PAK vs SL Match Prediction in Hindi: दूसरे वनडे में कौन बनाएगा बढ़त? जानें रन, विकेट और विजेता की पूरी रिपोर्ट

Published - 13 Nov 2025, 10:17 AM | Updated - 13 Nov 2025, 10:18 AM

PAK vs SL Match Prediction
PAK vs SL 2nd ODI 2025

PAK vs SL Match Prediction: पाकिस्तान और श्रीलंका एकदिवसीय श्रृंखला के दूसरे मैच में आमने-सामने होगी। यह मैच भी रावलपिंडी में खेला जाएगा। पाकिस्तान टीम ने पहले मैच में श्रीलंका को 6 रन से हराकर 1-0 की बढ़त बना ली है। इस मैच में श्रीलंका श्रृंखला में बराबरी के इरादे से उतरेगी। आइए इस लेख के जरिए जानते हैं इस मैच से जुड़ी कुछ जानकारियों के बारे में....

हेड-टू-हेड आंकड़े (पिछले 5 साल):

मैचपाकिस्तान ने जीतेश्रीलंका ने जीतेड्रॉ/टाई
10910

यह भी पढ़ें: PAK vs SL 2nd ODI Preview in Hindi: सीरीज में बढ़त की जंग! जानें पिच रिपोर्ट, प्लेइंग XI और एक्सपर्ट प्रिडिक्शन

दोनों टीमों की हालिया फॉर्म:

पाकिस्तान और श्रीलंका दोनों टीमों ने अपने पिछले 5 में से 3-3 मैच जीते हैं।

पाकिस्तान WWLWL
श्रीलंका LWWWL

रावलपिंडी में कुल कितने रन बनेंगे? जानें एक्सपर्ट अनुमान

पाकिस्तान बनाम श्रीलंका दूसरा वनडे रावलपिंडी में खेला जाएगा। इस मैदान पर बल्लेबाजी आसान नजर आई है। इस पहली पारी का औसत स्कोर 287 रन है और दूसरी पारी का औसत स्कोर 288 रन है। आईए जानते हैं कैसा रहा है इस स्टेडियम पर पिछले 10 मैचों में स्कोरिंग पैटर्न…

Overs1st Inn2nd Inn
10 Overs47 Runs46 Runs
20 Overs98 Runs91 Runs
30 Overs175 Runs146 Runs
40 Overs212 Runs204 Runs
50 Overs267 Runs293 Runs

पिछले 5 मैचों में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने वाली टीम ने 3 मैच जीते हैं।

PAK vs SL Match Prediction: कौन बनाएगा सबसे ज्यादा रन?

  • आगा सलमान: यह पाकिस्तान टीम के तरफ से अच्छी फार्म में है। पिछले मैच में इन्होंने शतक लगाया है। इस मैच में भी बड़ी पारी खेल सकते हैं।

  • पथुम निसांका: श्रीलंका टीम के सलामी बल्लेबाज हैं पिछले मैच में 29 रन की अच्छी पारी खेली है। इस मैच में यह बड़ा स्कोर कर सकते हैं।

PAK vs SL Match Prediction: कौन लेगा सबसे ज्यादा विकेट?

  • वानिंदु हसरंगा: श्रीलंका के तरफ से पिछले मैच में सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी हैं। इन्होंने इस मैच में 3 विकेट लिए हैं और 59 रन बनाए हैं इस मैच में भी 2 से 3 विकेट ले सकते हैं।

  • हारिस रऊफ: पाकिस्तान टीम के प्रमुख तेज गेंदबाज हैं इन्होंने पिछले मैच में 61 रन देकर 4 विकेट लिए हैं। यह भी इस मैच में 1 से 2 विकेट ले सकते हैं।

PAK vs SL Match Prediction: किस टीम की होगी जीत?

पाकिस्तान और श्रीलंका पहला एकदिवसीय मैच में अच्छी टक्कर देखने को मिली है। श्रीलंका टीम ने इस मैच में अच्छा प्रदर्शन किया है दूसरे मैच में भी अच्छा मुकाबला देखने को मिल सकता है।

पाकिस्तान टीम के पास गेंदबाज यूनिट में काफी विकल्प और अनुभव है वहीं श्रीलंका इस मामले में थोड़ा पीछे है घरेलू परिस्थितियों भी पाकिस्तान के पक्ष में है। जिसके चलते इस दूसरे मैच में पाकिस्तान टीम थोड़ा आगे नजर आ रही है।

PAK vs SL 2nd ODI संभावित प्लेइंग-XI:

पाकिस्तान: 1. फखर जमान, 2. सईम अयूब, 3. बाबर आजम, 4. मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), 5. आगा सलमान, 6. हुसैन तलत, 7. फहीम अशरफ, 8. मोहम्मद नवाज, 9. शाहीन अफरीदी (कप्तान), 10. हारिस रऊफ, 11. नसीम शाह

श्रीलंका: 1. पथुम निसांका, 2. कामिल मिशारा, 3. कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), 4. सदीरा समरविक्रमा (विकेटकीपर), 5. चरित असलांका (कप्तान), 6. जेनिथ लियानगे, 7. कामिंडु-मेंडिस मेंडिस, 8. वानिंदु हसरंगा, 9. दुष्मंथा चमीरा, 10. असिथा फर्नांडो, 11. महेश दीक्षाना

पाकिस्तान बनाम श्रीलंका एकदिवसीय श्रृंखला के लिए स्क्वाड:

पाकिस्तान: बाबर आजम, फखर जमान, फहीम अशरफ, शाहीन अफरीदी (कप्तान), सईम अयूब, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), हुसैन तलत, मोहम्मद नवाज, आगा सलमान, हारिस रऊफ, मुहम्मद वसीम, अबरार अहमद, फैसल अकरम, नसीम शाह, हसीबुल्लाह खान (विकेटकीपर)

श्रीलंका: लाहिरू उदारा (विकेटकीपर), सदीरा समरविक्रमा (विकेटकीपर), पथुम निसांका, जेफरी वेंडरसे, महीश थीक्षाना, वानिंदु हसरंगा, कामिंडु-मेंडिस मेंडिस, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), दुष्मंथा चमीरा, चैरिथ असलांका (कप्तान), नुवान तुषारा, असिथा फर्नांडो, कामिल मिशारा, जेनिथ लियानगे, प्रमोद मदुशान, ईशान मलिंगा। पवन रथनायके

डिस्क्रिप्शन: यह लेख केवल जानकारी के उद्देश्य से लिखा गया है, हम किसी भी तरह की बेटिंग या जुए से जुड़ी गतिविधि को बढ़ावा नहीं देते।

Tagged:

PAK vs SL Pakistan vs Sri Lanka PAK vs SL Match Prediction PAK vs SL 2nd ODI

पाकिस्तान टीम पहला मैच जीतकर आगे है

पिच बल्लेबाजी के अनुकूल है।

दोनों टीमों के बीच मुकाबला कड़ा रहने की उम्मीद है, लेकिन घरेलू पिच पर पाकिस्तान को थोड़ी बढ़त मिल सकती है।