"शर्म बेच खाई है क्या मियां", पाकिस्तानी अंपायर की बेईमानी देख फैंस का फूटा गुस्सा, ICC से की बैन करने की मांग

author-image
Rahil Sayed
New Update
PAK vs NZ - Umpire Troll

PAK vs NZ: पाकिस्तान और न्यूज़ीलैंड (PAK vs NZ) के बीच 2 मैचों की रोमांचक टेस्ट सीरीज़ का दूसरा और निर्णायक मुकाबला 2 जनवरी से कराची नेशनल स्टेडियम में खेला गया. जिसका आखिरी दिन यानी आज 6 जनवरी को खेला गया. ग़ौरतलब है कि श्रृंखला के दूसरे मैच का भी कोई परिणाम नहीं निकला. जिसके चलते यह सीरीज़ ड्रॉ हो गई.

हालांकि पहले मैच की तरह इस मैच में भी अंत में खराब रौशनी की वजह से मैच को पहले ही समाप्त कर दिया. न्यूज़ीलैंड को बस जीतने के लिए 1 विकेट की दरकार थी. जबकि पाकिस्तान को जीत के लिए 15 रन चाहिए थे. ऐसे में मैच जल्दी खत्म करने की वजह से अब फैंस सोशल मीडिया पर अम्पायर्स को ट्रोल कर रहे हैं.

PAK vs NZ: सोशल मीडिया पर ट्रोल हुई अंपायरिंग

PAK vs NZ

आपको बता दें कि न्यूज़ीलैंड क्रिकेट टीम के कप्तान टिम सउदी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया था. जिसके चलते उन्होंने पहली पारी में 449 रन बनाए थे. जिसके बाद पाकिस्तान ने भी अपनी पहली पारी में 408 रन बना डाले.

वहीं दूसरी पारी में बल्लेबाज़ी करने उतरी कीवी टीम ने 5 विकेट के नुकसान पर 277 रन बनाकर चौथे दिन पारी को घोषित कर दिया. ऐसे में अब पाकिस्तान के सामने 319 रनों का लक्ष्य था. मैच के आखिरी दिन विकेट गिरने के साथ-साथ पाकिस्तान ने रन भी बनाए. मैच अंत में इतने रोमांचक मोड़ पर आ गया कि न्यूज़ीलैंड को जीतने के लिए बस 1 विकेट चाहिए था जबकि पाकिस्तान को महज़ 15 रन.

ग़ौरतलब है कि इस मैच (PAK vs NZ) का भी नतीजा नहीं निकल पाया. पाकिस्तानी अंपायर अलीम दार ने ओवर पूरे होने से पहले ही खराब रौशनी की वजह से मैच समाप्त कर दिया. जिससे फैंस काफी ज़्यादा निराश हैं और सोशल मीडिया पर उनको ट्रोल करने के साथ-साथ उनकी आलोचना भी कर रहे हैं.

यहां देखें फैंस की प्रतिक्रिया:

https://twitter.com/BadshaaJunaid/status/1611346338524065792?s=20&t=8M31rndPfopRXcPOH-j46A

https://twitter.com/BadshaaJunaid/status/1611348484665511938?s=20&t=8M31rndPfopRXcPOH-j46A

यह भी पढ़े: PAK vs NZ: अंपायर की चीटिंग ने बचाई पाकिस्तान की लाज, न्यूजीलैंड के हाथों में थी जीत, लेकिन ड्रॉ हुआ मैच

Pakistan Cricket Team New Zealand cricket team PAK vs NZ PAK vs NZ 2023