PAK vs SL: लो स्कोरिंग मैच में श्रीलंका ने किया पाकिस्तान के नाक में दम, अंत में जैसे-तैसे जीत दर्ज कर फाइनल में जाने की बचाई उम्मीद

Published - 24 Sep 2025, 12:06 AM | Updated - 24 Sep 2025, 11:34 PM

Pak Vs Sl Pakistan Beat Sri Lanka By 5 Wickets In Asia Cup 2025 Match 15 Super 4

PAK vs SL: एशिया कप 2025 के सुपर-4 मुकाबले में श्रीलंका को पाकिस्तान ने 5 विकेट से हराकर फाइनल में पहुंचने की उम्मीदों को जिंदा रखा हुआ है। साथ ही इस हार के बाद श्रीलंका का फाइनल में पहुंचने का सफर यहीं पर समाप्त हो गया।

इससे पहले पाकिस्तान (PAK vs SL) के कप्तान सलमान अली आगा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था, जो मैन इन ग्रीन के बॉलरों ने एक दम सही साबित किया। पहले बैटिंग करने उतरी श्रीलंका 20 ओवर में 8 विकेट गंवाकर 133 रन ही बना सकी। 134 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान ने आसानी से टारगेट को हासिल कर लिया।

PAK vs SL: पाकिस्तान को मिली शानदार शुरुआत

करो या मरो मैच में 134 रनों का पीछा करने उतरी पाकिस्तान (PAK vs SL) की टीम की शुरुआत काफी धमाकेदार रही। सलामी बल्लेबाज फखर जमान और साहिबजादा फरहान ने मिलकर पहले विकेट के लिए 33 गेंदों पर 45 रन की साझेदारी की। हालांकि, फरहान 15 गेंदों पर ताबड़तोड़ 24 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।

इसके बाद अगली दो गेंदों के अंदर फखर जमान भी चलते बने। वहीं, नंबर तीन पर उतरे सैम अयूब (2), कप्तान सलमान अली आगा (4) का बल्ला भी श्रीलंकाई (PAK vs SL) गेंदबाजों के आगे खोमाश रहा। जबकि इस मैच में विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद हारिस से भी फैंस को बड़ी उम्मीदें थीं, लेकिन वह भी 13 के निजी स्कोर पर क्लीन बोल्ड हो गए। इस समय तक पाकिस्तान की आधी टीम 80 के स्कोर पर पवेलियन लौट चुकी थी।

क समय लग रहा था कि श्रीलंका मुकाबले में वापसी कर लेगी, लेकिन मोहम्मद नवाज और हुसैन तलत के बीच छठे विकेट के लिए 41 गेंदों पर अटूट 58 रन की साझेदारी कर पाकिस्तान को यह मैच आसानी से जीता दिया। इस मैच में नवाज ने 38 रन की पारी खेली तो हुसैन ने 32 रन बनाए। श्रीलंका की ओर से लेग स्पिनर वानिंदु हसरंगा ने दो विकेट हासिल किए तो महेश तीक्षणा ने 4 ओवर में 24 रन देकर दो बल्लेबाजों को चलता किया।

नहीं चले श्रीलंकाई बल्लेबाज

एशिया कप 2025 के लीग चरण मैचों में श्रीलंका (PAK vs SL) ने जीत की हैट्रिक लगाकर सुपर-चार में एट्री मारी थी, लेकिन अब तक वह बैक टू बैक दो मुकाबले गंवा चुकी है। पहले बैटिंग करने उतरी श्रीलंका की शुरुआत बेहद खराब रही। पहले ही ओवर में कुसल मेंडिस साधारण शॉट खेलकर शून्य के स्कोर पर पवेलियन लौट गए।

  • पथुम निसांका (8), कुसल परेरा (15), कप्तान चरिथ असलंका (20), दासुन शनाका (0) कोई बड़ा कमाल नहीं दिखा सके। एक समय श्रीलंका की आधी टीम 58 के स्कोर पर पवेलियन लौट चुकी थी।
  • एक समय श्रीलंका (PAK vs SL) की पारी जल्द ही ढेर होती नजर आ रही थी, लेकिन फिर कामिंडू मेंडिस और चमिका करुणारत्ने ने मिलकर 7वें विकेट के लिए 39 गेंदों पर 43 रन की साझेदारी कर, श्रीलंकाई टीम को 100 रन के पार पहुंचाया।
  • इस मैच में कामिंडू मेंडिस ने 44 गेंदों पर 50 रन बनाए, जबकि करुणारत्ने ने 21 गेंदों पर नाबाद 17 रन बनाए। इन दोनों की बल्लेबाजी के चलते श्रीलंका 20 ओवर में 133 रन तक पहुंचने में सफल रहा।

पाकिस्तान के लिए चमके अरबार

पाकिस्तान (PAK vs SL) के मिस्ट्री स्पिनर अबरार अहमद ने इस मैच में कुल चार ओवर की गेंदबाजी की थी, जिसमें उन्होंने सिर्फ 8 रन देकर एक बल्लेबाज को चलता किया था। वहीं, बाएं हाथ के तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी ने 28 रन देकर 3 विकेट झटके थे। जबकि हारिस रऊफ ने 4 ओवर में 37 रन खर्च किए थे, और इस दौरान दो सफलताएं अर्जित कीं।

वहीं, पार्ट टाइम तेज गेंदबाज हुसैन तलत ने 3 ओवर में 18 रन देकर 2 श्रीलंकाई बल्लेबाजों का शिकार किया। इस मैच में पाकिस्तान की तेज गेंदबाजी का दबदबा पूर्व रूप से देखने को मिला।

भारत से पिटाई खाने वाले फहीम अशरफ का नया अंदाज, चीते की रफ्तार से पकड़ी परेरा की कैच, VIDEO देख दंग भारतीय

Tagged:

Pakistan Cricket Team PAK vs SL cricket news Charith Asalanka Asia Cup 2025 Pakistan vs Sri Lanka Salman Agha
Aman Sharma

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर

श्रीलंका ने 20 ओवर में 133 रन बनाए।

शाहीन शाह अफरीदी ने 28 रन देकर 3 विकेट लिए।