VIDEO: श्रीलंकाई जर्सी पहनकर पहुंचा था भारतीय फैंस, रिजवान के आउट होने पर पाकिस्तानियों को जमकर चिढ़ाया

Published - 12 Sep 2022, 10:40 AM

PAK vs SL 2022

पाकिस्तान और श्रीलंका (PAK vs SL) के बीच एशिया कप 2022 का फाइनल मुकाबला 11 सितंबर को खेला गया. इस निर्णायक मुकाबले में श्रीलंकाई टीम ने पाकिस्तान को 23 रन से हराकर खिताबी मुकाबला अपने नाम कर लिया. भारत के बाद सबसे ज्यादा एशिया कप जितने वाले दूसरी टीम बन गई है. वहीं इस मैच को दोनों टीमों के फैंस जमकर मैदान पर चीयर करते हुए नजर आए. लेकिन, इस मैदान पर एक अजीबो-गरीब नजारा देखने को मिला. जब एक भारतीय फैंस श्रीलंकाई जर्सी पहनकर पहुंचा था. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

PAK vs SL मैच में भारतीय फैंस का वीडियो हुआ वायरल

PAK vs SL 2022
PAK vs SL 2022

क्रिकेट मैदान पर फैंस अपने टीम के खिलाड़ियों का हौसला अफजाई करने में कोई कसर नहीं छोड़ते हैं. वहीं पाकिस्तान और श्रीलंका (PAK vs SL) के बीच खेले गए भारतीय फैंस का एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें पाकिस्तान फैन श्रीलंका की जर्सी पहने जिस फैन को चिढ़ा रहा था. दरअसल वह भारतीय फैंस था.

ये नजारा उस वक्त देखने को मिला जब मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) बल्लेबाजी कर रहे थे. जैसे ही रिजवान आउट हो जाते हैं तभी श्रीलंकाई जर्सी पहनकर बैठा भारतीय फैंस जश्न मनाना शुरू कर देता है. उसके बाद पाकिस्तानी फैंस को उस पर शक होता है. जिसके बाद दोनों फैंस में बहस होने लगती है. हालांकि उसके बाद जब पाक फैंस उस शख्स की जर्सी उतरवाई गई तो वह अंदर भारत की जर्सी पहना हुआ था.

श्रीलंका ने पाक को हराकर रचा इतिहास

एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) का फाइनल मुकाबला श्रींलका ने पाकिस्तान को हरा दिया है. श्रीलंका ने पाकिस्तान (SL vs PAK) को 23 रनों से पटखनी दी. श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट पर 170 रन बनाए थे. जिसके जवाब में पाकिस्तान की शुरुआत अच्छी रही. लेकिन, दो विकेट गिरने के बाद बल्लेबाजों ने धीमा खेलने शुरू कर दिया. जिसके बाद निचले क्रम में बल्लेबाजों पर प्रेशर बढ़ गया. इसका नजीता यह हुआ कि पाकिस्तान को हार सामना करना पड़ा.

यहां देखे पूरा विडियो

Tagged:

asia cup Mohammad Rizwan Asia Cup 2022 PAK vs SL 2022 PAK vs SL
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.