PAK vs SA 3rd T20I Prediction in Hindi: निर्णायक मुकाबले में कौन जीतेगा सीरीज? जानें रन, विकेट और विजेता की पूरी भविष्यवाणी

Published - 01 Nov 2025, 11:22 AM | Updated - 01 Nov 2025, 11:23 AM

PAK vs SA 3rd T20I Prediction
PAK vs SA 3rd T20I 2025

PAK vs SA 3rd T20I Prediction: पाकिस्तान टीम ने दूसरे T20 मुकाबले में साउथ अफ्रीका को 9 विकेट से हराकर श्रृंखला में 1-1 की बराबरी कर ली है। आज दोनों टीमों के बीच श्रृंखला का अंतिम और निर्णायक मुकाबला लाहौर में खेला जाएगा। तो आइए इस लेख के जरिए जानते हैं इस मैच से जुड़ी कुछ जानकारियों के बारे में....

पाकिस्तान बनाम साउथ अफ्रीका हेड-टू-हेड आंकड़े:

पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच पिछले 5 सालों में 12 मैच खेले गए हैं। जिसमें साउथ अफ्रीका टीम ने 6 मैच जीते हैं और पाकिस्तान ने भी 6 मैच जीते हैं। इस श्रृंखला में भी दोनों टीम एक-एक मैच जीतकर बराबरी पर है।

यह भी देखें: PAK vs SA 2nd T20I Prediction in Hindi: दूसरे T20 में कौन दिखाएगा दम? जानें रन, विकेट और विजेता की पूरी भविष्यवाणी

पाकिस्तान बनाम साउथ अफ्रीका हालिया प्रदर्शन:

पाकिस्तान टीम ने T20 फॉर्मेट में अपने पिछले 5 में से 3 मैच जीते हैं दूसरी तरफ साउथ अफ्रीका ने भी पिछले 5 में से 2 मैच जीते हैं।

पाकिस्तान WLLWW
साउथ-अफ्रीका LWLLW

PAK vs SA 3rd T20I Prediction: मैच में कुल कितने रन बनेंगे? जानें एक्सपर्ट अनुमान

पाकिस्तान बनाम साउथ अफ्रीका तीसरा और आखिरी T20 मैच लाहौर में खेला जाएगा। इस मैदान पर पिछले 5 मैचों में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 4 मैच जीते हैं। पहली पारी का औसत स्कोर 177 रन है और दूसरी पारी का औसत स्कोर 157 रन है। आईए जानते हैं कैसा रहा है इस स्टेडियम पर पिछले 5 मैचों में स्कोरिंग पैटर्न…

Overs1st Inn2nd Inn
6 Overs58 Runs51 Runs
10 Overs94 Runs88 Runs
15 Overs135 Runs135 Runs
20 Overs185 Runs176 Runs

पाकिस्तान बनाम साउथ अफ्रीका तीसरे T20 में कौन बनाएगा सबसे ज्यादा रन?

खिलाड़ी हालिया प्रदर्शन अनुमानित
सैम अयूब71(38)*, 37(38), 21(30)60-80 रन
साहिबज़ादा फ़रहान28(23), 24(19), 4(9)40-60 रन

सैम अयूब: पाकिस्तान टीम के सलामी बल्लेबाज हैं अभी तक श्रृंखला में इन्होंने सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। पिछले मैच में भी 71 रन की नाबाद पारी खेली है। इस मैच में भी अच्छा स्कोर कर सकते हैं।

साहिबज़ादा फ़रहान: इन्होंने दोनों मैचों में अच्छी शुरुआत की है लेकिन बड़े स्कोर में तब्दील नहीं कर पाए हैं। पिछले मैच में इन्होंने 28 रन बनाए हैं।

पाकिस्तान बनाम साउथ अफ्रीका तीसरे T20 में कौन लेगा सबसे ज्यादा विकेट?

खिलाड़ी हालिया प्रदर्शन अनुमानित
कॉर्बिन बॉश1-17, 4-14, 2-201-2 विकेट
नसीम शाह2-28, 1-34, 1-301-2 विकेट

कॉर्बिन बॉश: साउथ अफ्रीका टीम के तरफ से इस श्रृंखला में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। यह अभी तक पांच विकेट ले चुके हैं इस मैच में भी 1 से 2 विकेट ले सकते हैं।

नसीम शाह: पाकिस्तान टीम के तेज गेंदबाज हैं पिछले मैच में दो विकेट लिए हैं इस मैच में भी 1 से 2 विकेट ले सकते हैं।

PAK vs SA 3rd T20I Prediction: किस टीम की होगी जीत?

