PAK vs SA 2nd T20I Prediction in Hindi: दूसरे T20 में कौन दिखाएगा दम? जानें रन, विकेट और विजेता की पूरी भविष्यवाणी

Published - 31 Oct 2025, 03:01 PM

PAK vs SA 2nd T20I Prediction
PAK vs SA 2nd T20I 2025

PAK vs SA 2nd T20I Prediction: पाकिस्तान बनाम साउथ अफ्रीका T20 श्रृंखला का दूसरा मैच लाहौर में खेला जाएगा। साउथ अफ्रीका टीम ने पहले मैच में पाकिस्तान को 55 रन के अंतर से हराकर श्रृंखला में धमाकेदार शुरुआत की है। इस मैच में पाकिस्तान के ऊपर काफी दबाव है वह इस मैच में श्रंखला बचाने के इरादे से मैदान में उतरेगी। तो आइए इस लेख के जरिए जानते हैं इस मैच से जुड़ी कुछ जानकारियों के बारे में....

पाकिस्तान बनाम साउथ अफ्रीका हेड-टू-हेड आंकड़े:

पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच पिछले 5 सालों में 11 मैच खेले गए हैं। जिसमें साउथ अफ्रीका टीम ने 6 मैच जीते हैं और पाकिस्तान ने पांच मैच जीते हैं।

यह भी पढ़ें: PAK vs SA 2nd T20I Preview in Hindi: साउथ अफ्रीका करेगी सीरीज़ पर कब्जा यह पाकिस्तान करेगा जोरदार वापसी? पढ़ें पूरी रिपोर्ट

पाकिस्तान बनाम साउथ अफ्रीका हालिया प्रदर्शन:

पाकिस्तान टीम ने T20 फॉर्मेट में अपने पिछले 5 में से 2 मैच जीते हैं दूसरी तरफ साउथ अफ्रीका ने भी पिछले 5 में से 2 मैच जीते हैं।

पाकिस्तान L L W W L
साउथ-अफ्रीका W L L W L

PAK vs SA 2nd T20I Prediction: मैच में कुल कितने रन बनेंगे? जानें एक्सपर्ट अनुमान

पाकिस्तान बनाम साउथ अफ्रीका दूसरा T20 लाहौर में खेला जाएगा। इस मैदान पर पिछले 5 मैचों में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 4 मैच जीते हैं। पहली पारी का औसत स्कोर 191 रन है और दूसरी पारी का औसत स्कोर 170 रन है। आईए जानते हैं कैसा रहा है इस स्टेडियम पर पिछले 5 मैचों में स्कोरिंग पैटर्न…

Overs 1st Inn 2nd Inn
6 Overs 60 Runs 51 Runs
10 Overs 94 Runs 86 Runs
15 Overs 136 Runs 135 Runs
20 Overs 188 Runs 176 Runs

इस मैदान पर बड़े स्कोर देखने को मिले हैं। इस मैच में भी साउथ अफ्रीका पहले बल्लेबाजी करती है तो 200 रन का आंकड़ा छू सकती है।

पाकिस्तान बनाम साउथ अफ्रीका दूसरे T20 में कौन बनाएगा सबसे ज्यादा रन?

खिलाड़ी हालिया प्रदर्शन अनुमानित
सैम अयूब 37(28), 21(30), 1(2) 60-80 रन
रीज़ा हेंड्रिक्स 60(40), 7(9), 37(31) 40-60 रन

सैम अयूब: पिछले मैच में पाकिस्तान के तरफ से सर्वाधिक रन बनाएं हैं और 2 विकेट भी लिए हैं। इस मैच में भी अच्छी पारी खेल सकते हैं।

रीज़ा हेंड्रिक्स: साउथ अफ्रीका टीम के सलामी बल्लेबाज है। पिछले मैच में इन्होंने अर्धशतक लगाया है। इस मैच में भी अच्छी पारी खेल सकते हैं।

पाकिस्तान बनाम साउथ अफ्रीका दूसरे T20 में कौन लेगा सबसे ज्यादा विकेट?

खिलाड़ी हालिया प्रदर्शन अनुमानित
कॉर्बिन बॉश 4-14, 3-26, 3-20 2-3 विकेट
मोहम्मद नवाज़ 3-26, 0-6, 1-14 1-2 विकेट

कॉर्बिन बॉश: पिछले मैच में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। इन्होंने अपने पिछले 3 मैचों में 10 विकेट लिए हैं। इस मैच में भी 2 से 3 विकेट ले सकते हैं।

मोहम्मद नवाज़: पाकिस्तान के तरफ से पिछले मैच में बल्ले और गेंद से अच्छा प्रदर्शन किया है। इस मैच में भी 1 से 2 विकेट ले सकते हैं।

PAK vs SA 2nd T20I Prediction: किस टीम की होगी जीत?

पाकिस्तान बनाम साउथ अफ्रीका दूसरे T20 मैच में भी साउथ अफ्रीका टीम विजेता रह सकती है। पिछले मैच में साउथ अफ्रीका टीम ने हर डिपार्टमेंट में अच्छा प्रदर्शन किया है। जॉर्ज लिंडे इस मैच में प्लेयर ऑफ द मैच रहे हैं तथा कॉर्बिन बॉश ने भी अच्छी गेंदबाजी की है।

पाकिस्तान टीम के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाजों ने एक बार फिर से इस मैच में निराश किया है। बाबर आज़म और कप्तान आगा सलमान के लिए इस मैच में रन बनाना काफी ज्यादा जरूरी है। साउथ अफ्रीका की हालिया फॉर्म को देखते हुए दूसरे मैच में भी साउथ अफ्रीका का पलड़ा भारी नजर आ रहा है।

पाकिस्तान बनाम साउथ अफ्रीका दूसरे T20 मैच में क्या रहेगी दोनों टीमों की प्लेइंग-XI:

पाकिस्तान: 1. साहिबज़ादा फ़रहान, 2. सैम अयूब, 3. बाबर आज़म, 4. उस्मान तारिक, 5. आगा सलमान (कप्तान), 6. हसन नवाज़, 7. मोहम्मद नवाज़, 8. फ़हीम अशरफ़, 9. शाहीन अफ़रीदी, 10. नसीम शाह, 11. अबरार अहमद

साउथ अफ्रीका: 1. क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), 2. रीज़ा हेंड्रिक्स, 3. मैथ्यू ब्रीट्ज़के, 4. डेवाल्ड ब्रेविस, 5. टोनी डी ज़ोरज़ी (विकेटकीपर), 6. लुआन-ड्रे प्रीटोरियस (विकेटकीपर), 7. डोनोवन फरेरा (विकेटकीपर) (कप्तान), 8. जॉर्ज लिंडे, 9. कॉर्बिन बॉश, 10. नंद्रे बर्गर, 11. लिज़ाद विलियम्स

पाकिस्तान बनाम साउथ अफ्रीका T20 श्रृंखला के लिए स्क्वाड:

पाकिस्तान: बाबर आज़म, फ़हीम अशरफ़, शाहीन अफ़रीदी, सैम अयूब, मोहम्मद नवाज़, साहिबज़ादा फ़रहान, उस्मान ख़ान-शिनवारी, आग़ा सलमान (C), सलमान मिर्ज़ा, मुहम्मद वसीम, अबरार अहमद, नसीम शाह, अब्दुल समद ख़ान, उस्मान तारिक़, हसन नवाज़

साउथ अफ्रीका: रीज़ा हेंड्रिक्स, लुंगी एनगिडी, क्विंटन डी कॉक (विकेट कीपर), जॉर्ज लिंडे, नंद्रे बर्गर, मैथ्यू ब्रीट्ज़के, टोनी डी ज़ोरज़ी (विकेट कीपर), लिज़ाद विलियम्स, कॉर्बिन बॉश, ओटनील बार्टमैन, एंडिले सिमेलेन, नकाबा पीटर, डेवाल्ड ब्रेविस, लुआन-ड्रे प्रीटोरियस (विकेट कीपर), डोनोवन फरेरा (विकेट कीपर) (C)

डिस्क्रिप्शन: यह लेख केवल जानकारी के उद्देश्य से लिखा गया है, हम किसी भी तरह की बेटिंग या जुए से जुड़ी गतिविधि को बढ़ावा नहीं देते।

Tagged:

south africa cricket team PAK vs SA Pakistan National Cricket Team PAK vs SA 2nd T20I PAK vs SA 2nd T20I Prediction

साउथ अफ्रीका टीम पहला मैच जीतकर आगे है।

लाहौर की पिच बल्लेबाजी अनुकूल है।

साउथ अफ्रीका इस दूसरे मैच में भी विजेता रह सकती है।