PAK vs SA 1st ODI Prediction in Hindi: पहले वनडे में कौन मारेगा बाजी? देखें रन, विकेट और विजेता की पूरी रिपोर्ट

Published - 03 Nov 2025, 03:23 PM

PAK vs SA 1st ODI Prediction
PAK vs SA 1st ODI 2025

PAK vs SA 1st ODI Prediction: पाकिस्तान बनाम साउथ अफ्रीका पहला एकदिवसीय मैच फैसलाबाद में खेला जाएगा। पाकिस्तान टीम ने T20 श्रृंखला के आखिरी और निर्णायक मैच में साउथ अफ्रीका को हराकर श्रृंखला अपने नाम की है। अब दोनों टीमों की कोशिश एकदिवसीय श्रृंखला में जीत के साथ शुरुआत करने के ऊपर रहेगी। आइए इस लेख के जरिए जानते हैं इस मैच से जुड़ी कुछ जानकारियों के बारे में....

पाकिस्तान बनाम साउथ अफ्रीका हेड-टू-हेड आंकड़े:

पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच पिछले 5 सालों में 10 मैच खेले गए हैं। जिसमें साउथ अफ्रीका टीम ने 3 मैच जीते हैं और पाकिस्तान ने 7 मैच जीते हैं।

यह भी पढ़ें: PAK vs SA 1st ODI Preview in Hindi: पहले वनडे में कौन करेगा जीत के साथ शुरुआत? पढ़ें पूरी रिपोर्ट

पाकिस्तान बनाम साउथ अफ्रीका हालिया प्रदर्शन:

एकदिवसीय फॉर्मेट में दोनों टीमों की हालिया फॉर्म देखी जाए तो पाकिस्तान ने अपने पिछले 5 में से सिर्फ 1 मैच जीता है तो साउथ अफ्रीका ने अपने पिछले 5 में से 3 मैच जीते हैं। पाकिस्तान वेस्टइंडीज के खिलाफ पिछली श्रृंखला हारी है तो दूसरी तरफ साउथ अफ्रीका ने अपनी पिछली श्रृंखला में इंग्लैंड टीम को हराया है।

पाकिस्तान LLWLL
साउथ अफ्रीका LWWLW

PAK vs SA 1st ODI Prediction: मैच में कुल कितने रन बनेंगे? जानें एक्सपर्ट अनुमान

पाकिस्तान बनाम साउथ अफ्रीका पहला एकदिवसीय मैच इकबाल स्टेडियम फैसलाबाद में खेला जाएगा। इस पिच पर बल्लेबाजी आसान नजर आई है। इस मैदान पर पहली पारी का औसत स्कोर 226 रन है और दूसरी पारी का औसत स्कोर 205 रन है। आईए जानते हैं कैसा रहा है इस स्टेडियम पर पिछले 5 मैचों में स्कोरिंग पैटर्न…

Overs1st Inn2nd Inn
10 Overs52 Runs56 Runs
20 Overs100 Runs104 Runs
30 Overs151 Runs157 Runs
40 Overs231 Runs214 Runs
50 Overs309 Runs304 Runs

पिछले 5 मैचों में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने वाली टीम ने 4 मैच जीते हैं।

पाकिस्तान बनाम साउथ अफ्रीका पहले वनडे में कौन बनाएगा सबसे ज्यादा रन?

खिलाड़ी हालिया प्रदर्शन अनुमानित
मैथ्यू ब्रीट्ज़के4(10), 85(77), 88(78)80-120 रन
सैम अयूब0(6), 71(38), 37(28)60-80 रन

मैथ्यू ब्रीट्ज़के: इस श्रृंखला में साउथ अफ्रीका का नेतृत्व करेंगे। इन्होंने इस साल एकदिवसीय फॉर्मेट में लगातार रन बनाए हैं। इस मैच में भी एक बड़ी पारी खेल सकते हैं।

सैम अयूब: इन्होंने T20 श्रृंखला में अच्छी बल्लेबाजी की है। इस मैच में भी 60-80 रन की एक अच्छी पारी खेल सकते हैं।

पाकिस्तान बनाम साउथ अफ्रीका पहले वनडे में कौन लेगा सबसे ज्यादा विकेट?

