PAK vs SA 1st ODI Preview in Hindi: पहले वनडे में कौन करेगा जीत के साथ शुरुआत? पढ़ें पूरी रिपोर्ट

Published - 02 Nov 2025, 04:46 PM

PAK vs SA
PAK vs SA 1st ODI 2025

PAK vs SA South Africa tour of Pakistan, 2025 मैच डिटेल:

पाकिस्तान बनाम साउथ अफ्रीका एकदिवसीय श्रृंखला का पहला मैच 2 नवंबर को इकबाल स्टेडियम फैसलाबाद में खेला जाएगा। यह मैच भारतीय समय अनुसार 03:30 PM बजे शुरू होगा। इस मैच का सीधा प्रसारण YouTube पर और लाइव स्कोर cricketaddictor.com पर उपलब्ध रहेगा। तो आईए जानते हैं पहले मैच से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां…

PAK vs SA South Africa tour of Pakistan, 2025 मैच प्रीव्यू:

साउथ अफ्रीका टीम टेस्ट और T20 श्रृंखला के बाद एकदिवसीय श्रृंखला का पहला मैच 4 नवंबर को फैसलाबाद में खेलेगी। पाकिस्तान टीम ने तीसरे T20 मुकाबले में साउथ अफ्रीका को 4 विकेट से हराकर श्रृंखला अपने नाम की है। पाकिस्तान ने एकदिवसीय फॉर्मेट में मोहम्मद रिजवान के स्थान पर शाहीन शाह अफ़रीदी को टीम का नया कप्तान नियुक्त किया है। इस श्रृंखला में यह टीम का नेतृत्व करते हुए नजर आएंगे।

दूसरी तरफ मैथ्यू ब्रीट्ज़के इस श्रृंखला में साउथ अफ्रीका टीम का नेतृत्व करेंगे। उनका साथ देने के लिए टीम में क्विंटन डी कॉक, लुंगी एनगिडी जैसे अनुभवी खिलाड़ी मौजूद है। इस श्रृंखला में साउथ अफ्रीका टीम जीत के साथ शुरुआत करना चाहेगी। यह श्रृंखला मोहम्मद रिजवान और बाबर आजम के लिए भी काफी महत्वपूर्ण होने वाली है। यह दोनों खराब प्रदर्शन की वजह से टीम से बाहर हो चुके हैं।

पाकिस्तान बनाम साउथ अफ्रीका हेड-टू-हेड: किसका रहा पलड़ा भारी?:

पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच पिछले 5 सालों में 10 मैच खेले गए हैं। जिसमें साउथ अफ्रीका टीम ने 3 मैच जीते हैं और पाकिस्तान ने 7 मैच जीते हैं।

टीम मैच (पिछले 5 सालों के आंकड़े)
पाकिस्तान ने जीते 7
साउथ अफ्रीका ने जीते 3
Tie0
NR0

PAK vs SA 1st ODI, 2025 मौसम और पिच रिपोर्ट:

पाकिस्तान बनाम साउथ अफ्रीका पहला वनडे फैसलाबाद में में खेला जाएगा। इस मैच की वेदर रिपोर्ट अच्छी है। तापमान 29.8 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है। बारिश की संभावना ना के बराबर है। ह्यूमिडिटी 27% तक रहने की उम्मीद है।

इकबाल स्टेडियम फैसलाबाद की पिच आमतौर पर संतुलित मानी जाती है पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम 270-280 रन का स्कोर सुरक्षित मान सकती है। इस पिच पर पहले गेंदबाजी करना एक बेहतर विकल्प हो सकता है क्योंकि पीछा करना इस पिच पर आसान रहा है एक नजर स्टेडियम के आंकड़ों पर…

पहले बल्लेबाजी पर जीत का प्रतिशत 0%
पहले गेंदबाजी पर जीत का प्रतिशत100%
पहली पारी का औसत स्कोर 191
दूसरी पारी का औसत स्कोर 172
कुल विकेट (पिछले 10 मैचों के आंकड़े) 142
तेज गेंदबाजों ने लिए (61%)86
स्पिनर्स ने लिए (39%)56

