PAK vs SA: बारिश बनी पाकिस्तान टीम के लिए सबसे बड़ी विलेन, नहीं रूकी तो ये टीम खेलेगी सेमीफाइनल

author-image
Rahil Sayed
New Update
Pakistan will win the match if the rain does not stop

PAK vs SA: आईसीसी T20 वर्ल्डकप 2022 के सुपर 12 स्टेज का 36वां मुकाबला पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच 3 नवंबर को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेला जा रहा है. जिसमें पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया. जिसके चलते बाबर आज़म की टीम ने दक्षिण अफ्रीका को 185 रनों का लक्ष्य दिया.

ऐसे में दूसरी पारी में साउथ अफ्रीका की बहुत ही ख़राब शुरुआत रही. वहीं अफ्रीका ने 9 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 69 रन बनाए थे. जिसके बाद बारिश के चलते मैच को रोक दिया गया. अगर अब दोबारा मैच (PAK vs SA) शुरू नहीं होता तो DL मेथड के मुताबिक 15 रनों से यह मैच पाकिस्तान जीत जाएगा और सेमीफाइनल की रेस में भी बना रहेगा.

PAK vs SA: 15 रनों से पाकिस्तान चल रहा है आगे

Pakistan Cricket Team

सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेले जा रहे पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के रोमांचक मुकाबले (PAK vs SA) में बारिश कहर बनकर टूटी है. बारिश की वजह से मैच दक्षिण अफ्रीका की दूसरी पारी में 9 ओवर के बाद रोकने पर मजबूर होना पड़ा. हालांकि पाकिस्तान इस समय अफ्रीकी टीम से 15 रन से आगे चल रही है. अगर बारिश की वजह से खेल फिर से शुरू नहीं हुआ तो पाकिस्तान 15 रन से यह मुकाबला हार जाएगा. ग़ौरतलब है कि इस जीत से जितना पाकिस्तान को फायदा होने वाला है उतना दक्षिण अफ्रीका को इस हार से फर्क नहीं पड़ेगा.

पाकिस्तान इस जीत के साथ सेमीफाइनल की रेस में रहेगा बरकरार

PAK vs SA: ICC T20 WC 2022

आपको बता दें कि पाकिस्तान अगर दक्षिण अफ्रीका से यह मुकाबला जीत गया तो वह सेमीफाइनल की रेस में बने रहेंगे. उनके पास सेमीफाइनल में क्वालीफाई करने का एक अच्छा मौका बन जाएगा. हालांकि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पड़ोसी देश की जीत से भारत की मुश्किलें बढ़ सकती है.

अगर पाकिस्तान अफ्रीका से हार जाता तो भारत को सेमीफाइनल के लिए ज़िम्बाब्वे के खिलाफ होने वाले मुकाबले में जीतने की ज़रूरत नहीं होती. लेकिन अब जैसे दृश्य दिख रहे हैं उनसे तो यही प्रतीत हो रहा है कि पाकिस्तान दक्षिण अफ्रीका को मात दे देगी. जिसके चलते अगर अब भारत को शेष 4 में पहुंचने के लिए ज़िम्बाब्वे के खिलाफ जीत दर्ज करनी होगी, और अगर ऐसा नहीं हुआ और पाकिस्तान ने बांग्लादेश को अगला मैच हरा दिया तो पाकिस्तान-भारत दोनों टीमों के 6 अंक हो जाएंगे. लेकिन बेहतर रन रेट होने की वजह से पाकिस्तान सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर जाएगा.

Pakistan Cricket Team south africa cricket team ICC T20 World Cup 2022 ICC T20 WC 2022 PAK vs SA PAK vs SA 2022