खिलाड़ी हालिया प्रदर्शन अनुमानित
नसीम शाह2-72, 3-55, 2-542-3 विकेट
लिज़ाद विलियम्स4-56, 3-36, 4-321-2 विकेट

नसीम शाह: वेस्टइंडीज के खिलाफ पिछली एकदिवसीय श्रृंखला में 2 मैच ही खेलने को मिले और इन्होंने 5 विकेट लिए थे इस मैच में भी यह 2 से 3 विकेट ले सकते हैं।

लिज़ाद विलियम्स: इन्होंने आयरलैंड के खिलाफ श्रृंखला में काफी अच्छी गेंदबाजी की थी इस श्रृंखला में भी यह घातक साबित हो सकते हैं।

PAK vs SA 1st ODI Prediction: किस टीम की होगी जीत?

साउथ अफ्रीका टीम ने इस दौरे पर युवा खिलाड़ियों को टीम में जगह दी है। इस श्रृंखला में भी मैथ्यू ब्रीट्ज़के टीम का नेतृत्व करते हुए नजर आएंगे। बल्लेबाजी यूनिट में उनका साथ देने के लिए क्विंटन डी कॉक,डेवाल्ड ब्रेविस, टोनी डी ज़ोरज़ी जैसे बल्लेबाज है। गेंदबाजी यूनिट में लुंगी एनगिडी, ओटनील बार्टमैन टीम का जिम्मा संभालेंगे।

पाकिस्तान टीम ने भी अपनी टीम में बदलाव किया है और शाहीन शाह अफ़रीदी को नया कप्तान नियुक्त किया है। पाकिस्तान टीम इस मैच में मजबूत नजर आ रही है और इस पहले मैच में बाजी मार सकती है। बाबर आज़म,मोहम्मद रिज़वान को टीम में अपनी जगह पक्की करने के लिए इस श्रृंखला में रन बनाने होंगे।

पाकिस्तान बनाम साउथ अफ्रीका पहले वनडे मैच में क्या रहेगी दोनों टीमों की प्लेइंग-XI:

पाकिस्तान: फखर ज़मान, सैम अयूब, बाबर आज़म, मुहम्मद रिज़वान (विकेटकीपर), हसन नवाज़, सलमान अली आगा, मोहम्मद नवाज़, शाहीन शाह अफ़रीदी(कप्तान), नसीम शाह, हारिस रऊफ़ अबरार अहमद

साउथ अफ्रीका: क्विंटन डी कॉक (विकेट कीपर), टोनी डी ज़ोरज़ी, डेवाल्ड ब्रेविस, मैथ्यू ब्रीट्ज़के(कप्तान), डोनोवन फरेरा, सिनेथेम्बा केशिले, जॉर्ज लिंडे, ब्योर्न फोर्टुइन, लुंगी एनगिडी, लिज़ाद विलियम्स, नंद्रे बर्गर

पाकिस्तान बनाम साउथ अफ्रीका एकदिवसीय श्रृंखला के लिए स्क्वाड:

पाकिस्तान: शाहीन शाह अफ़रीदी (कप्तान), अबरार अहमद, बाबर आज़म, फ़हीम अशरफ़, फ़ैसल अकरम, फ़ख़र ज़मान, हारिस रऊफ़, हसीबुल्लाह, हसन नवाज़, हुसैन तलत, मोहम्मद नवाज़, मोहम्मद रिज़वान (विकेट कीपर), मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह, सैम अयूब, सलमान अली आग़ा

साउथ अफ्रीका: मैथ्यू ब्रीट्ज़के (कप्तान), कॉर्बिन बॉश, डेवाल्ड ब्रेविस, नंद्रे बर्गर, गेराल्ड कोएत्ज़ी, क्विंटन डी कॉक, टोनी डी ज़ोरज़ी, डोनोवन फरेरा, ब्योर्न फोर्टुइन, जॉर्ज लिंडे, क्वेना मफाका, लुंगी एनगिडी, नकाबा पीटर, लुआन-ड्रे प्रीटोरियस, सिनेथेम्बा केशिले

डिस्क्रिप्शन: यह लेख केवल जानकारी के उद्देश्य से लिखा गया है, हम किसी भी तरह की बेटिंग या जुए से जुड़ी गतिविधि को बढ़ावा नहीं देते।

Tagged:

Pakistan Cricket Team south africa cricket team Pakistan vs South Africa PAK vs SA 1st ODI PAK vs SA 1st ODI Prediction

पहला मैच इकबाल स्टेडियम फैसलाबाद में खेला जाएगा।

मौसम साफ और गर्म रहने की संभावना है। बारिश की कोई आशंका नहीं है

पाकिस्तान घरेलू परिस्थितियों में मजबूत मानी जाती है और T20 श्रृंखला जीतकर टीम का मनोबल ऊपर है।