Mohammad Rizwan: पाकिस्तान के पिंडी क्रिकेट स्टेडियम, रावलपिंडी में पाकिस्तान और न्यूजीलैंड (PAK vs NZ) के बीच टी 20 सीरीज का 5 वां और आखिरी मुकाबला खेला गया जिसमें पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) ने नाबाद 98 रनों की बेहतरीन पारी खेली और पाकिस्तान को न्यूजीलैंड के खिलाफ 193 के मजबूत स्कोर तक पहुँचाने में बड़ी भूमिका निभाई. 62 गेंंदों में 7 चौके और 4 छक्के लगाकर 98 रन बनाने वाले रिजवान की पारी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
रचिन रविंद्र पर कहर बन टूटे रिजवान
न्यूजीलैंड के कप्तान टॉम लैथम ने पाकिस्तानी सलामी बल्लेबाजों मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) और बाबर आजम को स्पिन की जाल में फंसाने के लिए दूसरे ही ओवर में गेंद रचिन रविंद्र (Rachin Ravindra) को थमा दी. मोहम्मद रिजवान जैसे रचिन के लिए तैयार बैठे थे. रिजवान ने रविंद्र के ओवर की दूसरी और तीसरी गेंद पर दो जोरदार छक्के लगाए जिसके बाद गेंदबाज रविंद्र का चेहरा तो उतरा नजर आया ही कप्तान लैथम को भी अपने फैसले पर अफसोस करना हुआ होगा.
.@iMRizwanPak takes charge upfront 💪
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) April 24, 2023
Scintillating hitting from the opener 💥#PAKvNZ | #CricketMubarak pic.twitter.com/HQYFwzdXoK
क्या रहा मैच का हाल?
बात मैच की करें तो न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी थी. पाकिस्तान ने मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) के नाबाद 98 के अलावा इफ्तिखार अहमद के 36 और इमाद वसीम के 31 रनों के मदद से 5 विकेट पर 193 रन बनाए. न्यूजीलैंड ने मार्क चैपमैन (Mark Chapman) के 57 गेंदों पर 11 चौके और 4 छक्के की मदद से खेली नाबाद 104 रन की शतकीय पारी के दम पर 19.2 ओवर में 4 विकेट पर 194 रन बनाकर मैच 6 विकेट से जीत लिया. मार्क चैपमैन प्लेयर ऑफ द मैच रहे.
2-2 से बराबर रही सीरीज
5 मैचों की ये टी 20 सीरीज 2-2 से बराबर रही. पहला और दूसरा मुकाबला पाकिस्तान ने जीता था जबकि तीसरा मैच न्यूजीलैंड ने जीता था. चौथा मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया था. पांचवे मैच को 6 विकेट से जीतते हुए न्यूजीलैंड ने सीरीज को 2-2 से ड्रॉ करा दिया. सीरीज में एक समय 2-0 से पिछड़ रही न्यूजीलैंड की युवा टीम के लिए ये ड्रॉ भी जीत से कम नहीं है.