Pak vs Oman: पाकिस्तान ने ओमान के खिलाफ दर्ज की ऐतिहासिक जीत, 93 रन से मैच पर किया कब्जा
Published - 12 Sep 2025, 11:29 PM | Updated - 12 Sep 2025, 11:39 PM

Table of Contents
Pak vs Oman: पाकिस्तान बनाम ओमान के बीच एशिया कप 2025 का चौथा मुकाबला खेला गया। शुक्रवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए इस मैच में सलमान एंड कंपनी ने ओमान के खिलाफ 93 रन से जीत हासिल करके एशिया कप में जीत का खाता खोल दिया है।
इससे पहले पाकिस्तान (Pak vs Oman) के कप्तान सलमान अली आगा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था, लेकिन शुरुआती झटके झेलने के बाद विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद हारिस ने 66 रन की शानदार पारी खेली और पाकिस्तान (Pak vs Oman) को निर्धारित 20 ओवर में 160/7 के सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। 161 के टारगेट का पीछा करते हुए ओमान 16.4 रन ही बना सकी, और 67 रन से यह मुकाबला गंवा बैठी। बता दें कि, पाकिस्तान के खिलाफ ओमान की यह पहली जीत है।
ओमान की बल्लेबाजी ने किया निराश
पाकिस्तान को 160 के स्कोर पर रोकने के बाद ओमान की बल्लेबाजी से इस मैच में शानदार प्रदर्शन की उम्मीद थी, लेकिन टीम को बल्लेबाजों का अधिक साथ मिला नहीं। कप्तान जतिंदर महज 1 रन बनाकर पार्ट टाइम स्पिनर सैम अयूब की गेंद का शिकार बन गए।
जबकि आमिर करीम ने 11 गेंदों पर सिर्फ 13 रन बनाए। इसके अलावा हमद मिर्जा ने 23 गेंदों का सामना करते हुए 27 रन की पारी खेली, लेकिन यह उनकी टीम को जीत के करीब तक नहीं पहुंचा सकी।
वहीं, पाकिस्तान की ओर से सैम अयूब (2 विकेट), सुफियान मुकीम (2 विकेट), फहीम अशरफ (2 विकेट), शाहीन शाह अफदीरी (1 विकेट), अबरार अहमद (1) और मोहम्मद नवाज (1 विकेट) ने शानदार गेंदबाजी की।
Pak vs Oman: मोहम्मद हारिस ने खेली धांसू पारी
ओमान के खिलाफ पहले बैटिंग करने उतरी पाकिस्तान (Pak vs Oman) को सलामी बल्लेबाज सैम अयूब से बड़ी पारी की उम्मीद थी, लेकिन वह पहले ही ओवर की दूसरी गेंद पर पगबाधा (LBW) होकर पवेलियन लौट गए।
इसके बाद प्रारंभिक बल्लेबाज साहिबजादा फरहान ने मोहम्मद हारिस के साथ दूसरे विकेट के लिए 64 गेंदों पर 85 रन जोड़े, लेकिन हारिस (66) का विकेट गिरने के बाद, पाकिस्तान (Pak vs Oman) के विकेट लगातार गिरते रहे।
89 पर हारिस का विकेट गंवाने के बाद पाकिस्तान की आधी पारी 120 के स्कोर पर पवेलियन लौट गई थी, लेकिन अंत में अनुभवी बल्लेबाज फखर जमान (23) और मोहम्मद नवाज (19) की छोटी, मगर उपयोगी पारियों की बदौलत 20 ओवर में 160 के स्कोर तक पहुंचने में सफल रही। वहीं, ओमान के खिलाफ लचर बल्लेबाजी ने भारत के खिलाफ अहम मुकाबले से पहले पाकिस्तान (Pak vs Oman) खेमे की चिंता को बढ़ा दिया है।
ओमानी गेंदबाजों ने दिखाया शानदार जज्बा
एशिया कप 2025 के चौथे मुकाबले में पाकिस्तानी बल्लेबाजी को काफी ताकतवर माना जा रहा था, लेकिन ओमान (Pak vs Oman) के गेंदबाजों ने लड़ने का शानदार जज्बा दिखाया, जिसमें उन्हें क्षेत्ररक्षकों ने भी उनका बखूबी साथ दिया। ओमान के लिए पहला इंटरनेशनल मैच खेल रहे शाह फैजल ने पाकिस्तान को 4 ओवर में 3 बड़े झटके दिए।
उन्होंने सबसे पहले सैम अयूब को चलता किया, और इसके बाद हसन नवाज और मोहम्मद नवाज के कीमती विकेट भी हासिल किए। जबकि 43 साल के आमिर कलीम ने चार ओवर में महज 31 रन देकर 3 बड़े शिकार किए।
कलीम ने बड़े मुकाबले में अपने अनुभव का पूरा इस्तेमाल किया, जिसकी बदौलत विशालकाय स्कोर की ओर तेजी से बढ़ रही पाकिस्तान को 20 ओवर में सिर्फ 160 के स्कोर पर रोक दिया। वहीं, एक विकेट 43 साल के मोहम्मद नदीम के खाते में गया, जिन्होंने 3 ओवर में सिर्फ 23 रन खर्च किए।
Tagged:
Pakistan Cricket Team Oman Cricket Team Asia Cup 2025 Pak vs Omanऑथर के बारे में

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर