PAK vs SL Final T20I Prediction in Hindi: कौन करेगा सीरीज पर कब्जा? जानें रन, विकेट और मैच प्रेडिक्शन रिपोर्ट

Published - 28 Nov 2025, 04:04 PM | Updated - 28 Nov 2025, 04:06 PM

PAK vs SL Final T20I Prediction
PAK vs SL Final T20I 2025

PAK vs SL: पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच त्रिकोणीय T20 श्रृंखला का फाइनल मैच रावलपिंडी में खेला जाएगा। श्रीलंका टीम ने पिछले मैच में पाकिस्तान को 6 रन से हराकर इस फाइनल मैच में जगह बनाई है। दोनों टीमों की कोशिश इस मैच में श्रृंखला जीतने के ऊपर रहेगी। आइए इस लेख के जरिए जानते हैं इस मैच से जुड़ी कुछ जानकारियों के बारे में....

PAK vs SL फाइनल T20I से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी:

  • मैच: पाकिस्तान vs श्रीलंका

  • स्टेडियम: रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम पाकिस्तान

  • मैच की तारीख: 29 नवंबर 2025 (06:30 PM)

  • लाइव स्ट्रीमिंग (भारत में): YouTube पर उपलब्ध होगी

हेड-टू-हेड आंकड़े (पिछले 10 मैच):

मैचपाकिस्तान ने जीतेश्रीलंका ने जीतेड्रॉ/टाई
10460

यह भी पढ़ें: PAK vs SL 6th T20 Prediction in Hindi: श्रीलंका ले पाएगा पिछली हार का बदला? जानें रन, विकेट और मैच प्रेडिक्शन रिपोर्ट

दोनों टीमों की हालिया फॉर्म:

पाकिस्तान टीम ने T20 फॉर्मेट में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है और 5 में से 4 मैच जीत चुकी है। दूसरी तरफ श्रीलंका ने लगातार हार के बाद वापसी करते हुए पिछले 2 मैच जीते हैं।

पाकिस्तान LWWWW
श्रीलंका WWLLL

रावलपिंडी में कुल कितने रन बनेंगे? जानें एक्सपर्ट अनुमान

त्रिकोणीय श्रृंखला का छठा T20 भी रावलपिंडी में खेला जाएगा। इस मैदान पर अभी तक 15 T20 मैच खेले गए हैं जिसमें पहले गेंदबाजी करने वाली टीम ने 67% मैच जीते हैं। पहली पारी का औसत स्कोर 146 रन और दूसरी पारी का औसत स्कोर 143 रन है। आईए जानते हैं कैसा रहा है इस स्टेडियम पर पिछले 10 मैचों में स्कोरिंग पैटर्न…

Overs1st Inn2nd Inn
6 Overs59 Runs46 Runs
10 Overs91 Runs71 Runs
15 Overs127 Runs113 Runs
20 Overs176 Runs153 Runs

पिछले 5 मैचों में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 3 मैच जीते हैं।

PAK vs SL Final T20I Prediction: कौन बनाएगा सबसे ज्यादा रन?

  • साहिबज़ादा फ़रहान: यह इस श्रृंखला में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। इन्होंने चार मैच में 168 रन बनाए हैं। इस मैच में भी 30-40 रन बना सकते हैं।

  • कामिल मिशारा: इन्होंने पिछले मैच में 48 गेंद में 76 रन बनाए हैं। ये अभी तक श्रृंखला में 3 मैच में 110 रन बना चुके हैं। इस मैच में भी अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं।

PAK vs SL Final T20I Prediction: कौन लेगा सबसे ज्यादा विकेट?

  • दुष्मंथा चमीरा: इन्हें पिछले मैच में बेहतरीन बोलिंग स्पेल के लिए प्लेयर ऑफ द मैच से नवाजा गया है। यह अभी तक श्रृंखला में 7 विकेट ले चुके हैं इस मैच में भी 2 से 3 विकेट ले सकते हैं।

  • मोहम्मद नवाज़: पाकिस्तान की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। इन्होंने अभी तक 7 विकेट लिए हैं यह भी इस मैच में 1 से 2 विकेट ले सकते हैं।

PAK vs SL Final T20I Prediction: किस टीम की होगी जीत?

श्रीलंका टीम ने लगातार खराब प्रदर्शन के बाद जिंबॉब्वे और पाकिस्तान के खिलाफ लगातार 2 मैच जीते हैं। पाकिस्तान और श्रीलंका अब T20 श्रृंखला के फाइनल में आमने-सामने होगी। इस फाइनल मुकाबले में एक अच्छी टक्कर देखने को मिल सकती है। पाकिस्तान अपनी मजबूत बल्लेबाजी और घरेलू परिस्थितियों के चलते इस मैच में बढ़त बनाए हुए हैं, लेकिन श्रीलंका भी उलटफेर की क्षमता रखती है।

PAK vs SL Final T20I Prediction संभावित प्लेइंग-XI:

पाकिस्तान: साहिबज़ादा फ़रहान, सैम अयूब, बाबर आज़म, सलमान आगा (कप्तान), उस्मान खान (विकेटकीपर), फ़ख़र ज़मान, मोहम्मद नवाज़, फ़हीम अशरफ़, मोहम्मद वसीम जूनियर, सलमान मिर्ज़ा, अबरार अहमद

श्रीलंका: पथुम निसांका, कामिल मिशारा, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), कुसल परेरा, जनिथ लियानागे, दसुन शनाका (कप्तान), पवन रथनायके, वानिंदु हसरंगा, दुष्मंथा चमीरा, महेश थीक्षाना, ईशान मलिंगा

पाकिस्तान बनाम श्रीलंका T20 श्रृंखला के लिए स्क्वाड:

पाकिस्तान: बाबर आज़म, फ़ख़र ज़मान, फ़हीम अशरफ़, शाहीन अफ़रीदी, सैम अयूब, मोहम्मद नवाज़, साहिबज़ादा फ़रहान, आग़ा सलमान (कप्तान), उस्मान खान-शिनवारी (विकेटकीपर), सलमान मिर्ज़ा, मुहम्मद वसीम, अबरार अहमद, नसीम शाह, अब्दुल समद खान, उस्मान तारिक

श्रीलंका: कामिल मिशारा (विकेटकीपर), दासुन शनाका (कप्तान), कुसल परेरा (विकेटकीपर), कामिंडू-मेंडिस, भानुका राजपक्षे, पथुम निसांका, दुष्मंथा चमीरा, वानिंदू हसरंगा, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), नुवान तुषारा, असिथा फर्नांडो, जनिथ लियानागे, प्रमोद मदुशन, दुशान हेमंथा, ईशान मलिंगा

Tagged:

Pakistan vs Sri Lanka PAK vs SL Final T20I Prediction PAK vs SL Final T20I
Ashish Khudania

यह लेखक Cricketaddictor का एक सदस्य है जो क्रिकेट से जुड़ी खबरों और विश्लेषण पर लिखता है।

पहली पारी में 155–175 रन के आसपास स्कोर देखने को मिल सकता है।

पिछले 10 मैचों के आंकड़ों में श्रीलंका टीम आगे रही है।

साहिबज़ादा फ़रहान, कामिल मिशारा और पथुम निसांका इस मैच में बड़ा स्कोर कर सकते हैं।