Cricket Records: एक ऐसा समय था जब वनडे क्रिकेट में 300 रन बनाना किसी भी टीम के लिए एक बड़ी बात होती थी. अभी भी 50 ओवर में इतने रन बनाना कोई आसान बात नहीं है. लेकिन आज के दौर में अक्सर टीमों को इस स्कोर को पार करते हुए देखा जाता है. लेकिन 50 ओवर में 400 रनों तक पहुंचना अभी भी काफी मुश्किल होता है.
अब अगर कोई टीम किसी वनडे मुकाबलें को 400 रनों के अंतर से जीत ले, ये विश्वास करने लायक नहीं है. लेकिन मै आपको बता दू कि, दरअसल एक बार अंतरार्ष्ट्रीय क्रिकेट में ऐसा हो चूका है. ये घटना साल आज से 24 साल पहले साल 1997 की है जब न्यूजीलैंड की महिला टीम ने पाकिस्तान महिला टीम को (Pak vs NZ) को 408 रन के बड़े अंतर से हराया था.
न्यूजीलैंड ने खड़ा किया था 455 रनों का विशाल स्कोर
महिला और पुरुष क्रिकेट दोनों को मिला कर देखा जाए तो अन्तराष्ट्रीय क्रिकेट में ऐसा कारनामा केवल एक बार ही हुआ हैं, जब किसी टीम ने वनडे मुकाबलें में 400 रनों के एक भारी अन्तर से मुकाबलें को अपने नाम किया हो. आज से 24 साल पहले साल 1997 में न्यूजीलैंड और पाकिस्तान की महिला (Pak vs NZ) टीमों के बीच हुए एक वनडे मुकाबलें में न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को 408 रनों के एक बड़े अंतर से हराया था.
29 जनवरी 1997 को क्राइस्टचर्च में खेले गए (Pak vs NZ) मुकाबले में न्यूजीलैंड ने पहले खेलते हुए 5 विकेट पर 455 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया था. कप्तान मिया लेविस (Miya levis) ने 72 गेंद पर 105 रन बनाए थे. इसके अलावा 3 खिलाड़ियों ने अर्धशतक लगाए थे. इतना ही नहीं पाकिस्तान के गेंदबाजों ने 40 अतिरिक्त रन भी दिए थे. कप्तान लेविस के अलावा न्यूजीलैंड के 3 और खिलाड़ियों ने इस मैच में अर्धशतक जमाया था. ओपनर डिबी हॉकले (Diby Hockley) ने 68 गेंद पर 88 रन, ट्रुडी एंडरसन (Tuddy Anderson) ने 65 गेंद पर 85 रन और क्लेरा निकल्सन (Klera Nicalson) ने 53 गेंद पर नाबाद 73 रन बनाए थे.
पकिस्तान के 9 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छु पायी
Pak vs NZ: 456 रनों के विशाल सा लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की पुरी टीम केवल 47 रनों पर ही ढेर हो गयी थी. टीम की 9 खिलाड़ी दहाई के आंकड़े को नहीं छू सकी थीं. टीम की ओर से सबसे बड़ा स्काेर 11 रन का रहा था. न्यूजीलैंड टीम ने सिर्फ 4 गेंदबाजों का इस्तेमाल किया था. क्लेरा निकल्सन (Klera Nicalson) ने 18 रन देकर 4 विकेट झटके थे. जस्टिन फ्रायर को तीन जबकि जूली हैरिस ने 2 विकेट अपने नाम किए थे. इस तरह से कीवी टीम ने मैच को 408 रन से जीत लिया था.
पुरुष क्रिकेट में 300 रनों के अंतर से भी नहीं जीत पाई है कोई टीम
महिला वनडे इंटरनेशनल की बात करें तो अब तक 3 बार 350 से अधिक रन से टीमें मैच जीतने में सफल हुई हैं. टॉप-2 सबसे बड़ी हार का रिकॉर्ड पाकिस्तान के नाम ही नाम है. न्यूजीलैंड के खिलाफ फरवरी 1997 में ही ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 374 रन से बड़ी शिकस्त दी थी. इसके अलावा 1997 में ऑस्ट्रेलिया ने डेनमार्क को 363 रन से मात दी थी. पुरुष वनडे इंटरनेशनल मैच की बात करें तो कोई टीम 300 रन के अंतर से मैच नहीं जीत सकी है. न्यूजीलैंड ने 2008 में आयरलैंड को 290 रन के सबसे बड़े अंतर से हराया था.