-आमना-सामना हुआ है. लेकिन सात बार पाकिस्तान को जीत और श्रीलंका को हार सामना करना पड़ा. जबकि एक मैच का कोई रिजल्ट नहीं निकल सकता. ऐसे में यह देखने दिलचस्प होगा कि क्या इस मैच में श्रीलंका इस इतिहास को बदल सकती है?

दोनों टीमों की प्लेइंग-11 कुछ इस प्रकार है

पाकिस्तान की प्लेइंग-XI: अब्दुल्ला शफीक, इमाम-उल-हक, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सऊद शकील, इफ्तिखार अहमद, मोहम्मद नवाज, शादाब खान, हसन अली, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ.

श्रीलंका की प्लेइंग-XI: पथुम निसांका, कुसल परेरा, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), सदीरा समरविक्रमा, चैरिथ असलांका, धनंजय डी सिल्वा, दासुन शनाका (कप्तान), डुनिथ वेलालेज, महीश थीक्षाना, मथीशा पथिराना, दिलशान मदुशंका.

यह पढ़ें: बुरी खबर: शुभमन गिल वर्ल्ड कप से 2023 हुए बाहर! BCCI ने अब इन 2 खिलाड़ियों को भेजा बुलावा, 21 साल का युवा भी करेगा डेब्यू

Tagged:

World Cup 2023 babar azam PAK vs SL dasun shanaka PAK vs SL 2023
Rubin Ahmad

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर