PAK vs SA 1st Test Prediction in Hindi: पहले टेस्ट में कौन जमाएगा शतक, किसे मिलेंगे विकेट? जानें पूरी रिपोर्ट
Published - 11 Oct 2025, 03:38 PM | Updated - 11 Oct 2025, 03:44 PM

Table of Contents
PAK vs SA 1st Test Prediction: पाकिस्तान बनाम साउथ अफ्रीका पहला टेस्ट मैच 12 अक्टूबर को लाहौर में खेला जाएगा। साउथ अफ्रीका इस टेस्ट श्रृंखला में एडेन मार्कराम के नेतृत्व में मैदान में उतरेगी दूसरी ओर शान मसूद पाकिस्तान टीम की कमान संभालेंगे। एशिया कप में मिली करारी हार के बाद पाकिस्तान के ऊपर इस श्रृंखला में काफी दबाव रहेगा। तो आइए इस लेख के जरिए जानते हैं इस मैच से जुड़ी कुछ जानकारियों के बारे में....
पाकिस्तान बनाम साउथ अफ्रीका हेड-टू-हेड आंकड़े:
पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच पिछले 5 सालों में टेस्ट का मैच में 10 मैच खेले गए हैं। जिसमें साउथ अफ्रीका ने 7 मैच जीते हैं और पाकिस्तान ने 3 मैच जीते हैं। दोनों के बीच पिछली टेस्ट श्रृंखला में साउथ अफ्रीका 2-0 से विजेता रही थी।
पाकिस्तान बनाम साउथ अफ्रीका हालिया प्रदर्शन:
टेस्ट फॉर्मेट में साउथ अफ्रीका ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। वर्ल्ड टेस्ट चेस्ट चैंपियनशिप जीतने के बाद साउथ अफ्रीका ने जिंबॉब्वे के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला जीती है। पाकिस्तान ने अपने पिछले 5 में से 3 मैच जीते हैं।
पाकिस्तान | L | W | L | L | W |
साउथ अफ्रीका | W | W | W | W | W |
PAK vs SA 1st Test Prediction: मैच में कुल कितने रन बनेंगे? जानें एक्सपर्ट अनुमान
यह पहला टेस्ट मैच गद्दाफी स्टेडियम लाहौर में खेला जाएगा इस मैदान के पिछले 6 मैचों के आंकड़े देखे जाएं तो मैच के पहले दूसरे दिन बल्लेबाजी करना काफी आसान नजर आया है। तीसरे चौथे दिन स्पिनर्स को भी मदद मिलती है और बल्लेबाजी करना थोड़ा कठिन हो जाता है।
पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम इस मैच में 450+ रन का टोटल खड़ा कर सकती है। पिछले 10 मैचों में तेज गेंदबाजों ने 124 विकेट लिए हैं और स्पिनर्स ने 81 विकेट लिए हैं।
पाकिस्तान बनाम साउथ अफ्रीका मैच में कौन बनाएगा सबसे ज्यादा रन?
खिलाड़ी | हालिया प्रदर्शन | अनुमानित |
एडेन मार्कराम | 136 (207), 0(6), 17(40) | 80-100 रन |
वियान मुल्डर | 367(334), 147(206), 17(47) | 40-60 रन |
शान मसूद | 90(106), 111(176), 15(27) | 60-80 रन |
वियान मुल्डर: साउथ अफ्रीका टीम के टेस्ट फॉर्मेट में प्रमुख ऑलराउंडर है। जिंबॉब्वे के खिलाफ इन्होंने कई कीर्तिमान स्थापित किए हैं। इस मैच में भी यह बड़ा स्कोर कर सकते हैं।
एडेन मार्कराम: इस मैच में यह साउथ अफ्रीका टीम का नेतृत्व करेंगे WTC फाइनल में शतक लगाकर इन्होंने साउथ अफ्रीका को पहली आईसीसी ट्रॉफी जिताई है। इस मैच में भी बड़ी पारी खेल सकते हैं।
पाकिस्तान बनाम साउथ अफ्रीका मैच में कौन लेगा सबसे ज्यादा विकेट?
खिलाड़ी | हालिया प्रदर्शन | अनुमानित |
कैगिसो रबाडा | 5-51, 4-59, 3-115 | 4-5 विकेट |
नोमान अली | 4-80, 6-41, 1-42 | 2-2 विकेट |
साजिद खान | 2-64, 4-76, 4-65 | 2-3 विकेट |
कैगिसो रबाडा: साउथ अफ्रीका टीम के प्रमुख गेंदबाज है। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियन के फाइनल में इन्होंने काफी अच्छी गेंदबाजी की है। इस मैच में भी पाकिस्तान के आगे अच्छी चुनौती पेश कर सकते हैं।
नोमान अली: पाकिस्तान टीम के टेस्ट फॉर्मेट में प्रमुख स्पिनर है। वेस्टइंडीज के खिलाफ श्रृंखला में इन्होंने अच्छी गेंदबाजी की हैइस मैच में भी 3-4 विकेट निकाल सकते हैं।
PAK vs SA 1st Test Prediction: किस टीम की होगी जीत?
पाकिस्तान बनाम साउथ अफ्रीका पहला टेस्ट मैच में कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है। जहां साउथ अफ्रीका लगातार पांच मैच जीतकर अच्छी फार्म में है। टेस्ट चैंपियनशिप जीतने के बाद टीम का मनोबल भी काफी ऊपर है। दूसरी तरफ पाकिस्तान को इस श्रृंखला में घरेलू परिस्थितियों का फायदा मिलेगा।
पाकिस्तान का स्पिन अटैक काफी अनुभवी है और बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान मध्यक्रम में पाकिस्तान को मजबूती प्रदान करते हैं। साउथ अफ्रीका इस मैच में युवा टीम के साथ उतरेगी जिसके चलते पाकिस्तान इस मैच में थोड़ा आगे है।
पाकिस्तान बनाम साउथ अफ्रीका पहले मैच में क्या रहेगी दोनों टीमों की प्लेइंग-XI:
पाकिस्तान: शान मसूद (कप्तान), इमाम-उल-हक, बाबर आजम, कामरान गुलाम, सऊद शकील, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सलमान आगा, नोमान अली, साजिद खान, अबरार अहमद, शाहीन शाह अफरीदी
साउथ अफ्रीका: रयान रिकेल्टन, एडेन मार्कराम (कप्तान), वियान मुल्डर, टोनी डी ज़ोरज़ी, डेविड बेडिंघम, ट्रिस्टन स्टब्स, काइल वेरिन (विकेटकीपर), सेनुरान मुथुसामी, साइमन हार्मर, प्रेनेलन सुब्रायेन, कैगिसो रबाडा
पाकिस्तान बनाम साउथ अफ्रीका टेस्ट श्रृंखला के लिए स्क्वाड:
पाकिस्तान: शान मसूद (कप्तान), बाबर आज़म, अबदुल्ला शफीक, इमाम-उल-हक, सऊद शकील, मोहम्मद रिज़वान (विकेटकीपर), सलमान अली आगा, अबरार अहमद, शाहीन शाह अफरीदी, सजिद खान, नोमान अली, आमिर जमाल, हसन अली, खुर्रम शाहज़ाद, कामरान गुलाम, रोहैल नज़ीर (विकेटकीपर), फैसल अकबर, आसिफ अफरीदी
साउथ अफ्रीका: एडन मार्कराम (कप्तान), डेविड बेडिंघम, डेवाल्ड ब्रेविस, ट्रिस्टन स्टब्स, टोनी डी ज़ोरज़ी, रायन रिकेलटन (विकेटकीपर), काइल वर्रेने (विकेटकीपर), वियान मुल्डर, मार्को जानसन, कागिसो रबाडा, साइमन हार्मर, सेनुरन मुथुसामी, कोर्बिन बॉश, जुबैर हम्ज़ा, प्रेनेलन सुब्रायन, केशव महाराज, जेराल्ड कोएत्ज़ी, लिज़ाड विलियम्स
डिस्क्रिप्शन: यह लेख केवल जानकारी के उद्देश्य से लिखा गया है, हम किसी भी तरह की बेटिंग या जुए से जुड़ी गतिविधि को बढ़ावा नहीं देते।
Tagged:
PAK vs SA PAK vs SA 1st Test PAK vs SA 1st Test Prediction