PAK vs NZ: पाकिस्तान और न्यूज़ीलैंड के बीच 2 मैचों की रोमांचक टेस्ट सीरीज़ का दूसरा और निर्णायक मुकाबला 2 जनवरी से कराची नेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है. जिसमें न्यूज़ीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया था. जोकि काफी असरदार भी साबित हुआ. न्यूज़ीलैंड ने पहली पारी में 449 रन बनाए. जिसके जवाब में दूसरे दिन के अंत तक पाकिस्तान ने 3 विकेट के नुकसान पर 154 रन बनाए थे. हालांकि तीसरे दिन भी पाकिस्तान टीम पिच पर डटी रही और न्यूज़ीलैंड के गेंदबाज़ों को थकाती रही. तो आइये ऐसे में जानते हैं कि मैच (PAK vs NZ) का तीसरा दिन कैसा रहा.
PAK vs NZ: इमाम उल हक और सरफ़राज़ अहमद ने जड़ा अर्धशतक
आपको बता दें कि पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज़ इमाम उल हक और विकेटकीपर बल्लेबाज़ सरफ़राज़ अहमद ने मैच के तीसरे दिन शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए अर्धशतक ठोका है. इमाम ने 165 गेंदों का सामना कर 50.30 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाज़ी करते हुए 83 रन बनाए. जिसमें उनके बल्ले से 10 चौके और 1 छक्का देखने को मिला.
वहीं सरफ़राज़ अहमद ने भी 109 गेंदों का सामना कर 78 रन बनाए. जिसमें उन्होंने 10 चौके जड़े. इसके अलावा अघा सलमान ने भी अच्छी बल्लेबाज़ी की. उन्होंने 78 गेंदों का सामना कर 41 रन बनाए.
PAK vs NZ: सऊद शकील ने जड़ा ज़बरदस्त शतक
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के ज़बरदस्त मध्य क्रम के बल्लेबाज़ सऊद शकील ने दूसरे टेस्ट मैच में ज़बरदस्त शतक ठोका है. उन्होंने कीवी गेंदबाज़ों की जमकर धुनाई की है. इतना ही नहीं बल्कि शकील अभी तक नाबाद हैं. वह पिच पर डटे हुए हैं. तीसरे दिन के समाप्त होने तक सऊद ने 336 गेंदों का सामना कर 36.90 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाज़ी करते हुए 124 रन बनाए. जिसमें उनके बल्ले से इतने चौके और इतने छक्के देखने को मिले.
वहीं तीसरे दिन के समाप्त होने के बाद इस समय पाकिस्तान 9 विकेट के नुकसान पर 407 पर खेल रहा है. वहीं अबरार अहमद और सऊद शकील टीम के लिए पिच पर मौजूद हैं. बहरहाल, पाकिस्तान 42 रनों से अभी पीछे चल रही है.