पाकिस्तान टीम ने दूसरे T20 मैच मेंसाउथ अफ्रीका टीम को 9 विकेट से हराकर श्रृंखला में वापसी की है। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी साउथ अफ्रीका टीम फ़हीम अशरफ़ और सलमान मिर्ज़ा की बेहतरीन गेंदबाजी के चलते 110 रन पर सिमट गई।

पाकिस्तान ने इस मैच में अच्छी शुरुआत की सैम अयूब ने 38 गेंद में 71 रन बनाकर पाकिस्तान को मैच जीता दिया। श्रृंखला का तीसरा मैच भी आज लाहौर में खेला जाएगा दूसरे मैच में मिली जीत के बाद पाकिस्तान टीम उत्साहित है और इस तीसरे मैच में भी विजेता रह सकती है।

पाकिस्तान बनाम साउथ अफ्रीका तीसरे T20 मैच में क्या रहेगी दोनों टीमों की प्लेइंग-XI:

पाकिस्तान: साहिबज़ादा फ़रहान, 2. सैम अयूब, 3. बाबर आज़म, 4. आगा सलमान (कप्तान), 5. उस्मान खान-शिनवारी (विकेट कीपर), 6. हसन नवाज़, 7. मोहम्मद नवाज़, 8. फ़हीम अशरफ़, 9. सलमान मिर्ज़ा, 10. नसीम शाह, 11. अबरार अहमद

साउथ अफ्रीका: 1. क्विंटन डी कॉक (विकेट कीपर), 2. रीज़ा हेंड्रिक्स, 3. टोनी डी ज़ोरज़ी (विकेट कीपर), 4. डेवाल्ड ब्रेविस, 5. मैथ्यू ब्रीट्ज़के, 6. डोनोवन फरेरा (विकेट कीपर) (कप्तान), 7. जॉर्ज लिंडे, 8. कॉर्बिन बॉश, 9. नंद्रे बर्गर, 10. ओटनील बार्टमैन, 11. लुंगी एनगिडी

पाकिस्तान बनाम साउथ अफ्रीका T20 श्रृंखला के लिए स्क्वाड:

पाकिस्तान: बाबर आज़म, फ़हीम अशरफ़, शाहीन अफ़रीदी, सैम अयूब, मोहम्मद नवाज़, साहिबज़ादा फ़रहान, उस्मान ख़ान-शिनवारी, आग़ा सलमान (C), सलमान मिर्ज़ा, मुहम्मद वसीम, अबरार अहमद, नसीम शाह, अब्दुल समद ख़ान, उस्मान तारिक़, हसन नवाज़

साउथ अफ्रीका: रीज़ा हेंड्रिक्स, लुंगी एनगिडी, क्विंटन डी कॉक (विकेट कीपर), जॉर्ज लिंडे, नंद्रे बर्गर, मैथ्यू ब्रीट्ज़के, टोनी डी ज़ोरज़ी (विकेट कीपर), लिज़ाद विलियम्स, कॉर्बिन बॉश, ओटनील बार्टमैन, एंडिले सिमेलेन, नकाबा पीटर, डेवाल्ड ब्रेविस, लुआन-ड्रे प्रीटोरियस (विकेट कीपर), डोनोवन फरेरा (विकेट कीपर) (C)

डिस्क्रिप्शन: यह लेख केवल जानकारी के उद्देश्य से लिखा गया है, हम किसी भी तरह की बेटिंग या जुए से जुड़ी गतिविधि को बढ़ावा नहीं देते।

Tagged:

Pakistan Cricket Team PAK vs SA PAK vs SA 3rd T20I Prediction PAK vs SA 3rd T20I

श्रृंखला का तीसरा मैच गद्दाफी स्टेडियम लाहौर में खेला जाएगा।

दोनों टीमें 1-1 से बराबरी पर हैं, इसलिए तीसरा मैच सीरीज का निर्णायक मुकाबला होगा।

पाकिस्तान के लिए सैम अयूब और साहिबज़ादा फ़रहान अहम रहेंगे, जबकि साउथ अफ्रीका के लिए कॉर्बिन बॉश और रीज़ा हेंड्रिक्स से बड़ी उम्मीदें होंगी।