ओमान के खिलाफ जीत के बाद भी टॉप में जगह नहीं बना पाई पाकिस्तान, नंबर-1 पर काबिज भारत, जानिए एशिया कप पॉइंट्स टेबल का हाल

Published - 12 Sep 2025, 11:39 PM | Updated - 12 Sep 2025, 11:40 PM

PAK vs OMAN

Pak vs Oman: एशिया कप 2025 के चौथे मुकाबले में पाकिस्तान ने ओमान को 93 रन से हराकर जीत का खाता खोल लिया है। 12 सितंबर, शुक्रवार को खेले गए ओमान बनाम पाकिस्तान मुकाबले में पाकिस्तानी कप्तान सलमान अली आगा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था, लेकिन वह 20 ओवर में सिर्फ 160 के स्कोर तक ही पहुंचे में सफल रही। इसके बाद 161 रनों का पीछा करने उतरी ओमान की पारी 67 रन पर ढेर हो गई।

लेकिन इस जीत के बावजूद पाकिस्तान की टीम ग्रुप ए की अंक तालिका में पहले स्थान पर नहीं पहुंच सकी, क्योंकि पहले नंबर पर अभी भी भारत की टीम काबिज है। चलिए आपको बताते हैं कि इस मैच की समाप्ति के बाज एशिया कप 2025 की अंक तालिका का क्या हाल है।

Pak vs Oman: दूसरे नंबर पर पहुंचा पाकिस्तान

12 सितंबर, शुक्रवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में पाकिस्तान ने ओमान (Pak vs Oman) को 93 रन से हराकर धमाकेदार जीत हासिल कर ली है। इसके बाद वह ग्रुप ए की अंक तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गई है। इस जीत के बाद पाकिस्तान का नेट रन रेट भी 4.65 रन हो गया है।

ग्रुप ए में भारत आगे

एशिया कप 2025 (Pak vs Oman) के ग्रुप में में भारतीय टीम का दबदबा कायम है, जिन्होंने संयुक्त अरब अमीरात के खिलाफ 10 सितंबर को धमाकेदार जीत हासिल की थी। टीम इंडिया ने उस मैच में पहले यूएई की टीम को सिर्फ 57 रन पर ढेर कर दिया था, और इसके बाद 58 रन के टारगेट को अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल की तूफानी पारी की बदौलत सिर्फ 4.3 ओवर में एक विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया था।

इस विशालकाय जीत के बाद टीम इंडिया का नेट रन रेट 10.483 का है, जो कि एशिया कप 2025 में अन्य 7 टीमों से कई अधिक है। यही कारण है कि भारत ग्रुप ए की तालिका में पहले स्थान पर मौजूद है, और पाकिस्तान जीत (Pak vs Oman) के बाद भी दूसरे स्थान पर बनी हुई है।

Asia Cup 2025 ग्रुप ए तालिका

टीम मैच जीत हार टाई अंक नेट रन रेट (NRR)
भारत 1 1 0 0 2 +10.483
पाकिस्तान 1 1 0 0 2 +4.650
ओमान 1 0 1 0 0 -4.65
संयुक्त अरब अमीरात 1 0 1 0 0 -10.483

ग्रुप बी की अंक तालिका

ग्रुप ए के अलावा ग्रुप की बात करें तो इस तालिका में अफगानिस्तान 1 मैच जीतकर पहले स्थान पर बनी हुई है। अफगानिस्तान ने यह जीत 9 सितंबर को हांगकांग के खिलाफ दर्ज की थी। जबकि उनका नेट रन रेट 4.700 का है। वहीं, ग्रुप बी की तालिका में दूसरे स्थान पर बांग्लादेश की टीम है, जिनसे 11 सितंबर को रोमांचक मुकाबले में हांगकांग को 7 विकेट से हराया था।

इस मैच के बाद वह 2 अंक और 1.001 के नेट रन रेट की वजह से दूसरे नंबर पर है। वहीं, श्रीलंका इस तालिका में तीसरे स्थान पर बनी हुई है, क्योंकि उसने अभी तक एक भी मैच नहीं खेला है। जबकि हांगकांग की टीम दो मुकाबला गंवाकर चौथे स्थान पर पहुंच गई है।

Asia Cup 2025 ग्रुप बी अंक तालिका

टीम मैच जीत हार टाई अंक नेट रन रेट (NRR)
अफगानिस्तान 1 1 0 0 2 +4.700
बांग्लादेश 1 1 0 0 2 +1.001
श्रीलंका 0 0 0 0 0 0
हांगकांग 2 0 2 0 0 -2.889

"ये मारेगा जसप्रीत को 6 छक्के..." ओमान के नए नवेले गेंदबाज के हाथों गोल्डन डक आउट हुए सैम अयूब, तो फैंस ने जमकर उड़ाई खिल्ली

हांगकांग हुई सुपर चार से बाहर

एशिया कप 2025 में बैक टू बैक दो मुकाबले गंवाने के बाद हांगकांग की टीम सुपर चार राउंड से लगभग बाहर हो चुकी है। हांगकांग का अगला मुकाबला 15 सितंबर को श्रीलंका के खिलाफ खेला जाएगा।

यह मैच हांगकांग के लिए सिर्फ औपचारिकता मात्र माना जा रहा है, क्योंकि उन्हें सुपर चार में स्थान बनाने के लिए न सिर्फ अन्य टीमों के परिणामों पर निर्भर रहना होगा, बल्कि श्रीलंका के खिलाफ उन्हें विशाल काय जीत भी हासिल करनी होगी, जो फिलहाल असंभव लग रहा है।

"इनसे कुछ नहीं होगा..." ओमान के सामने पाकिस्तान के लिए 160 रन बनाना भी हुआ मुश्किल, तो फैंस ने जमकर लिए मजे

Tagged:

Asia Cup 2025 Pak vs Oman Point Table Asia Cup 2025 Point table
Aman Sharma

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर

ओमान को हराने के बाद भी पाकिस्तान ग्रुप ए की अंक तालिका में दूसरे स्थान पर है, क्योंकि भारत का नेट रन रेट (10.483) पाकिस्तान के नेट रन रेट (4.65) से कहीं ज़्यादा है।

एशिया कप 2025 के चौथे मैच में पाकिस्तान ने ओमान को 93 रनों से हराया।

ग्रुप बी की अंक तालिका में अफगानिस्तान एक जीत के साथ पहले स्थान पर है, जबकि बांग्लादेश एक जीत के साथ दूसरे स्थान पर है। श्रीलंका और हांगकांग क्रमशः तीसरे और चौथे स्थान पर हैं।