PAK vs OMN Match 4 Prediction in Hindi: संभावित स्कोर, विजेता टीम और पिच से लेकर प्लेइंग XI तक की पूरी जानकारी

Published - 12 Sep 2025, 09:02 AM | Updated - 12 Sep 2025, 09:14 AM

PAK vs OMN Match 4 Prediction
PAK vs OMN Match 4 Prediction Asia Cup 2025

PAK vs OMN Match 4 Prediction: पाकिस्तान और ओमान टीम के बीच आज एशिया कप का चौथा मैच खेला जाएगा। यह दोनों टीम ग्रुप-बी का हिस्सा है। 14 सितंबर को होने वाले भारत-पाकिस्तान महा-मुकाबले से पहले पाकिस्तान के लिए अभ्यास करने का एक अच्छा मौका है वही ओमान टीम भी इस मैच में पाकिस्तान को धूल चटकार टूर्नामेंट में अच्छा आगाज करना चाहेगी। यह मुकाबला दुबई में खेला जाएगा। आईए इस लेख में जानते हैं दोनों टीमों के हेड-टू-हेड रिकॉर्ड, प्लेइंग 11, संभावित स्कोर और विजेता के बारे में..

यह भी पढ़ें: Pakistan vs Oman 4th Match Preview in Hindi: पाकिस्तान करेगा जीत से शुरुआत या ओमान देगा बड़ा झटका? जानें पिच, मौसम और संभावित XI

PAK vs OMN: हेड-टू-हेड रिकॉर्ड्स:

पाकिस्तान और ओमान T20 फॉर्मेट में पहली बार आमने-सामने होगी। ओमान टीम में प्रतिभाशाली खिलाड़ी मौजूद है जो पाकिस्तान को अच्छी टक्कर दे सकते हैं।

PAK vs OMN हालिया फॉर्म:

पाकिस्तान टीम में हाल ही में T20 फॉर्मेट में त्रिकोणीय श्रृंखला जीती है तथा वह अपने पिछले पांच में से चार मैच जीतने में कामयाब रही है। ओमान टीम की फार्म काफी खराब है वह T20 फॉर्मेट में लगातार पांच मैच हार चुकी है। USA के खिलाफ T20 श्रृंखला में ओमान को 3-0 से हार का सामना करना पड़ा था वह एशिया कप में बेहतर प्रदर्शन के इरादे से उतरेगी।

पाकिस्तान WWLWW
ओमान LLLLL

दुबई स्टेडियम में खेला जाएगा PAK vs OMN एशिया कप का चौथा मैच

यह मैच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैदान पर अभी तक 68 मैच खेले गए हैं जिसमें पहले गेंदबाजी करने वाली टीम ने 59% मुकाबले जीते हैं। भारत ने भी यूएई के खिलाफ पहला मैच इसी मैदान पर खेला जिसमें वह बड़ी आसानी से मैच जीतने में कामयाब रही है। इस मैच में स्पिनर्स ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया था। आईए जानते हैं कैसा रहा है दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम पर स्कोरिंग पैटर्न…

Overs1st Inn2nd Inn
6 Overs45 Runs48 Runs
10 Overs69 Runs82 Runs
15 Overs106 Runs117 Runs
20 Overs156 Runs187 Runs

PAK vs OMN मैच में कौन बनाएगा सबसे ज्यादा रन?

खिलाड़ी हालिया प्रदर्शन अनुमानित
फखर जमान27(26), 77(44), 25(18)40-50 रन
सईम अयूब17(19), 11(10), 0(1)30-40 रन

फखर जमान: पाकिस्तान टीम के अनुभवी सलामी बल्लेबाज हैं। त्रिकोणीय T20 श्रृंखला में इन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया है। इस मैच में भी बड़ी पारी खेल सकते हैं।

सईम अयूब: यह पावर प्ले में तेजी से रन बनाने के लिए जाने जाते हैं और गेंदबाजी भी करते हैं। यह भी इस मैच में तेजी से रन बटोर सकते हैं।

PAK vs OMN मैच में कौन लेगा सबसे ज्यादा विकेट?

खिलाड़ी हालिया प्रदर्शन अनुमानित
अबरार अहमद2-17, 4-9, 0-202-3 विकेट
मोहम्मद नवाज5-19, 1-30, 0-241-2 विकेट

अबरार अहमद: इन्होंने T20 फॉर्मेट में पाकिस्तान के लिए इस साल काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। इस मैच में भी यह 2 से 3 विकेट ले सकते हैं।

मोहम्मद नवाज: अफगानिस्तान और यूएई के खिलाफ त्रिकोणीय श्रृंखला में इन्होंने बल्ले और गेंद से काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। यह भी इस मैच में अच्छे पिक रहेंगे।

PAK vs OMN Match 4 Prediction: किस टीम की होगी जीत?

पाकिस्तान बनाम ओमान मैच में पाकिस्तान टीम आगे नजर आ रही है। पाकिस्तान ने एशिया कप में अपने दो दिग्गज बल्लेबाजों के जगह युवा खिलाड़ियों को मौका दिया है। जिससे टीम में अनुभव की कमी तो नजर आ रही है लेकिन ओमान की तुलना में टीम की गेंदबाजी यूनिट और टॉप ऑर्डर काफी मजबूत है। जिसके चलते पाकिस्तान इस मैच में विजेता रह सकती है।

इस मैदान पर भी पाकिस्तान ने 60% मुकाबले जीते हैं। जिसमें पाकिस्तान का एवरेज स्कोर 155 रन रहा है। भारत के खिलाफ बड़े मुकाबले से पहले पाकिस्तान एक अच्छी शुरुआत करना चाहेगी।

PAK vs OMN मैच के लिए संभावित प्लेइंग-XI:

पाकिस्तान: साहिबजादा फरहान, सईम अयूब, फखर जमान, सलमान आगा (कप्तान), हसन नवाज, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), फहीम अशरफ, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ, अबरार अहमद

ओमान: जतिंदर सिंह (कप्तान), हम्माद मिर्ज़ा (विकेटकीपर), करन सोनावले, अशीष ओडे़दरा, आमिर कलीम, मोहम्मद नदीम, शकील अहमद, सुफ़यान महमूद, मोहम्मद इमरान, आर्यन बिष्ट, समाय श्रीवास्तव

PAK vs OMN एशिया कप के लिए स्क्वाड:

पाकिस्तान: सलमान आगा (कप्तान), अबरार अहमद, फहीम अशरफ, फखर जमान, हारिस रऊफ, हसन अली, हसन नवाज, हुसैन तलत, खुशदिल शाह, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), मोहम्मद नवाज, साहिबजादा फरहान, सईम अयूब, सलमान मिर्जा, शाहीन अफरीदी, सुफियान मुकीम, मोहम्मद वसीम जूनियर

ओमान: जतिंदर सिंह, विनायक शुक्ला, मोहम्मद नदीम, हम्माद मिर्जा, आशीष ओडेदरा, आमिर कलीम, सुफयान महमूद, शकील अहमद, आर्यन बिष्ट, समय श्रीवास्तव, करण सोनावले, हसनैन शाह, मोहम्मद इमरान, मोहम्मद नदीम

Tagged:

asia cup Asia Cup 2025 PAK vs OMN PAK vs OMN Match 4 Prediction

पाकिस्तान की टीम फेवरेट मानी जा रही है, लेकिन ओमान के पलटवार की भी उम्मीद बनी हुई है।