पाकिस्तान बनाम साउथ अफ्रीका पहले वनडे के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग 11:

पाकिस्तान: शाहीन शाह अफ़रीदी (c), अबरार अहमद, बाबर आज़म, फ़हीम अशरफ़, फ़ख़र ज़मान, हारिस रऊफ़, मोहम्मद नवाज़, मोहम्मद रिज़वान (wk),नसीम शाह, सैम अयूब, मोहम्मद वसीम

साउथ अफ्रीका: डेवाल्ड ब्रेविस, टोनी डी ज़ोरज़ी, जॉर्ज लिंडे, कॉर्बिन बॉश, मैथ्यू ब्रीट्ज़के(c), क्विंटन डी कॉक (wk), डोनोवन फरेरा, नंद्रे बर्गर, ब्योर्न फोर्टुइन, लुंगी एनगिडी, ओटनील बार्टमैन

पाकिस्तान बनाम साउथ अफ्रीका एकदिवसीय श्रृंखला के लिए स्क्वाड:

पाकिस्तान: शाहीन शाह अफ़रीदी (कप्तान), अबरार अहमद, बाबर आज़म, फ़हीम अशरफ़, फ़ैसल अकरम, फ़ख़र ज़मान, हारिस रऊफ़, हसीबुल्लाह, हसन नवाज़, हुसैन तलत, मोहम्मद नवाज़, मोहम्मद रिज़वान (विकेट कीपर), मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह, सैम अयूब, सलमान अली आग़ा

साउथ अफ्रीका: मैथ्यू ब्रीट्ज़के (कप्तान), कॉर्बिन बॉश, डेवाल्ड ब्रेविस, नंद्रे बर्गर, गेराल्ड कोएत्ज़ी, क्विंटन डी कॉक, टोनी डी ज़ोरज़ी, डोनोवन फरेरा, ब्योर्न फोर्टुइन, जॉर्ज लिंडे, क्वेना मफाका, लुंगी एनगिडी, नकाबा पीटर, लुआन-ड्रे प्रीटोरियस, सिनेथेम्बा केशिले

पाकिस्तान बनाम साउथ अफ्रीका पहले वनडे के लिए प्रमुख खिलाड़ी:

पाकिस्तान (PAK)साउथ अफ्रीका (SA)
शाहीन शाह अफ़रीदीक्विंटन डी कॉक
सैम अयूबमैथ्यू ब्रीट्ज़के
फ़ख़र ज़मानडेवाल्ड ब्रेविस
हारिस रऊफ़ओटनील बार्टमैन

पाकिस्तान बनाम साउथ अफ्रीका पहले वनडे में क्या है एक्सपर्ट की राय:

साउथ अफ्रीका ने पाकिस्तान दौरे पर युवा खिलाड़ियों को टीम में जगह दी है। मैथ्यू ब्रीट्ज़के इस मैच में टीम का नेतृत्व करते हुए नजर आएंगे दूसरी तरफ पाकिस्तान टीम ने भी टीम में बदलाव किए हैं और तेज गेंद शाहीन शाह अफरीदी को टीम की कमान सौंपी है।

पाकिस्तान टीम में ज्यादा अनुभवी खिलाड़ी मौजूद है और घरेलू परिस्थितियों भी पक्ष में है जिसके चलते इस मैच में पाकिस्तान टीम आगे नजर आ रही है। T20 श्रृंखला जीतने के बाद पाकिस्तान टीम का मनोबल भी ऊपर है।

पाकिस्तान के जीतने की संभावना: 60%

साउथ अफ्रीका के जीतने की संभावना: 40%

Tagged:

Pakistan Cricket Team south africa cricket team PAK vs SA Pakistan vs South Africa PAK vs SA 1st ODI

पाकिस्तान बनाम साउथ अफ्रीका एकदिवसीय श्रृंखला का पहला मैच 2 नवंबर को इकबाल स्टेडियम फैसलाबाद में खेला जाएगा।

बारिश की कोई आशंका नहीं है, जिससे पूरा मैच बिना रुकावट खेले जाने की उम्मीद है।

पाकिस्तान घरेलू परिस्थितियों में मजबूत मानी जाती है।