PAK vs SL 3rd T20 Prediction in Hindi: तीसरे T20 में कौन मारेगा बाजी? जानें रन, विकेट और विजेता की पूरी रिपोर्ट

Published - 22 Nov 2025, 09:58 AM | Updated - 22 Nov 2025, 09:59 AM

PAK vs SL 3rd T20 Prediction
PAK vs SL 3rd T20 Pakistan Tri Series 2025

PAK vs SL 3rd T20 Prediction: पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच आज त्रिकोणीय T20 श्रृंखला का तीसरा मैच खेला जाएगा। पाकिस्तान ने जिम्बाब्वे को हराकर जीत के साथ शुरुआत की थी वहीं श्रीलंका को पिछले मैच में जिम्बाब्वे के खिलाफ 67 रन से हार का सामना करना पड़ा है। आइए इस लेख के जरिए जानते हैं इस मैच से जुड़ी कुछ जानकारियों के बारे में....

PAK vs SL तीसरे T20I से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी:

  • मैच: पाकिस्तान vs श्रीलंका

  • स्टेडियम: रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम पाकिस्तान

  • मैच की तारीख: 22 नवंबर 2025

  • लाइव स्ट्रीमिंग (भारत में): YouTube पर उपलब्ध होगी

हेड-टू-हेड आंकड़े (पिछले 5 साल):

मैचपाकिस्तान ने जीतेश्रीलंका ने जीतेड्रॉ/टाई
10550

यह भी पढ़ें: SL vs ZIM 2nd T20 Prediction in Hindi: दूसरे T20 में कौन मारेगा बाजी? जानें रन, विकेट और विजेता की पूरी रिपोर्ट

दोनों टीमों की हालिया फॉर्म:

पाकिस्तान टीम ने अपने पिछले 5 में से 3 मैच जीते हैं वहीं श्रीलंका टीम ने 1 मैच जीता है।

पाकिस्तान WWWLL
श्रीलंका LLLLW

रावलपिंडी में कुल कितने रन बनेंगे? जानें एक्सपर्ट अनुमान

त्रिकोणीय श्रृंखला का तीसरा T20 मैच रावलपिंडी में खेला जाएगा। इस मैदान पर अभी तक 11 T20 मैच खेले गए हैं जिसमें पहले गेंदबाजी करने वाली टीम ने 73% मैच जीते हैं। आईए जानते हैं कैसा रहा है इस स्टेडियम पर पिछले 10 मैचों में स्कोरिंग पैटर्न…

Overs2nd Inn2nd Inn
6 Overs64 Runs49 Runs
10 Overs101 Runs78 Runs
15 Overs145 Runs117 Runs
20 Overs207 Runs160 Runs

पिछले 5 मैचों में पहले गेंदबाजी करने वाली टीम ने 3 मैच जीते हैं। तेज गेंदबाजों ने इस पिच पर अच्छा प्रदर्शन किया है।

PAK vs SL 3rd T20 Prediction: कौन बनाएगा सबसे ज्यादा रन?

  • फ़ख़र ज़मान: इन्होंने पिछले मैच में 44 रन बनाए हैं यह काफी अनुभव भी बल्लेबाज हैं। इस मैच में भी 40-50 रन कर सकते हैं।

  • दासुन शनाका: श्रीलंका टीम के कप्तान है इन्होंने पिछले मैच में 34 रन बनाए हैं। इस मैच में भी अच्छा योगदान कर सकते हैं। इस मैच में 30 से 40 रन और 1 से 2 विकेट ले सकते हैं

PAK vs SL 3rd T20 Prediction: कौन लेगा सबसे ज्यादा विकेट?

  • वानिंदू हसरंगा: श्रीलंका टीम के अनुभवी स्पिनर है इस दौरे पर श्रीलंका के लिए सबसे अच्छा प्रदर्शन किया है। इन्होंने पिछले मैच में 3 विकेट लिए हैं। इस मैच में भी 2 से 3 विकेट ले सकते हैं।

  • मोहम्मद नवाज़: पिछले मैच में इन्हें ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच से नवाजा गया है। इस मैच में भी यह 1 से 2 विकेट ले सकते हैं।

PAK vs SL 3rd T20 Prediction: किस टीम की होगी जीत?

पाकिस्तान टीम इस तीसरे मैच में विजेता रह सकती है। पाकिस्तान ने साउथ अफ्रीका और श्रीलंका के खिलाफ वनडे श्रृंखला में अच्छा प्रदर्शन किया है। साउथ अफ्रीका के खिलाफ T20 श्रृंखला भी जीती है। दूसरी तरफ श्रीलंका के बल्लेबाज अभी तक इस दौरे पर फ्लॉप रहे हैं। वानिंदू हसरंगा अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं लेकिन बल्लेबाजों ने निराश किया है। श्रीलंका की कोशिश इस मैच को जीत कर फाइनल में अपनी जगह पक्की करने के ऊपर रहेगी।

PAK vs SL 3rd T20 Prediction संभावित प्लेइंग-XI:

पाकिस्तान: साहिबज़ादा फ़रहान, सैम अयूब, बाबर आज़म, फ़ख़र ज़मान, उस्मान ख़ान-शिनवारी (विकेट कीपर), आगा सलमान (कप्तान), मोहम्मद नवाज़, फ़हीम अशरफ़, शाहीन शाह अफ़रीदी, सलमान मिर्ज़ा, अबरार अहमद

श्रीलंका: पथुम निसांका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), कुसल परेरा, दसुन शनाका (कप्तान), कामिंडू मेंडिस, जनिथ लियानागे, वानिंदू हसरंगा, दुशान हेमंथा, महेश थीक्षाना, नुवान तुषारा, ईशान मलिंगा

पाकिस्तान बनाम श्रीलंका T20 श्रृंखला के लिए स्क्वाड:

पाकिस्तान: बाबर आज़म, फ़ख़र ज़मान, फ़हीम अशरफ़, शाहीन अफ़रीदी, सैम अयूब, मोहम्मद नवाज़, साहिबज़ादा फ़रहान, आग़ा सलमान (कप्तान), उस्मान खान-शिनवारी (विकेटकीपर), सलमान मिर्ज़ा, मुहम्मद वसीम, अबरार अहमद, नसीम शाह, अब्दुल समद खान, उस्मान तारिक

श्रीलंका: पथुम निसांका, कुसल मेंडिस (विकेट कीपर) कुसल परेरा, भानुका राजपक्षे, कामिंडू मेंडिस, दासुन शनाका (कप्तान), वानिंदू हसरंगा, महेश थीक्षाना, दुष्मंथा चमीरा, नुवान तुषारा, ईशान मलिंगा।

Tagged:

PAK vs SL Pakistan vs Sri Lanka PAK vs SL 3rd T20 Pakistan Tri-Series 2025
Ashish Khudania

यह लेखक Cricketaddictor का एक सदस्य है जो क्रिकेट से जुड़ी खबरों और विश्लेषण पर लिखता है।

पाकिस्तान टीम में एक मैच जीता है श्रीलंका जीत दर्ज नहीं कर पाई है।

त्रिकोणीय श्रृंखला का तीसरा T20 मैच रावलपिंडी में खेला जाएगा।

इस पिच पर चेज़ करने वाली टीम को फायदा मिलता है। ओस की संभावना होने पर दूसरी पारी में बल्लेबाज़ी आसान हो सकती है।