PAK vs NZ: रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया चौथा टी 20 मैच बिना किसी परिणाम के समाप्त हो गया. बिना किसी नतीजे के समाप्त हुए इस मैच के बाद अब ये तय हो गया है कि न्यूजीलैंड ये सीरीज जीत नहीं सकती और पाकिस्तान ये सीरीज हार नहीं सकती. हां, पाकिस्तान के पास अभी भी इस सीरीज को जीतने का पूरा मौका है. आईए आपको बताते हैं कि मैच के दौरान क्या हुआ और ये मैच बिना नतीजा क्यों समाप्त हो गया.
चैपमेन ने खेली आक्रामक पारी
पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 18.5 ओवरो में 5 विकेट के नुकसान पर 164 रन बनाए थे. मार्क चैपमेन (Mark Chapman) 42 गेंदों में 10 चौके और 1 छ्क्के की सहायता से 71 रन बनाकर नाबाद रहे वहीं चैड बोज 38 ने गेंदों में 54 रनों की पारी खेली. पाकिस्तान के लिए इमाद वसीम ने सर्वाधिक 3 विकेट लिए.
बारिश ने डाली खलल
न्यूजीलैंड की पारी जब 18.5 ओवर तक पहुँची उसी समय मैच में बारिश ने दखल दे दी. लंबे इंतजार के बाद भी जब बारिश समाप्त नहीं हुई तो अंपायरों मैच रद्द करने का फैसला किया. बारिश की वजह से ही रोमांच की ओर बढ़ रहा ये मैच बिना किसी परिणाम के समाप्त हो गया. मैच अगर खेला गया होता तो न्यूजीलैंड का स्कोर 175 के उपर होता जिसे हासिल करना पाकिस्तान के लिए आसान नहीं होता. न्यूजीलैंड अपनी गेंदबाजी और फिल्डिंग के बलबूते पाकिस्तान को हरा भी सकता था.
सीरीज में 2-1 से आगे पाकिस्तान
पाकिस्तान (PAK vs NZ) 5 मैचों की टी 20 सीरीज में 2-1 से आगे है. पहला और दूसरा मैच पाकिस्तान ने जीता था जबकि तीसरे मैच में उसे हार का सामना करना पड़ा था. चौथा मैच बेनतीजा रहा. सीरीज का पांचवां मैच रावलपिंडी में 24 अप्रैल को खेला जाएगा. चौथा मैच रद्द हो जाने की वजह से अब न्यूजीलैंड के पास इस सीरीज को जीतने का मौका नहीं है. हां, अगला मैच जीत वो सीरीज में बराबरी कर सकता है जो न्यूजीलैंड की युवा टीम के लिए जीत से कम नहीं होगी. वहीं पाकिस्तान अगला मैच जीत सीरीज को 3-1 से अपने नाम कर सकता है.