PAK vs SL 2nd ODI Preview in Hindi: सीरीज में बढ़त की जंग! जानें पिच रिपोर्ट, प्लेइंग XI और एक्सपर्ट प्रिडिक्शन

Published - 12 Nov 2025, 10:24 AM | Updated - 12 Nov 2025, 10:25 AM

PAK vs SL
PAK vs SL 2nd ODI 2025

PAK vs SL 2nd ODI, 2025 मैच डिटेल:

पाकिस्तान बनाम श्रीलंका एकदिवसीय श्रृंखला का दूसरा मैच 13 नवंबर को रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। यह मैच भारतीय समय अनुसार 03:00 PM बजे शुरू होगा। इस मैच का सीधा प्रसारण YouTube पर और लाइव स्कोर cricketaddictor.com पर उपलब्ध रहेगा। तो आईए जानते हैं इस मैच से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां…

PAK vs SL 2nd ODI, 2025 मैच प्रीव्यू:

पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच खेले गए पहले मैच में पाकिस्तान टीम 6 रन से मैच जीतने में कामयाब रही है। इस मैच में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए आगा सलमान के बेहतरीन शतक और हुसैन तलत के अर्धशतक की मदद से 299 रन बनाएं। दूसरी पारी में श्रीलंका टीम ने अच्छी शुरुआत की और पहले विकेट के लिए 85 रन जोड़े। मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाज कुछ खास योगदान नहीं कर पाए।

वानिंदु हसरंगा एक छोर को संभालकर रखा और अंत में महेश दीक्षाना ने श्रीलंका को मैच जीतने का भरपूर प्रयास किया लेकिन टीम 6 रन से पीछे रह गई। श्रीलंका के लिए इस मैच में वानिंदु हसरंगा 59 रन और 3 विकेट के साथ टॉप परफॉर्मर रहे हैं वहीं पाकिस्तान के लिए हारिस रऊफ ने भी 4 विकेट लिए हैं। श्रीलंकाई टीम इस दूसरे मैच में श्रृंखला में बराबरी करने की इरादे से उतरेगी।

हेड-टू-हेड रिकॉर्ड (पिछले 10 मैच):

पाकिस्तान टीम ने श्रीलंका के खिलाफ पिछले 10 मैचों में से 9 मैच जीते हैं। श्रीलंका 1 मैच जीतने में कामयाब रही है।

टीम मैच (पिछले 5 सालों के आंकड़े)
पाकिस्तान ने जीते 9
श्रीलंका ने जीते 1
Tie0
NR0

रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम पिच रिपोर्ट और मौसम अपडेट:

पाकिस्तान बनाम श्रीलंका दूसरा वनडे भी रावलपिंडी में खेला जाएगा। इस मैच के दौरान भी हल्की बारिश की संभावना जताई जा रही है। ह्यूमिडिटी 72% और तापमान 12.5 डिग्री सेल्सियस तक रहेगा।

रावलपिंडी की पिच संतुलित मानी जाती है। यहां पर 280-300 रन का स्कोर अच्छा माना जाता है। इस मैदान पर पिछले 5 मैचों में पहले गेंदबाजी करने वाली टीम ने 3 मैच जीते हैं। एक नजर स्टेडियम के आंकड़ों पर…

पहले बल्लेबाजी पर जीत का प्रतिशत 40%
पहले गेंदबाजी पर जीत का प्रतिशत60%
पहली पारी का औसत स्कोर 287
दूसरी पारी का औसत स्कोर 288
कुल विकेट (पिछले 10 मैचों के आंकड़े) 116
तेज गेंदबाजों ने लिए (67%)78
स्पिनर्स ने लिए (33%)38

PAK vs SL संभावित प्लेइंग 11:

पाकिस्तान: 1. फखर जमान, 2. सईम अयूब, 3. बाबर आजम, 4. मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), 5. आगा सलमान, 6. हुसैन तलत, 7. फहीम अशरफ, 8. मोहम्मद नवाज, 9. शाहीन अफरीदी (कप्तान), 10. हारिस रऊफ, 11. नसीम शाह

श्रीलंका: 1. पथुम निसांका, 2. कामिल मिशारा, 3. कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), 4. सदीरा समरविक्रमा (विकेटकीपर), 5. चरित असलांका (कप्तान), 6. जेनिथ लियानगे, 7. कामिंडु-मेंडिस मेंडिस, 8. वानिंदु हसरंगा, 9. दुष्मंथा चमीरा, 10. असिथा फर्नांडो, 11. महेश दीक्षाना

PAK vs SL 2nd ODI, 2025 टॉप पिक्स:

PlayerRoleRunsWickets
वानिंदु हसरंगाAR59 Runs3 Wickets
हारिस रऊफBOWL04 Wickets
हुसैन तलतAR62 Runs0
आगा सलमानBAT105 Runs0

PAK vs SL 2nd ODI, 2025: एक्सपर्ट एडवाइज:

श्रीलंका ने पिछले मैच में अच्छा प्रदर्शन किया है लेकिन टीम रोमांचक मुकाबले में छह रन से हार गई। पाकिस्तान टीम इस दूसरे मैच में भी विजेता रह सकती है। पाकिस्तान टीम की गेंदबाजी यूनिट में काफी विकल्प और अनुभव है।

पिछले मैच में कप्तान शाहिद अफरीदी ने 8 गेंदबाजों का इस्तेमाल किया है और हारिस रऊफ ने 4 विकेट लिए हैं। बल्लेबाजी यूनिट से आगा सलमान अच्छी फार्म में है इन्होंने भी पिछले मैच में शतक लगाया है। श्रीलंका टीम ने भी अच्छा प्रदर्शन किया है इस मैच में भी अच्छी टक्कर दे सकती है।

  • पाकिस्तान के जीतने की संभावना: 60%
  • श्रीलंका के जीतने की संभावना: 40%

एकदिवसीय श्रृंखला के लिए स्क्वाड:

पाकिस्तान: बाबर आजम, फखर जमान, फहीम अशरफ, शाहीन अफरीदी (कप्तान), सईम अयूब, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), हुसैन तलत, मोहम्मद नवाज, आगा सलमान, हारिस रऊफ, मुहम्मद वसीम, अबरार अहमद, फैसल अकरम, नसीम शाह, हसीबुल्लाह खान (विकेटकीपर)

श्रीलंका: लाहिरू उदारा (विकेटकीपर), सदीरा समरविक्रमा (विकेटकीपर), पथुम निसांका, जेफरी वेंडरसे, महीश थीक्षाना, वानिंदु हसरंगा, कामिंडु-मेंडिस मेंडिस, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), दुष्मंथा चमीरा, चैरिथ असलांका (कप्तान), नुवान तुषारा, असिथा फर्नांडो, कामिल मिशारा, जेनिथ लियानगे, प्रमोद मदुशान, ईशान मलिंगा। पवन रथनायके

डिस्क्रिप्शन: यह लेख केवल जानकारी के उद्देश्य से लिखा गया है, हम किसी भी तरह की बेटिंग या जुए से जुड़ी गतिविधि को बढ़ावा नहीं देते।

Tagged:

Pakistan Cricket Team PAK vs SL srilanka cricket team Pakistan vs Sri Lanka PAK vs SL 2nd ODI

श्रृंखला का दूसरा मैच 13 नवंबर को रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।

पाकिस्तान पहला मैच जीतकर आगे है।

रावलपिंडी की पिच बल्लेबाजी के अनुकूल मानी जाती है।