PAK vs NZ: केन विलियमसन की एक चूंक ने तोड़ दिया वर्ल्ड कप का सपना, इन 3 बड़ी गलतियों के चलते न्यूज़ीलैंड को मिली हार
Published - 09 Nov 2022, 02:52 PM

Table of Contents
PAK vs NZ: टी20 वर्ल्ड कप 2022 में आज यानि 9 नवंबर को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर टूर्नामेंट का पहला सेमीफाइनल मुकाबला खेला गया. फाइनल में अपनी जगह बनाने के लिए पाकिस्तान और न्यूजीलैंड की टीम के एक दूसरे को कड़ी टक्कर दी लेकिन अंत में बाज़ी पाक टीम के हाथों लगी. पाकिस्तान ने 7 विकेट से इंग्लैंड को हराकर फाइनल मुकाबले में जगह बना ली है. न्यूजीलैंड के लिए इस हार के साथ ही वर्ल्ड कप जीतने का सपना टूट गया है. ऐसे में आज हम बात करने वाले है न्यूजीलैंड की हार और उसके तीन बड़े कारणों पर:
1. केन विलियमसन की धीमी बल्लेबाज़ी
पाक टीम (PAK vs NZ) के खिलाफ आज सेमीफाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड की बल्लेबाज़ी ने आज काफी निराश किया है. टीम का टॉप आर्डर ऐसा लग ही नहीं रहा है था की सेमीफाइनल जैसा बड़ा मुकाबला खेल रही है. फिन एलन ने अपना विकेट सस्ते में गवां दिया.
उनके बाद कॉन्वे और कप्तान विलियमसन ने पारी को संभाला लेकिन वो भूल गये की मैच 20 ओवर का था. दोनों ही बल्लेबाजों ने 32 गेंदों में 34 रन की साझेदारी की. अंत के ओवरों में डेरेल मिचेल ने ताबड़तोड़ अर्धशतक जमाकर टीम के स्कोर को 152 के स्कोर तक पहुँचाया वरना टीम की हालत और भी ख़राब हो सकती थी.
2. बेहद निराशाजनक गेंदबाज़ी, फील्डिंग में गंवाए मौके
पाक टीम को 152 रन का एक औसत लक्ष्य का पीछा करना था उम्मीद थी की न्यूजीलैंड के गेंदबाज़ टीम पाकिस्तान (PAK vs NZ) के बल्लेबाजों को कड़ी टक्कर देंगे लेकिन टीम का कोई भी तेज़ गेंदबाज़ आज जरा भी असरदार साबित नहीं हुआ है. जहां पर टिम साउदी और लोकी लॉकी फर्ग्यूसन एक भी विकेट नहीं चटका पाए.
ट्रेंट बौल्ट ने भले ही दो विकेट अपने नाम लिए लेकिन अपने कोटे के 4 ओवर में 33 रन लूटा कर टीम की हार को सुनिश्चित कर दिया था. अगर तेज़ गेंदबाज़ शुरूआती ओवरों में जल्द विकेट चटका लेते वो शायद पाक टीम के लिए यह टारगेट इतना आसान नहीं रह जाता.
3. स्पिनरों का देर से इस्तेमाल
न्यूज़ीलैंड (PAK vs NZ) के खिलाफ पाकिस्तान की टीम ने शानदार शुरुआत की. सलामी बल्लेबाजों बाबर आज़म और रिजवान ने शतकीय साझेदारी निभाई. इसका सबसे बड़ा कारण था कीवी टीम के तेज़ गेंदबाजों का खराब प्रदर्शन. दोनो ही छोरो से तेज़ गेंदबाजों की पिटाई हो रही थी ऐसे में अगर कप्तान विलियमसन 7 ओवर की जगह पहले ही स्पिनरों को गेंद थमा देते तो शायद मैच का रिजल्ट कुछ और होता. स्पिनर ईश् सोढ़ी और सेंटनर ने किफायती गेंदबाजी कर मैच में वापसी की काफी कोशिश की लेकिन तेज़ गेंदबाज़ी ने आज निराश करते हुए मैच में पाक टीम का पलड़ा भारी कर दिया.
Tagged:
PAK vs NZ tim southee Kane Willamson babar azam