टी20 वर्ल्ड कप 2022 का पहला सेमीफाइनल मुकाबला पाकिस्तान और न्यूजीलैंड (PAK vs NZ) के बीच बुधवार यानी 9 नवंबर को खेला जाना है। यह मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाना है। सिडनी में खेले जाने वाला यह मुकाबला काफी ही दिलचस्प होने वाला है क्योंकि इस मैच के खत्म हो जाने के बाद फाइनल में जाने वाली पहली टीम का नाम पता चल जाएगा। वहीं इस मुकाबले के शुरू होने से पहले टॉस का सिक्का उछाला गया जो कि न्यूजीलैंड के पलड़े में जाकर गिरा। टॉस जीतकर केन विलियमसन ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।
PAK vs NZ: न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाजी
सिडनी के ऐतिहासिक ग्राउंड पर टी20 वर्ल्ड कप 2022 का पहला सेमीफाइनल मुकाबला खेला जाना है। 9 नवंबर को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर पाकिस्तान को न्यूजीलैंड के खिलाफ यह मुकाबला खेलना है। इस मैच में जिस टीम के हाथों हार लगी उसे अपने देश वापस लौटना पड़ेगा। दूसरी ओर जो टीम इस मैच में जीत हासिल करेगी वो फाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम होगी।
वहीं इस मुकाबले के शुरू होने से पहले दोनों टीमों के कप्तान को टॉस के लिए मैदान पर बुलाया गया। दोनों की मौजूदगी की मौजूदगी में टॉस के लिए सिक्का उछाला गया जो न्यूजीलैंड के पक्ष में गिरा। टॉस जीतकर कप्तान केन विलियमसन ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। वहीं बाबर आजम को गेंदबाजी का न्योता दिया है।
PAK vs NZ मैच में यह है दोनों टीमों की प्लेइंग-XI
पाकिस्तान की प्लेइंग-XI: मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर/बल्लेबाज), बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद हारिस, शान मसूद, इफ्तिखान अहमद, शादाब खान, मोहम्मद नवाज़, मोहम्म वसीम जूनिर, नसीम शाह, हारिस रउफ, शाहीन अफरीदी।
न्यूजीलैंड की प्लेइंग-XI: फिन एलेन, डेवोन कॉनवे, केन विलियम्सन (कप्तान), ग्लेन फिलिप्स, डेरिल मिशेल, जेम्स नीशम, मिशेल सेंटनर, टिम साउदी, ईश सोढ़ी, लॉकी फर्ग्यूसन, ट्रेंट बोल्ट।