PAK vs SA: वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) का 26वां मुकाबला पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका (PAK vs SA) के बीच शुक्रवार को चेन्नई में खेला जाना है. विश्व कप की रेस में बने रहने के लिए बाबर सेना को यह मैच हर हाल में जीतना ही होगा, नहीं तो उनका बोरिया बिस्तर बंधना तय है. शानदार फॉर्म में चल रही साउथ अफ्रीका के खिलाफ पाकिस्तान को ''करो या मरो'' वाला मुकाबला खेलना है. इस मैच को हारने के बाद पाकिस्तान के नॉकआउट में पहुंचने के सारे रास्ते बंद हो जाएंगे. मगर इस मैच से पहले पाक फैंस का दिल तोड़ देने वाली खबर सामने आ रही है. क्योंकि बिना खेले ही यह मैच इस कारण रद्द हो सकता है?
इस कारण PAK vs SA का मैच हो सकता है रदद !
पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका (PAK vs SA) के बीच खेले जाने वाले मुकाबले पर सबकी निगाहें होगी. पाकिस्तान इस मैच को जीतकर सेमीफाइनल की रेस में बने रहने की उम्मीदों को जिंदा रखना चाहेंगी. वह नहीं चाहेगी कि मैच रदद होने के चलते उसे किसी टीम के साथ एक अंक शेयर करना पड़े. पाकिस्तान को नॉकआउट में पहुंचने के लिए 2 अंकों की सख्त जरूरत है. नहीं तो उन्हें फ्लाइट पकड़कर वापस कराची जाना पड़ सकता है.
मगर इस मैच को लेकर जो जानकारी सामने आ रही है. उससे पाकिस्तान और उसके समर्थकों का दिल टूट सकता है. पाकिस्तानी खेल पत्रकार ने चेन्नई शहर का एक वीडियो शेयर किया है. जहां पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका (PAK vs SA) के बीच यह मैच खेला जाना है. मगर वीडियो में देखा जा सकता है. आंधी और तेज तूफान के साथ मूसलाधार बारिश हो रही है. जो मैच में खलल पैदा कर सकती है. अगर बारिश नहीं रुकी तो मैच बारिश की भेंट चढ़ सकता है!
It's raining in Chennai ☹️💔 #PAKvSA #CWC23pic.twitter.com/TAolMuCPAj
— Farid Khan (@_FaridKhan) October 27, 2023
मैच को लेकर कुछ देर बाद तस्वीर हो जाएगी साफ
चेन्नई में शुक्रवार को मौसम (Weather Report) ने अचानक करवट बदल लगी है. जिसकी वजह से पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका (PAK vs SA) के मैच पर खतरे के बादल मंडराने रहे हैं. जिसके बाद फैंस काफी सदमें में है. पाक फैंस और उनकी टीम कभी नहीं चाहेंगी कि बारिश में यह मैच धूल जाए.
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार 27 अक्टूबर को चेन्नई में बादल छाए रहेंगे. बारिश होने की 50 फीसद उम्मीद जताई जा रही है. जिसके चलते पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका का मैच रदद भी हो सकता है. हालांकि ऑफिशियली इस बात अभी तक कोई पुष्टी नहीं की गई है. मैच शुरु होने में चंद घंटों का समय बाकी है. जिसके बाद तस्वीर पूरी तरह से साफ हो जाएगी कि फैंस को यह मैच देखने को मिलेगा या नहीं?
यह भी पढ़ें: वर्ल्ड कप 2023 के बीच हुआ बड़ा ऐलान, सौरव गांगुली का फेवरेट बनेगा भारत का कोच, राहुल द्रविड़ देंगे इस्तीफा